Norway में Job कैसे पाए, Norway कैसे जाये, सैलरी, Visa, खर्चा, Driver,2024

| | 3 Minutes Read

नार्वे हमेशा अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण बहुत ज्यादा प्रसिद्ध रहा है. इस कारण यहां पर टूरिस्ट आते रहते हैं और नार्वे का घूमने का आनंद लेते रहते हैं.

आज हम जानेंगे कि आप Norway Me Job Kaise Paye और Norway Kaise Jaye. आप नार्वे में जॉब कैसे सर्च कर सकते हैं .नार्वे जाने के लिए आप वहां का वीजा कैसे ले सकते हैं.

नार्वे में आप ड्राइवर की जॉब कैसे कर सकते हैं. नार्वे में अकाउंटेंट की जॉब कैसे . नार्वे में आप होटल में जॉब कैसे करें.

Norway Me Job Kaise Paye

नॉर्वे में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले नॉर्वे की भाषा या फिर अंग्रेजी भाषा को सीखना होगा. ताकि आप वहां पर काम कर सकें. इसके बाद आपको नॉर्वे में जॉब पाने के लिए Work Visa के लिए अप्लाई करना होगा. जो की आपको आपके पासपोर्ट के आधार पर मिलेगा. अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो आपको पहले पासपोर्ट बनवाना होगा. इसके बाद ही आप नॉर्वे जा पाएंगे और वहां जा आकर नौकरी कर पाएंगे.

नॉर्वे में नौकरी पाने के लिए आप नॉर्वे जॉब प्लेटफार्म, गूगल जॉब्स, लिंक्डइन आदि का उपयोग कर सकते है. जिसके ऊपर आप नौकरी सर्च कर सकते है. साथ ही जॉब पर अप्लाई कर के इंटरव्यू के लिए भी नॉर्वे जा सकते है.

Norway Kaise Jaye

नॉर्वे जाने के लिए आपको सबसे पहले एक E Visa, Visa लेना होगा. जिसमे आप Travel Visa, Business Visa, Study Visa, Work Visa आदि में से कोई भी एक वीसा ले सकते है. वीसा लेने के लिए आपके पास इंडिया का पासपोर्ट होना चाहिए. अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो आप वीसा नहीं ले सकते. इसके बाद आप Delhi से Oslo की Flight Book कर सकते है जाने के लिए.

Norway Me Job Kaise Dundhe

नार्वे में जॉब ढूंढने के लिए आप नार्वे की कंपनियों की ऑफिशल वेबसाइट को फॉलो कर सकते है. कंपनियां अधिकतर वैकेंसी को अपनी वेबसाइट पर डाल देती हैं. जहां से लोग अप्लाई भी कर सकते हैं. अगर आपको नार्वे में जॉब चाहिए तो आप नॉर्वे की कंपनियों की वेबसाइट को रोज फॉलो करें. जिससे आपको पता चलता रहेगा कि कब कौन सी कंपनी में जॉब की पोस्ट निकली है.

इसके अलावा आप गूगल जॉब प्लेटफार्म का भी सहारा ले सकते हैं. आप गूगल जॉब प्लेटफार्म पर नार्वे की जॉब वैकेंसी को सर्च करेंगे तो आपके सामने नार्वे की जो वैकेंसी निकल कर आ जाएगी जिनमें आप अप्लाई कर के जॉब के लिए इंटरव्यू दे सकते हैं.

इसके अलावा आप लिंक्डइन का भी सहारा ले सकते हैं. लिंक्डइन पर सभी कंपनियों के पेज बने होते हैं. जहां पर वह अपनी कंपनी में निकली हुई वैकेंसी को डालते हैं. जहां से आप अप्लाई कर कर सकते हैं.

Norway Me Job Ka Visa Kaise Le

अगर आपको नार्वे में जॉब करना है तो फिर आपको नार्वे में रहने के लिए वीजा की जरूरत होगी. बिना वीजा के आप नार्वे में नहीं रह सकते हैं. वीजा लेने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप नार्वे की एंबेसी से संपर्क कर सकते हैं. वह आपको बहुत आसानी से नार्वे में वर्किंग वीजा बनाकर दे देगी.

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप नार्वे की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं. जहां से आप नार्वे के लिए वर्किंग वीजा बनवा सकते हैं. आप नीचे क्लिक करके भी साइट पर जा सकते हैं. जहां से आप अपने लिए नार्वे का वीजा बनवा सकते हैं.

Norway Me Accountant Ki Job Kaise Kare

अगर आप अकाउंटेंट में जॉब करते है या फिर आप नॉर्वे में जाकर अकाउंटेंट की जॉब करना चाहते है. तो आपको सबसे पहले अकाउंटेंट का अच्छा एक्सपीरियंस हासिल करना होगा. आप इसके लिए अकाउंटेंट का कोर्स की भी कर सकते है.

अकाउंटेंट की जॉब करने के लिए आपको ज्यादा परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. आप जॉब सर्च करने के लिए किसी कंसल्टेंसी का सहारा ले सकते हैं. जो आपको बहुत ही आसानी से अकाउंटेंट की जॉब दिलवा सकती है.

कंसल्टेंसी आपसे जॉब के बदले कुछ रूपए लेती है. जिन्हें आप उनको दे देंगे तो वो बहुत ही आसानी से आपको जॉब दिलवा सकती है.

आप इसके लिए गूगल जॉब प्लेटफार्म का भी सहारा ले सकते हैं. गूगल जो प्लेटफार्म से आप अकाउंटेंट की वैकेंसी को सर्च कर सकते हैं.

सर्च करने के बाद आप उन वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के बाद आप अकाउंटेंट की जॉब का टेलिफोन इंटरव्यू की देना होगा. जिसके बाद आप नॉर्वे जाकर जॉब कर सकते हैं.

Norway Me Driver Ki Job Kaise Kare

अगर आपको हर तरह के वाहन चलाना याद है या फिर आप किसी भी तरह के वाहन को अच्छे से चला सकते हैं तो आप नॉर्वे में जाकर ड्राइवर की नौकरी भी कर सकते हैं.

इस नौकरी में आपको बहुत ज्यादा सैलरी मिल सकती है क्योंकि यहां पर ड्राइवर की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है और यहां पर ड्राइवर की बहुत ज्यादा कमी भी रहती है.

ड्राइवर की नौकरी सर्च करने के लिए आप कंसल्टेंसी से संपर्क कर सकते हैं या फिर गूगल जॉब प्लेटफार्म का भी सहारा ले सकते हैं.

गूगल जॉब प्लेटफार्म पर आप बहुत ही आसानी से ड्राइवर की जॉब को सर्च कर सकते हैं. अगर आपको ड्राइवर की जॉब सर्च करने में परेशानी आ रही है. तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके ड्राइवर की जॉब को सर्च कर सकते हैं.

Norway Ke Hotel Me Job Kaise Paye

अगर आपने कभी होटल का कोई कोर्स किया है या फिर आप ने कभी होटल में काम किया है. जिससे आपको होटल में काम करने का एक्सपीरियंस मिल गया है.

तो आप नॉर्वे में जाकर होटल की जॉब बहुत ही आसानी से कर सकते है.नॉर्वे में होटल की जॉब सर्च करने के लिए आप किसी भी एक कंसल्टेंसी का सहारा ले सकते है. ये कंसल्टेंसी आपको बहुत ही आसानी से जॉब दिलवा सकती हैं.

आप इसके अलावा गूगल जॉब प्लेटफार्म का भी सहारा ले सकते हैं. गूगल जॉब प्लेटफार्म पर होटल की जॉब बहुत ही आसानी से सर्च कर सकते हैं.

अगर आपको अपने लिए गूगल पर होटल जॉब सर्च करने में परेशानी आ रही है तो आप निचे दिए गये बटन पर क्लिक करने जॉब को सर्च कर सकते है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Norway Me Job Kaise Paye और Norway Kaise Jaye अच्छी लगी.

तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपके मन में कोई प्रिश्न है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *