GST कैसे बनवाए, GST Number कैसे ले, GST के लिए Documents,2024
क्या आप GST से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? क्या आप भी आपके Business के लिए GST license बनवाना चाहते हैं, पर आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं. अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं.
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की GST कैसे बनवाए और GST Number कैसे ले की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको GST से जुड़े और भी अन्य सवालों के जवाब देंगे जैसे की: GST के लिए कौन से Documents जरुरी हैं, GST के लिए Registration कैसे करे, GST पर लोन कैसे मिलेगा, GST कौन ले सकता है, GST कब लेना चाहिए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं Article GST कैसे बनवाए पढ़ने से.
GST Number Kaise Le
1. सबसे पहले भारतीय Government द्वारा जारी किए गए Official Website पर जाएँ.
2. यहाँ आपके सामने New Registration का Form खुल जाता है.
3. यहाँ पर आपको आपके Business से जुडी जानकारी डालनी होती है. जैसे की: आप किस तरह का Business करते हैं, State, District, Business Name, Business PAN Number, Email अथवा आपका Mobile नंबर.
4. इसके बाद Proceed पर Click कर दें.
5. अब आपको आपके Mobile Number अथवा आपके Mail Id का OTP Verify कराना होता है.
6. इसके बाद आपका Data Verify होने के लिए चला जाता है.
7. इसके अंतर्गत आपको एक TRN दिया जाता है.
8. जब तक आपको आपका GST Number ना मिल जाए आपको इसे संभाल कर रखना होता है.
9. यह नंबर आपके Document के Progress की जानकारी देने का काम करता है.
10. इसके बाद आपको आपके Business से जुड़े सभी Documents को यहाँ पर Upload करना होता है.
11. आप यह आगे की प्रकिर्या कभी भी कर सकते हैं बस ध्यान रखे आप आपका TRN सुरक्षित रखे.
12. एक बार आपके सभी Documents अपलोड हो जाते है, फिर आपके Number अथवा ईमेल पर नया Reference Number आता है.
13. इसके बाद आपका GST License एक हफ्ते में बना दिया जाता.
इसके अलावा अगर आपके Documents में किसी तरह की कोई समस्या आती है तो आपको GST License लेने में और भी समय लग सकता है.
GST Ke Liye Documents
GST License को अप्लाई करने के लिए आपको इन Documents की जरुरत पड़ती है, Photograph, Busines PAN Card, आपका Aadhaar Card, Current Account Bank Details, Account Statement/ Cancelled Cheaque, NOC, Tax Payer Proof, Business Address Proof, Business Registration Proof [MSME], Digital Signature.
GST Kaise Banwaye
अगर आपको Computer/ Laptop चलाना आता है, साथ ही आपके पास Internet की सुविधा भी उपलब्ध है. तो आप आपके System में ऊपर दिए link पर click करके यह Form खोल सकते हैं और खुद ही यह फॉर्म भर कर GST License के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आपको Computer/ Laptop चलाना नहीं आता है तो आप आपके करीबी किसी भी Cyber Cafe या CSC केंद्र में जाकर यह फॉर्म भरवा सकते हैं.
GST Number Kon Le Sakta Hai
GST Number आप हर तरह के Business के लिए ले सकते हैं. पर निम्न व्यापारियों की GST लेना जरुरी होता है:
1. सबसे पहले बात GST का Registration निशुल्क होता है.
2. वह व्यापारी जिनका वार्षिक Turnover २० लाख या उससे ऊपर का है तो इन्हे GST Registration कराना जरुरी है.
3. अगर आप नियमित दिनों में आपके Business का Registration नहीं करते हैं, साथ ही आप Tax चोरी में पकड़े जाते है तो आपको 10% या 10 हज़ार रूपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
4. अगर आपका Business काफी फैला हुआ है अथवा अलग राज्यों में भी उपलब्ध है, तो आपको हर राज्य से अलग GST Registration कराना होता है.
GST Certificate Kaise Nikale
GST Certificate निकालने के लिए निचे दिए Steps को Follow करें:
1. GST की Official Website पर जाएँ.
2. यहाँ पर उपलब्ध सेवा Menu पर Click कर सकते है.
3. Menu में आपको उपयोगकर्ता सेवाएं का Option मिल जायेगा.
4. इसपर Click करते ही आपको Download का Option देखने को मिल जाता है.
5. यहाँ पर आपको आपका Reference Number डालना होगा.
6. इसके बाद आप आपका GST License डाउनलोड कर सकते है.
New Gst Registration Documents List PDF
- Current Account क्या होता है, कैसे खुलवाए, Documents
- FSSAI License क्या होता है, कैसे बनवाए, Document Requirements
C Gst Ka Full Form
C-GST का Full Form Central Goods and Service Tax होता है.
GST License Cost
सरकार द्वारा GST License बनाने का शुल्क कुछ नहीं लगता है. अगर आपको यह फॉर्म भरना आता है तो आप बिना किसी धनराशि के भुगतान के Gst License के लिए Apply कर सकते हैं.
GST Kab Lagta Hai
अगर आपके व्यापार का वार्षिक Turnover 20 लाख रूपए से ऊपर है तो आपको Gst का शुल्क भरना अनिवार्य है.
GST Kab Lena Chahiye
जब भी आप कोई नया व्यापार खोल रहे हैं तो आपको GST License जरूर लेना चाहिए.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट GST Kaise Banwaye और पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)