Rapper Kaise Bane

| | 3 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएंगे की Rapper Kaise Bane और Rapper Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Rapper से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Rapper के लिए Course, Fees, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Rapper Kaise Bane

1. Rap Music के बारे में जाने: रैप Music के बारे में जानने के लिए आप रैपर्स के अलग-अलग गाने सुन सकते है. आप उनके लिखे Rap को समझें और सुने. इससे आपको गाने की तकनीक को समझने में आसानी होगी. Google की मदद से रैप के बारे में जानकारी ले सकते है.

2. Lyrics लिखने की Practice करें: रैप म्यूजिक में शब्दों की Importance ज्यादा होती है. इसलिए गाने के बोल के लिए Lyrics लिखने एवं कहानी बनाने की प्रैक्टिस करना चाहिए. जैसे कि reflection, चंद, चोटी इत्यादि.

3. अपनी आवाज को बेहतर करने का प्रयास करें: अच्छी Rapping के लिए अपनी आवाज में सुधार करना होगा. गाने गाते समय अपनी आवाज को लय में रखना सीखें. इस लिए आप सही ढंग से शब्दों को बोलने की Practice कर सकते हैं.

4. रैप के लिए ट्रेनिंग लें: आप Music Training Institutes या रैपिंग कोच से रैप की ट्रेनिंग ले सकते हैं. वे आपको रैपिंग की Technique, ब्रेथ कंट्रोल, आवाज आदि के बारे में सिखा सकते हैं.

5. छोटे स्तर पर Raping करें: आप Local Level पर अपने रैप को Perform करें. इसके लिए आप छोटे लेवल पर होने वाले Rap Battles, Music Organizations के Events, स्कूल और कॉलेज के कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते है. इससे लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में मदद मिलती है.

6. अपनी पहचान और स्टाइल को Develop करें: रैपर बनने के लिए अपनी पहचान और Personal Style को बदलना  होगा. आप अपने Rap में Lyrics, Singing Style, Utility, Color और भाषा में विशेषता जोड़ें.

7. Music Industry से संपर्क करें: रैपर बनने के लिए Music Industry से नेटवर्क बनाने की कोशिश करें. इसके लिए आप Singer, Producers, Music Organizations और Acting Agencies से संपर्क कर सकते है. साथ ही आप अपना म्यूजिक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्मों पर Share करें. इससे लोगों के बीच आपकी Popularity बढ़ेगी.

इन सभी Steps को Follow करके, आप रैपर बनने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.

Rapper Ke Liye Qualification

1. रैपर बनने के लिए संगीत और म्यूजिक की जानकारी होनी चाहिए.

2. गानों को लिखने की समझ और शब्दों की अच्छी पकड़ होना चाहिए.

3. गाने के साथ ध्वनि की समझ होना आवश्यक है.

4. अलंकार, स्वर, ताल, और संगीतमय नियमों की समझ होनी चाहिए.

5. रैप के साथ Musical Performance में एक्टिंग की स्किल्स होना जरूरी है.

Rapper Kya Hota Hai

Rapper एक सिंगर है जो रैप म्यूजिक बनाकर Singing करता है. यह म्यूजिक में जीवन, सामाजिक मुद्दों, अनुभव और कहानी को मिलाजुआ रैप तैयार करता है. Rap एक विशेष प्रकार का गाना है जिसमें कविताओं, गानों के बोल शामिल होते है.

यह अपने शब्दों को तालमेल के साथ जोड़कर Music Beat के साथ आपसी वाद-विवाद, चुनौती और कहानी को बनाता है. Rapper स्टेज, वीडियो, Record Collection, Live Gigs इत्यादि में अपनी performance देता है.

ये म्यूजिक आज के समय में Modern Music Venture का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. जिससे रैपर्स की Popularity तेजी से बढ़ती जा रही है.

Rapper Ka Matlab

Rapper वह व्यक्ति है जो Rap Singing करता है. इसमें वह शब्दों को तालमेल के साथ जोड़कर एवं म्यूजिक बीट के साथ आपसी वाद-विवाद, चुनौती और कहानी को बयां करता है.

Rap Song बहुत सारे शब्दों को आपस में जोड़कर बनाया जाता है, जिसका कोई ना कोई मतलब होता है. इसमें एक Rapper जीवन की कठिनाईयों, सामाजिक मुद्दों, खुद के अनुभवों को कहानियों के जरिएगाता है.

Rapper Ki Salary in India

इंडिया में Rapper की सैलरी per Show के हिसाब से 5 लाख से 15 लाख रूपये होती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Rapper Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *