Custom Officer कैसे बने, कस्टम अधिकारी के लिए Qualification, Salary,2024

| | 4 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Customs Officer Kaise Bane और Customs Officer Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Customs Officer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Customs Officer का Exam, Customs Officer के लिए Qualification, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Customs Officer कैसे बने पढ़ने से…..

Custom Officer Kya Hota Hai

कस्टम्स ऑफिसर Foreign Trade विभाग का कर्मचारी होता है. कस्टम्स ऑफिसर की Duty एयरपोर्ट और समुद्र द्वारा आयात निर्यात होने वाली जगह पर होती है. ऐसी जगहों पर Custom अधिकारी को आयात या निर्यात होने वाले माल का निरिक्षण करना होता है.

आयात निर्यात के समय देश में किसी भी प्रकार की Illegal वस्तु जैसे की ड्रग, किसी अन्य का देश का फ़ूड, Currency आदि चीजों की जांच कस्टम अधिकारी करता है. कस्टम्स अधिकारी को किसी व्यक्ति पर संदेह हो तो उसकी जांच करने का अधिकार होता है.

Custom Officer Kaise Bane

1. कस्टम्स ऑफिसर बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th किसी एक Stream से पास करना होगा.

2. इसके बाद आपको कॉलेज में Admission लेना होता है. यहाँ आप किसी भी Branch से ग्रेजुएशन डिग्री कर सकते हैं.

3. इसके बाद आपको Civil Service Exam के लिए Application फॉर्म भरना होगा.

4. Application फॉर्म आप Online माध्यम से भर सकते हैं.

5. Civil Service Exam 3 चरणों में होता है, जिसमे पहला प्रीलिम्स परीक्षा, दूसरा Mains परीक्षा, तीसरा Interview रहता है.

6. यह तीनों परीक्षा पास करने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.

7. उसके बाद आपको कस्टम्स ऑफिसर के पद पर नियुक्त कर लिया जाता है.

Custom Officer Ka Kaam Kya Hota Hai

Customs ऑफिसर का मुख्य कार्य एयरपोर्ट और समुद्र सीमा पर आयात और निर्यात होने वाले माल की जांच करना होता है. आयात निर्यात के समय किसी प्रकार की Illegal वस्तु की तस्करी को रोकना एवं आने जाने वाले यात्रियों के सामान की जांच करना कस्टम्स ऑफिसर का काम होता है.

यदि कोई व्यक्ति एयरपोर्ट और समुद्र सीमा पर प्रतिबंध वस्तु को लता है तो उसके खिलाफ करवाई भी कस्टम्स ऑफिसर करता है.

Custom Officer Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai

1. कस्टम्स ऑफिसर बनने के लिए आपको 12th किसी एक स्ट्रीम से पास करना होगा.

2. फिर आपको किसी मान्यता प्राप्त University से बैचलर डिग्री पास करना होता है.

3. बैचलर डिग्री आप किसी भी कोर्स से पास कर सकते है.

4. फिर आपको UPSC का एग्जाम फॉर्म भरना होगा.

5. एग्जाम फॉर्म भरने के बाद आपको आयोजित परीक्षा देना होता है.

6. UPSC की परीक्षा 3 चरणों में होती है. इसके बाद तीनो चरण के एग्जाम को अच्छे अंको से पास करना होता है.

7. इसके बाद आपको टैनिंग के लिए भेजा जाता है.

8. ट्रेनिंग में आपको कस्टम्स ऑफिसर के कार्य के बारे में बताया जाता है.

9. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप कस्टम्स ऑफिसर बन जाते हैं.

Custom Officer Ke Liye Qualification
  • Candidate भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना अनिवार्य है.
  • 12th कम से कम 55% अंको से पास होना आवश्यक है.
  • ग्रेजुएशन किसी भी कोर्स में 60% अंको से पास होना चाहिए.
Customs Officer Ki Physical Eligibility
  • Male Candidate की Height कम से कम 157.5  सेंटीमीटर होना चाहिए.
  • Male Candidate का Chest का साइज 81 सेंटीमीटर रहना चाहिए.
  • Female उमीदवार की लम्बाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
  • महिला उमीदवार का Weight 48 किलोग्राम होना चाहिए.
  • Candidate का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है.

Customs Officer Exam Ki Eligibility

  • UPSC का एग्जाम देने के लिए आपको 12th में किसी भी स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य है.
  • इसके अलावा आपको बैचलर डिग्री किसी भी कोर्स से अच्छे अंको से पास होना होता है.
  • यह एग्जाम देने की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष रहती है.
  • किसी भी प्रकार के अपराधिक मामलों एवं अपराध में नाम नहीं होना चाहिए.
  • आपके पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए.
Customs Officer Ki Age Limit

एक कस्टम्स ऑफिसर बनने के लिए आपकीआयु 20 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए. 30 वर्ष के बाद आप एग्जाम देने के लिए योग्य नहीं रहते है.

Custom Officer Ki Salary Kitni Hoti Hai

कस्टम्स ऑफिसर की सैलरी 25,000 हजार से 45,000 हजार रूपये महीना होती है.

Custom Officer Kise Kahate Hain

एक Customs ऑफिसर को सीमा शुल्क अधिकारी भी कहते है. Customs अधिकारी एयरपोर्ट और समुद्र सीमा पर Import और Export होने वाली वस्तु की जांच करना और Illegal वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने का काम करता है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Custom Officer Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *