Space Scientist कैसे बने, स्पेस साइंटिस्ट के लिए Qualification, Salary,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Space Scientist Kaise Bane और Space Scientist Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Space Scientist से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Space Scientist का Exam, Space Scientist के लिए Qualification, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Space Scientist कैसे बने पढ़ने से.

Space Scientist Kon Hota Hai
अन्तरिक्ष का अध्ययन करने वाला व्यक्ति Space Scientist कहलाता है. Space Scientist, ग्रहों, उपग्रहों, तारों, उल्कापिंडो, धूमकेतुओं और ब्रह्माण्ड का अध्ययन करते है. इसके साथ ही ब्रह्माण्ड में होने वाले क्रियाकाप का अध्ययन एक Space Scientist ही करता है.
Space Scientist को हिंदी में अन्तरिक्ष वैज्ञानिक कहते है. अन्तरिक्ष विज्ञान एक व्यापक शब्द है, जिसमे ब्रह्मांड के अध्ययन से जुड़े अलग-अलग विषय क्षेत्रों का अध्ययन किया जाता है. Space Science की शाखाओं में Astronomy, Astrophysics, Cosmology science इत्यदि शामिल है.
Space Scientist Kaise Bane
Space Scientist बनने के लिए सबसे पहले आपको 10वीं अच्छे अंकों से पास करना होगा. इसके बाद आपको 11वीं में PCM Stream का चयन करना होगा. इसके बाद 12वीं अच्छे अंकों से पास करना होगा. इसके बाद आपको Space Science की आगे की पढ़ाई के लिए Entrance देना होगा.
इसके लिए आपको IIST(Indian Institute of Space Science and Technology) Entrance एग्जाम पास करना होता है. यह एग्जाम पास करने के बाद आपको Space Scientist के Colleges एडमिशन मिल जाता है. इसके बाद आपको Space साइंस के किसी एक कोर्स से Bachelors डिग्री Complete करना होगा.
इसके बाद आपको उसी Subject से आपकी Masters की डिग्री पूर्ण करनी होती है. Master डिग्री Complete होने के बाद आप Space Scientist बनने के योग्य हो जाते हैं.
इसके बाद आप Space Agency में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप चाहे तो किसी एक Branch पर Deep Research कर उसे अपने नाम से Patient करा सकते हैं. इसके आलावा आप भारत के ISRO Organisation में नौकरी कर सकते हैं.
जैसे जैसे आपका अनुभव इस Stream में वक़्त के साथ बढ़ता जाता है आप उतने ही अच्छे Space Scientist बनते हैं.
Space Scientist Ke Liye Course
Bachelor’s Degree कोर्स:
- Aeronautical Science
- Aeronautics
- Aerospace and Occupational Safety
- Aerospace Engineering
- Astronomy
- Astronomy and Astrophysics
- Engineering Physics
- Interdisciplinary Studies
- Space Physics
- Spaceflight Operations
- Unmanned Aircraft Systems
- Unmanned Systems Applications
- Space Science.
Master’s Degree कोर्स:
- Aeronautics
- Aerospace Engineering
- Space Science
- Aviation and Aerospace Sustainability
- Engineering Physics
- Space Operations
- Unmanned and Autonomous Systems Engineering
- Unmanned Systems
- Aviation
Ph.D. Degree कोर्स:
- Aerospace Engineering
- Engineering Physics
- Space Science
Space Scientist Ke Liye Qualification
- Candidate मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए.
- फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ Stream से 12वीं कम से कम 75% अंकों से पास होना चाहिए.
- महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से Space Science में Bachelor’s Degree कोर्स Complete होना चाहिए.
- या आप Space Science Stream से Be/betch डिग्री कर सकते हैं.
- अभ्यर्थी चाहे तो किसी वह Space Science कोर्स में PhD भी कर सकता है.
Space Scientist Ki Age Limit
Space Scientist बनने की अधिकतम उम्र सीमा 35वर्ष होती है.
Space Scientist Ki Salary Kitni Hoti Hai
Space Scientist की सैलरी 25,000 रूपये से 30,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. इसके अलावा 2 से 3 साल के कार्य अनुभव के बाद सैलरी 40,000 रूपये से 45,000 रूपये तक हो जाती है.
Scientist Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai
साइंटिस्ट बनने के लिए ये कदम उठाने होते हैं:-
- 10वीं और 12वीं में विज्ञान (Science) के विषय चुनें।
- BSc या B.Tech जैसी स्नातक डिग्री हासिल करें।
- MSc या M.Tech में विशेषज्ञता लें।
- PhD करें, जिसमें रिसर्च करें और अपने क्षेत्र में नई खोजें करें।
- रिसर्च इंस्टीट्यूट्स या वैज्ञानिक संगठनों में नौकरी के लिए आवेदन करें।
- निरंतर रिसर्च और प्रकाशन (Publications) पर ध्यान दें।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप एक साइंटिस्ट बन सकते हैं।
साइंटिस्ट का कोर्स कितने साल का होता है
साइंटिस्ट बनने के लिए:-
- BSc/B.Tech: 3-4 साल
- MSc/M.Tech: 2 साल
- PhD 3-5 साल
कुल मिलाकर, इसमें लगभग 8 से 11 साल का समय लगता है, जो आपकी रिसर्च और विशेषज्ञता पर निर्भर करता है।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Space Scientist Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)