अगरबत्ती कैसे बनती है, विधि, सामग्री, तरीका, बिज़नस कैसे करे,2024

| | 4 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में जानेगे कि हम Agarbatti Ka Business Kaise Kare और Agarbatti Kaise Banate Hain और बाजार में अपनी अगरबत्ती बेच कर पैसे कैसे कमाए.

सुबह शाम हर घर में अगरबत्ती का उपयोग किया जाता है और इसी कारण से बाजार में अगरबत्ती का व्यापार बहुत अच्छा है लेकिन अगरबत्ती बनाने वाली company महंगी अगरबत्ती बनाकर बाजार में बेचती है.

और इसी कारण से लोग हमेशा ही कम पैसों वाली अगरबत्ती को खरीदना पसंद करते है . तो अगर आप कम पैसों में अगरबत्ती बेचेगे तो आप बाजार से काफी अच्छा पैसा कामा सकते है Agarbatti Business in Hindi.

Agarbatti Ka Business Kaise Kare

Agarbatti Ka Business: अगरबत्ती बनाने का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जो छोटे एवं बड़े दोनों इस्तर पर किया जा सकता है अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे करना चाहते है.

अगरबत्ती बनाने का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जिसे आप कम लगत के साथ शुरू कर सकते है जिसमे आपको ज्यादा पैसों को लगाने कि जरूरत भी नहीं और इस व्यापार को करने में कोई समस्या भी नहीं आती.

अगरबत्ती बनाने का व्यापार 12 महीनें चलता है क्योंकि अगरबत्ती का उपयोग हर रोज 12 महीनें हर घर में किया जाता है . इसलिए यह व्यापार एक मुनाफे का व्यापार है.

तो अगर आप कोई ऐसा व्यापार करना चाहते है जिसमे कम लगत हो और कम लगत के साथ अच्छा मुनाफा हो तो अगरबत्ती का बिज़नस आपके लिए सबसे अच्छा उद्योग है.

Agarbatti Banane Ki Vidhi

अगरबत्ती बनाने के व्यापार में आपको अगरबत्ती बनाने का मसाला और agarbatti stick कि जरुरत पड़ेगी इसके बाद आपके पास अगरबत्ती बनाने के लिए अगरबत्ती बनाने वाली मशीन होनी चाहिए ताकि आप कम समय में जायदा से ज्यादा अगरबत्ती बना सको. 

अगरबत्ती बनाने का सामान आज के समय में सभी शहरों में मिल जाता है लेकिन अगर फिर भी आपको अगरबत्ती बनाने का सामान न मिले तो आप अपने शहर के किराना व्यापारियों से संपर्क कर सकते है.

क्योंकि किराना बेचने वाले व्यापारियों का संपर्क अगरबत्ती का मसाला बेचने वाले व्यापारियों से होता है तो वो आपको अगरबत्ती बनाने का सामान दिलवा सकते है.

अगर फिर भी आपको सामान न मिले तो आप Indiamart website पर जाकर अगरबत्ती बनाने का सामान बेचने वाले व्यक्तियों से संपर्क कर सकते है. इस website पर आपको सभी व्यापरियों के contact number मिल जायेंगे.

Agarbatti Banane Ki Machine

अगरबत्ती बनाने की मशीन: कुछ लोग अगरबत्ती को अपने हाथों से बनाते है और कुछ लोग मशीन कि सहायता से लेकिन अगर आप ज्यादा तादाद में अगर अगरबत्ती बनान चाहते है और अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है.

तो आप अगरबत्ती बनाने कि मशीन खरीद सकते है क्योंकि अगर बत्ती बनाने वाली मशीन 1 मिनिट में 100 से 200 अगरबत्ती बना देती है. 

जिससे आपका समय भी बचता है और काम भी बिना महनत के हो जाता है . एक अगरबत्ती बनाने वाली मशीन कि कीमत 30000 रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक हो सकती है . अगरबत्ती बनाने वाली मशीन को आप अपनी सुविधा और कीमत के आधार पर चुन सकते है. 

Agarbatti Kaise Banti Hai

अगरबत्ती बनाने कि process बहुत ही मुश्किल है लेकिन फिर भी आसानी से अगरबत्ती बना सकते है. आपको अपने हाथों कि वजह अगरबत्ती बनाने वाली मशीन का उपयोग करना चाहिए.

आपको बाजार से अगरबत्ती बनाने का मसाला मिल जाता है जिसे आपको बस water, oil, perfume, aroma डाल कर बस mix कर के तैयार करना होता है.

अब इसमें आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा कि आप अगरबत्ती बनाने के लिए जो मसाला ready कर रहे है वह पूरी तरह से ready हो गया हो.

आप चाहे तो Powder Mixer Machine को भी खरीद सकते है जिसकी मदद से आप बढ़ी ही आसानी से अगरबत्ती बनाने के powder को बना पायगे और इससे आपका आपका अगरबत्ती बनाना भी आसान हो जायेगा.

Agarbatti Kaise Banti Hai

अगरबत्ती कैसे बनती है: अगरबत्ती बनाने का business आप अपने घर से या किसी छोटी सी जगह से start कर सकते है और ऐसा करने पर आपको कोई company खोलने कि जरुरत भी नहीं पड़ेगी.

लेकिन अगर आप इस काम को बड़े पैमाने पर करते है तो आपको इसके लिए एक company खोलने कि जरुरत पड़ेगी जिसके लिए आपको खूब पैसे भी खर्च करने होंगे. तो अगर आप अगरबत्ती बनाने का business करना ही चाहते है तो सबसे पहले आप छोटे पैमाने पर अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू करे.

और अपनी खुद कि अगरबत्ती बना कर बाजार में बेच कर देखे अगर आपको इस व्यापार में मुनाफा दिखे तो आप इस व्यापार को बड़े पैमाने पर भी कर सकते है. 

Agarbatti Packing Pouch

अगरबत्ती बनाने के बाद सबसे मुख्य काम होता है उन्हें एक पेकेट में पैक करना जिसके लिए आप बाजार से पाकिंग पोलीथीन खरीद सकते है और उनमे इन्हें पैक करके रख सकते है.

अगरबत्ती को packing मे ही आप बाजार में बेच पायगे क्योंकि बिना packing कि अगरबत्ती कोई व्यक्ति नहीं खरीदता तो आपको अपनी अगरबत्ती को packing करके ही बेचना है. 

यहाँ एक बात ध्यान देने वाली है और वह यह है कि लोग हमेशा चीजों कि packing को देख कर ही उस चीज़ को खरीदते है तो हो सके तो आप रंगीन पोलिथीन का उपयोग करे जो कि आपको बाजार में बहुत ही आसानी से मिल जायगी.

Agarbatti Lable Design

अपने देखा होगा बाजार में अगरबत्ती के पैकेट के ऊपर किसी न किसी company का lable लगा ही होता है जो कि उन अगरबत्ती कि पहचान बनता है 

तो आप अपनी अगरबत्ती कि packing पर अपना खुद का lable जरुर लगाये इसके लिए आप अपने शहर में किसी भी प्रिटिंग प्रेस से रंगीन lable बनबा सकते है जिसमे आप अपनी खुद कि company का नाम भी लिखबा सकते है . 

ध्यान दे कि आपके अगरबत्ती का lable अलग हो और दिखने में अच्छा भी ताकि लोग lable देख कर ही आपकी अगरबत्ती को खरीद ले. 

Agarbatti Packing Machine

अगर आप ज्यादा तादाद में अगरबत्ती बनाते है तो आपको अगरबत्ती पैक करने वाली मशीन कि भी जरुरत पड़ सकती है जिससे आपका काम और भी आसान हो जाएगा इससे आप बिना मेहनत के एक दिन में हजारों अगरबत्ती के पैकेट बना सकते है . 

अगरबत्ती packing करने वाली मशीन को खरीदने के लिए आप indiamart कि help ले सकते है या फिर अपने जिस व्यक्ति से अगरबत्ती बनाने कि मशीन खरीदी है उसी व्यक्ति से आप संपर्क करके अगरबत्ती packing करने कि मशीन भी खरीद सकते है . 

Agarbatti Kaise Beche

आप अगरबत्तियों को दो तरह से बेच सकते है थोक में और फुटकर में अगर आप थोक में अपनी अगरबत्तियों को बेचना चाहते है तो इसके लिए आपको व्यापारियों से संपर्क करना होगा जो किलो के भाव में आपकी अगरबत्ती खरीद सके

और अगर आप फुटकर में अगरबत्ती बेचना चाहते है तो आप शहर शहर जाकर किराना के व्यपारियों से संपर्क करे और उन्हें अपनी अगरबत्ती बेचने के लिए दे.

ध्यान दे कि आप जिस किराना व्यापारी को अगरबत्ती बेच रहे है उसे आपकी अगरबत्ती को बेच कर मुनाफा जरुर हो वरना दुकानदार आपकी अगरबत्ती नहीं बेचेगा.

Agarbatti Business Ke Liye Loan

अगरबत्ती बनाने के व्यापार में काफी कम पैसे लगते है लेकिन अगर आपके पास उतने पैसे भी नहीं है या फिर आप बड़े पैमाने पर अगरबत्ती का बिज़नस करना चाहते है. तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसों कि जरुरत पड़ेगी आप बैंक से loan लेकर भी अगरबत्ती बनाने का बिज़नस कर सकते है.

इसके लिए आपको सबसे पहले मुद्रा loan के लिए apply करना होगा जिसमे आपको अपने व्यापार कि जानकरी का विवरण देना होगा कि आपको जिस व्यापार के लिए पैसे चाहिए.

और आपको वह व्यापार करने के लिए किन किन चीजों कि जरुरत है और जो चीजे आपको व्यापार करने के लिए चाहिए वह कितने पैसो कि आयगी. 

Agarbatti Business Profit in Hindi

अगरबत्ती बनाने के business में आपको बहुत मुनाफा है क्योंकि सबसे पहले तो इसमें निवेश कम लगता है और इस व्यपार को आप अपने घर से भी कर सकते है. इसके लिए आपको कोई अधिक लेबर कि जरुरत नहीं पड़ती और इसमें कोई अतिरिक्त खर्चा भी नहीं आता. 

आपको अगरबत्ती बनाने में मुनाफा सबसे ज्यादा इसलिए होता है क्योंकि अगरबत्ती कि खपात हर रोज होती है और इस कारण से बाजार में अगरबत्ती कि मांग बनी ही रहती है. ऐसे में आप अपनी खुद कि बनी हुई अगरबत्ती को बेच कर खूब पैसे कामा सकते है .

Agarbatti Kaise Banai Jaati Hai

अगरबत्ती मशीन और हाथों दोनों से बने जा सकती है जिसमे अगरबत्ती का मसाला और इत्र आदि चीज़े डाली जाती है.

अगरबत्ती कच्चा माल का रेट

अगरबत्ती के कच्चे माल की कीमत बहुत ही कम होती है जिसे आप आम दुकानों से खरीद सकते है.

Agarbatti Banane Ka Tarika

अगरबत्ती बनाने की विधि बहुत ही सरल है इसे आप बढ़ी ही आसानी से बना सकते है अगर बत्ती कैसे बनाते है इसके बारे में हम पोस्ट में विस्तार से बताया है.

अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण

अगरबत्ती बनाने के लिए किसी खास प्रशिक्षण की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन फिर भी सरकार द्वारा रोजगार मेले में इस का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसे आप online register कर के ले सकते है.

आपको हमारी यह पोस्ट Agarbatti Ka Business Kaise Kare और Agarbatti Kaise Banate Hain अगर अच्छी लगी.

तो जरुर बताये और अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते है तो आप comment करके पूछ सकते है . 

 

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Questions Answered: (6)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *