ITR क्या होता है, ITR Full Form, आईटीआर कैसे भरते है,2024

| | 9 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में आपको Income Tax Return की जानकारी देंगे और बतायंगे की इनकम टैक्स रिटर्न क्या होता है या ITR Kya Hota Hai और Income Tax Return Kaise Bhare, Income Tax Return file क्या है.

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कैसे किया जाता है.

इस पोस्ट में हम जानेंगे की इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए ITR फाइल को ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे बनाए .

ITR Kya Hota Hai

आईटीआर क्या होता है: ITR (Income Tax Return) एक टैक्स है जो लोगो से उनकी आये पर सरकार के दुआरा लिया जाता है. आप जो भी काम करते है, चाहे वह नौकरी हो या व्यापार या फिर कोई भी सर्विस प्रोफेशन.

अगर आप इन में से किसी भी तरह से पैसे कमाते है और आपके कमाए गए पैसे ITR यानि इनकम टैक्स के दायरे में आते है तो आपको इनकम टैक्स भरना पड़ेगा .

अब इनकम टैक्स रिटर्न एक ऐसी प्रोसेस है जिसमे आप सरकार से अपने द्वारा भरा हुआ टैक्स भी बापिस ले सकते है और इसके लिए आपको ITR file करनी पड़ती है.

ITR Kya Hai

आई टी आर क्या है: ITR को हम Income Tax Return कहते है, ITR या इनकम टैक्स रिटर्न अपनी आय की जानकारी टैक्स Department को देने के लिए भरी जाती है. ताकि आप पर उचित टैक्स लगे या फिर आप का कटा हुआ टैक्स आपको बापिस मिल सके.

Income Tax Return Kaise Bhare

आईटीआर कैसे भरे: ITR यानि Income Tax Return को भरने करने के लिए आपको ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि Income Tax भरना बहुत ही आसान है ITR Income Tax Return File आप दो तरह से कर सकते है .

  • Online ITR FIle
  • Offline ITR File

इन दोनों तरीकों की मदद से ही आप ITR (Income Tax Return) file कर सकते है. एक बार आप Income Tax Return File कर देते है तो इसके बाद अगर आपका कोई TDS कटा है वह भी आपके दिए गए बैंक account में बापिस आ जायेगा.

ITR online/offline कैसे भरते है इसके दोनों तरीकों को हम ने नीचे विस्तार से बताया है जिसे आप पढ़ के अपना ITR भर सकते है.

लेकिन ITR भरने से पहले आपको अपनी एक ITR File बनानी होगी क्योंकी उसी file की मदद से आप ITR भर पाएंगे तो चलिए जानते है की यह file कैसे बनाते है.

ITR Kaise Banta Hai

इनकम टैक्स फाइल कैसे बनाये: ITR बनाना आसान है आपको इसके लिए सबसे पहले नीचे दिए गए button पर click कर के एक Excel file को download करना होगा. एक बार आप उस excel file को download कर लेते है तो इसके बाद आपको उस excel file में अपनी income और expenses की जानकारी भरनी है.

जो की आप अपने Bank Account Statements की मदद से प्राप्त कर सकते है. इसके बाद आपको उस file में सभी बैंक account की जानकारी भरनी है और file को तैयार करना है. इसके बाद आप यह file print कर के Income Tax Depertment को भेज सकते है.

लेकिन आज के समय में चुकी हर व्यापारी online ITR भरता है तो आपको भी online ही ITR भरना चाहिए. Online ITR भरने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है.

ITR Kaise Bharte Hain

आईटीआर कैसे भरते हैं: आपको बस ऊपर दी गई excel file को download करना है और उसमे अपनी जानकारी भर के नीचे दी गई process को follow करना है.

Total Time: 3 minutes

Go To E-filling Website

इस वेबसाइट पर जाये https://www.incometax.gov.in/iec/foportal

Click on Register

Register Button पर क्लिक करे

Select Option

Taxpayer Select करे

Enter PAN Number

अपने PAN Card का Number डाले

Enter OTP

इसके बाद आपके एक Register Number पर OTP आयगी वह डाले

Submit ITR Excel File

अपनी ITR File Submit करे

इस तरह आप बड़ी ही आसानी से अपनी ITR को File कर सकते है. अगर आपको ITR भरने में कोई समस्या हो रही है तो इसके लिए आप Website पर दिए गए Help-Line Number पर संपर्क कर सकते है.

ITR Kitne Prakar Ke Hote Hain

आईटीआर के प्रकार: ITR इनकम टैक्स रिटर्न के सात टाइप होते है जिनको भर कर आप income tax return फाइल कर सकते है. ITR फाइल करने के लिए आपको इन्ही का उपयोग करना पड़ता है क्योंकि यह आय के अनुसार बनाए गए है .

  • ITR-1- आई टी आर 1
  • ITR-2 – आई टी आर 2 
  • ITR-3 – आई टी आर 3 
  • ITR-4 S -आई टी आर 4s 
  • ITR-5  आई टी आर 5 
  • ITR-6 (आई टी आर 6 )
  • ITR-7 (आई टी आर 7 )

ITR Bharne Ke Fayde

आयकर रिटर्न भरने के फायदे

1. अगर आप ITR भरते है तो इससे आप इससे Capital Loss की भरपाई कर सकते है .

2. कारोबार करने में ITR की बहुत जरुरत पड़ती है वही अगर आप कोई Govt Contract लेना चाहते है तो उसके लिए भी आपको ITR दिखानी होगी .

3. अगर आप ITR भरते है तो इसकी मदद से आपको किसी भी बैंक से आसानी से Credit Card या लोन मिल सकता है . इसके लिए आपको उन्हें ITR स्टेटमेंट दिखाना होगा .

4. अगर आप नियमित रूप से ITR फाइल करते रहते है तो आपको प्रॉपर्टी खरीदने व बेचने में कोई परेशानी नहीं होती और न ही Income Tax Department की तरफ से कोई नोटिस आता है.

5. अगर आपका TDS कट रहा है तो आपको आपका TDS Income Tax Return फाइल करके ही वापस मिल जाता है.

ITR Kaise Nikale

आईटीआर कैसे निकले: ITR निकलने के लिए आपको सबसे पहले अपनी आय जननी होगी क्योंकि ITR आपकी आय की मदद से ही निकल ता है, जैसे की मान लीजिये आप एक ऐसे व्यक्ति है जो सालाना सिर्फ इतने रूपये कमाते है, जिससे आपका खर्चा चल सके.

आप जितना पैसा कमाते है उसके तहत आप income tax के दायरे में नहीं आते तो आपको income tax नहीं भरना पड़ेगा.

लेकिन अगर आपकी आय income tax के दायरे में अति है तो आपको Income Tax भरना पड़ेगा तो इसके लिए आपको ITR निकालनी पड़ेगी .

Income पर ITR निकलने के लिए आप ITR Calculator का उपयोग कर सकते है जिसे आप ऑनलाइन नेट पर भी चला सकते है.

ITR Kon Bhar Sakta Hai

कोई भी 18+ की आयु वाला व्यक्ति खुद का ITR भर सकता है. लेकिन अगर वह General Income की Category से बहार जाता है तो उसे अपना ITR एक CA से ही भरवाना होगा.

ITR Ka Full Form

ITR का Full Form “Income Tax Return” होता है.

ITR Full Form in Hindi

ITR का फुल फॉर्म हिंदी में “आयकर रिटर्न होता है.

ITR Meaning in Hindi

(ITR) इनकम टैक्स रिटर्न एक ऐसा फॉर्म है जिसे एक व्यक्ति को भारत के आयकर विभाग को जमा करना होता है। इसमें वर्ष के दौरान व्यक्ति की आय और उस पर भुगतान किए जाने वाले करों के बारे में जानकारी होती है।

ITR Ka Matlab Kya hai

ITR का हिन्दी meaning “आयकर बापसी” होता है.

ITR 1 Means in Hindi

ITR 1 को हम general ITR कहते है यह फॉर्म Salary, Pension, Rent Income प्राप्त करने वाले लोग भर सकते है.

ITR 3 Means in Hindi

यह ITR 3 HUF (हिंदू अविभाजित परिवारों) के लिए है जिनकी आय तय नहीं होती वह लोग इसे भर सकते है.

ITR 4 Meaning in Hindi

ITR 4 वह लोग भरते है जिनकी Salary, Pension, Rent Income, 50 लाख से ज्यादा होती है.

आपको हमारी यह पोस्ट ITR Kya Hai और Income Tax Return Kaise Bhare पोस्ट पसंद आई.

तो दोस्तों के साथ इस शेयर करे और अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप पूछना चाहते है तो पूछ सकते है.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *