ABP News ने Job कैसे पाए, ABP News में रिपोर्टर कैसे बने, सैलरी, उम्र,2024

| | 3 Minutes Read

देश और दुनिया की खबर किसे सुनना पसंद नहीं है. सब लोग दुनिया की सारी खबर या घटनाओं से रूबरू होना चाहता है. जिससे उसको देश और दुनिया में क्या चल रहा है उसके बारे में पता चल पाए.

अगर आप न्यूज़ चैनल में काम करना चाहते है तो ABP News चैनल आपके लिए बहुत ही अच्छा बिकल्प है. आप इसमें बहुत ही आसानी से जॉब पा सकते है. इसमें बहुत सारी वेकेंसी भी हर साल निकलती है. जिनमे आप अप्लाई कर के जॉब पा सकते है.

तो चलिए आज हम जानते हैं कि ABP News Me Job Kaise Paye और ABP News Me Reporter Kaise Bane. ABP में नौकरी पाने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें. ताकि आप विस्तार से समझ सकें.

ABP News Me Job Kaise Paye

ABP News में जॉब पाने के लिए आपको journalism (पत्रकारिता) का कोर्स या इसमें ग्रेजुएशन करना होगा. अगर आप जर्नलिज्म के कोर्स से ग्रेजुएट नहीं है या फिर अप किसी और फील्ड से ग्रेजुएट है तो आपको इसमें अन्य जॉब पोस्ट विडियो एडिटर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर आदि पर नौकरी मिल सकती है. जिसमे आपकी 12वीं में कम से कम 50% अंकों से पास होना जरूरी है.

जर्नलिज्म का कोर्स करने के बाद आप ABP News में बहुत ही आसानी से किसी भी वैकेंसी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद आपको जॉब के लिए इंटरव्यू देना होता है. इंटरव्यू के बाद ही आपको इसमें जॉब मिल सकती है. इस तरह आप इसमें जॉब पा सकते है.

आप निचे दिए गये कोर्स में से किसी भी एक कोर्स को कर सकते है. हर कोर्स को करने से आपको अलग-अलग जॉब की पोस्ट मिल सकती है.

  • बैचलर इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
  • बीए इन मास कॉम्युनिकेशन
  • पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
  • मास्टर इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
  • डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
  • डिप्लोमा इन प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
  • एमएससी इन मास कॉम्युनिकेशन
  • बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
  • एमए इन मास कॉम्युनिकेशन

Abp News Me Reporter Kaise Bane

एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट बनने के लिए आपको एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट के करियर पेज को फॉलो करना होगा. जहां पर एबीपी न्यूज़ अपने न्यूज़ चैनल की जॉब वैकेंसी को डालता है. आप एबीपी न्यूज़ के पेज को Linkedin, Facebook, Twitter आदि प्लेटफार्म पर फॉलो करें. जहां पर यह अपनी जॉब की वैकेंसी को डालते हैं. जहां से आप को बहुत ही आसानी से एबीपी न्यूज़ में जॉब की वैकेंसी के बारे में पता चल सकता है.

इसके अलावा आप गूगल जॉब प्लेटफार्म पर भी एबीपी न्यूज़ की जॉब की वैकेंसी को सर्च कर सकते हैं और उसमें अप्लाई कर सकते हैं. आप सरकारी पॉट या फिर सरकारी रिजल्ट जैसे वेबसाइट को भी चेक कर सकते है.

यहा पर आपको जॉब की वेकेंसी बहुत ही आसानी से मिल जाएगी. इसके साथ ही आपको यहा पर जॉब में अप्लाई करने की लिंक भी बहुत आसानी से मिल जाएगी.

इन सभी प्लेटफार्म पर आप एबीपी न्यूज़ चैनल की जॉब वेकेंसी को सर्च कर सकते है और आप एबीपी न्यूज़ में इन जॉब वैकेंसी में अप्लाई कर सकते है.

अप्लाई करने के बाद आपको एबीपी न्यूज़ इंटरव्यू के लिए बुलाता है. अगर आप इंटरव्यू अच्छे से देते है तो आपको आज तक में जॉब मिल जाती है.

Journalism Best Colleges in India

  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
  • गुरु घाशीदस यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़
  • एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा
  • गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
  • महाराजा शायजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
  • आंध्र यूनिवर्सिटी
  • आंध्र यूनिवर्सिटी
  • NRAI स्कूल ऑफ मास कॉम्युनिकेशन, नई दिल्ली
  • सिम्बोसिस इंस्टीटूटर ऑफ कॉम्युनिकेशन, पुणे
  • दिल्ली फ़िल्म इंस्टीट्यूट
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्युनिकेशन, दिल्ली
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • गुरुकुल कांगिनि यूनिवर्सिटी हरिद्वार
  • व्हिस्टलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुम्बई
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

अगर आपको हमारी यह पोस्ट ABP News Me Job Kaise Paye और Abp News Me Reporter Kaise Bane अच्छी लगी.

तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. अगर अपने मन में सवाल है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *