Private Advocate कैसे बने, Qualification, Course, Age, Salary,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Private Advocate कैसे बने और Private Advocate बनने के लिए तैयारी कैसे करे की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Private Advocate से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Private Advocate क्या होता है, Private Advocate के लिए Course, Qualification, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Private Advocate क्या होता है पढ़ने से.
Private Advocate Kya Hota Hai
Private Advocate एक तरह से वकील ही होता है, लेकिन ये सरकार के अधीन नही होते हैं. एक Private Advocate की सैलरी किसी केस या फिर मामलें की वकालत करके प्राप्त होती है. इसके साथ वह किसी केस के वादी से अपनी फीस लेते हैं.
Private Advocate के पास आने वाले मामलों या फिर केस की पैरवी करने के बदले में उससे पैसे लेते हैं. एक Private Advocate अपने पद से रिटायर होने के बाद क़ानूनी सलाह देकर भी पैसे कमा सकते हैं.
Private Advocate Kaise Bane
1. 12वीं पूर्ण करें: Private Advocate बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होता है. 12वीं आप आर्ट्स, कॉमर्स, या साइंस विषय से भी पूर्ण कर सकते हैं. 12वीं कम से कम 55% से 60% अंकों से पास होना आवश्यक है.
2. Law कोर्स से ग्रेजुएशन Complete करें: इसके बाद Law कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको Entrance एग्जाम Qualify करना होता है. एग्जाम Qualify करने के बाद आप Law कॉलेज में एडमिशन के बाद आप अपनी डिग्री Complete कर सकते हैं.
3. Law डिग्री के बाद Internship पूरी करें: इसके बाद आपको Private Advocate बनने के लिए Internship करना आवश्यक है. किसी वकील के Under काम करके भी आप Internship पूर्ण कर सकते हैं.
4. State Bar Council में Enroll करें: Internship करने के बाद आपको अपने State की किसी भी State Bar Council में Enroll होना अनिवार्य है. State Bar Council में Enroll करने के बाद आपको Aibe All India Bar Examination को Qualify करना होता है.
अगर आप Aibe Qualify कर लेते हैं तो आपको एक Practice Certificate मिल जाता हैं. इसके बाद आप एक Private Advocate बन जाते हैं. अगर आप ये सभी चरण पास कर लेते है तो आपको Private Advocate वकील के लिए चुन लिया जाता है.
Private Advocate Ke Liye Qualification
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
2. Law कोर्स के लिए 12वीं कम से कम 55% से 60% अंकों से पास होना चाहिए.
3. Law कोर्स से ग्रेजुएशन पूर्ण होना चाहिए.
Private Advocate Ka Syllabus
1. Semester 1: Labor Law, Family Law 1, Crime, Women and Law.
2. Semester 2: Family Laws 2, Law of Tort and Consumer Protection Act, Constitutional Law, Professional Ethics
3. Semester 3: Law of Evidence, Human Rights and International Law, Environmental Law, Arbitration, Conciliation and Alternative.
4. Semester 4: Jurisprudence, Practical Training-Legal Aid, Property Law Including the Transfer of Property Act, International Economics Law.
5. Semester 5: Civil Procedure Code Cpc, Interpretation of Statutes, Legal Writing, Land Laws Including Ceiling and Other Local Laws, Administrative Law.
6. Semester 6: Code of Criminal Procedure, Company Law, Practical Training-Moot Court, Practical Training-2 Drafting.
Private Advocate Ki Yogyata
1. Law कोर्स के लिए 12वीं कम से कम 55% से 60% अंकों से पास होना चाहिए.
2. 5 साल के बैचलर डिग्री कोर्स के लिए 12वीं कम से कम 55% अंकों से पास होना चाहिए.
3. LLB की तीन साल की पढ़ाई के लिए ग्रेजुएट की डिग्री होना जरुरी है.
4. Law कोर्स में एडमिशन के लिए Entrance एग्जाम पास करना जरुरी है.
- Government Lawyer कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary
- Assistant Loco Pilot, ALP कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary
Private Advocate Ka Course
- Bachelor of Law: BA LLB, BSC LLB, B.COM LLB, B.TECH LLB, BBA LLB.
- Bachelor of Law Course LLB
- Master of Law Course LLM
- Master of Business Law
- Doctor of Philosophy
- Integrated MBL: LLM/ MBA-LLM
- Diploma Law Course: DIPP, PGCCL, PGDCJ
- Certificate Law Course: CHR, CCP, CIHL, CAHT, CCLBL
- Government Advocate कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary
- High Court Judge कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary
Private Advocate Ki Salary
Private Advocate की सैलरी 3.7 लाख से 16.4 लाख रूपये सलाना तक होती है.
- फौजी कैसे बने, तैयारी कैसे करें, Qualification, Age, Salary
- IFS कैसे बने, IFS के कार्य, Qualification, Syllabus, Age Limit, Salary
Private Advocate Salary in India
India में Private Advocate की सैलरी 27,121 रूपये से 30,503 प्रतिमाह तक होती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Private Advocate Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है
Questions Answered: (0)