Jio Phone से पैसे कैसे कमाए, जिओ मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

| | 6 Minutes Read

जिओ फोन देखने में तो एक कीपैड फोन है. लेकिन यह एक 4G कीपैड फोन है. जिसमें इंटरनेट चलता है और इसी के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक जैसी ऐप भी इसमें चलती है.

जिस तरह से लोग बाकी अन्य एंड्राइड मोबाइल की मदद से घर बैठे पैसे कमाते हैं. ठीक उसी तरह आप भी अपने जियो फोन में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जियो फोन की मदद से.

आज हम इस पोस्ट में जानेगे की Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye और Jio Mobile Se Paise Kaise Kamaye. इसके बारे में विस्तार से जानते है.

Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye

  1. Free Blog बना कर जिओ फ़ोन में Blog Post करके पैसे कमा सकते हैं.
  2. Youtube Shorts और Vlog video अपलोड करके जिओ फ़ोन में पैसे कमा सकते है.
  3. WhatsApp, Facebook पर Affiliate Marketing करके जिओ फ़ोन से पैसे कमा सकते हैं.
  4. Link Shorting Website की मदद से जिओ फ़ोन में लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.
  5. Online Game play कर के आप जिओ फ़ोन में पैसे कमा सकते हैं.
  6. इन तरीकों की मदद से लोग 3,000 से 8,000 रूपए महिना जिओ फ़ोन से पैसे कमा लेते है.

Jio Phone Me Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye

जियो फोन में गेम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Paybox  की वेबसाइट पर जाना होगा. जहां पर आपको कई सारे ऑनलाइन गेम्स मिल जाएंगे जिन गेम्स को आप ऑनलाइन खेल कर पैसे कमा सकते हैं. आप जिन गेम्स को ऑनलाइन खेलेंगे आप उन्हें गेम्स को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. Paybox पर गेम खेल के पैसे कमाने के लिए आपको उसपर एक अकाउंट बनाना पड़ेगा.

Paybox पर अपना Account बनाने के लिए आप नीचे दी गई Link पर Click करे .

इस Link पर Click करने के बाद आपके सामने एक पेज Open होगा वहां आपको Sign in With Google  का बटन दिखेगा आप उस बटन को दबा कर Paybox में अकाउंट बना सकते है .

Jio Mobile Se Paise Kaise Kamaye

जिओ मोबाइल से पैसे आप इंटरनेट की मदद से कमा सकते हैं. जियो मोबाइल के अंदर आप Whats App, Facebook, Youtube इन सब की मदद से पैसे कमा सकते हैं. देखने में तो यह सिर्फ एक साधारण सा कीपैड वाला मोबाइल है. लेकिन यह एक 4G मोबाइल है. इसी के साथ आप जिओ मोबाइल में WhatsApp, Facebook, Youtube और इंटरनेट जैसी कई सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं.

जिनका उपयोग करके आप पैसे भी कमा सकते हैं. जिसमें आपको एक बहुत ही अच्छा इंटरनेट कनेक्शन मिल जाता है. बस आपको जिओ मोबाइल से पैसे कमाने के लिए. जिओ मोबाइल को सही से उपयोग करना आना चाहिए.

Jio Phone Me Facebook Se Paise Kaise Kamaye

जियो फोन में फेसबुक चलता है और इसी की मदद से आप फेसबुक पर अपना एक पेज बनाकर उस पर पोस्ट करके. कई सारे लाइक्स और फॉलोअर्स इकट्ठा कर सकते हैं. इसके आलावा आप Adfly कि links को अपने facebook पेज पर शेयर करके पैसे कमा सकते है. मैं खुद Adf.ly से $200 से $300 डोलर हर महीने कमाता हु . Adfly से पैसे कैसे कमाए यह जानने के लिए आप हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े .

एक बार आपके फेसबुक पेज पर 5000 से लेकर 10000 लाइक फॉलो इकट्ठे हो गए.  उसके बाद आप अपने फेसबुक पेज पर Affiliate Marketing के Product कि link शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.

Jio Phone Ke Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

जियो फोन में व्हाट्सएप चलता है और यह एक बहुत ही अच्छी सुविधा है. जिस कारण से आप अपने व्हाट्सएप पर अपने साथ जुड़े हुए सभी दोस्तों के साथ Affiliate Marketing Product या Short Link को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.

जिओ फोन की मदद से आप पेटीएम को भी चला सकते हैं और पेटीएम के अंदर आने वाले कई सारे ऑफर्स की मदद से आप पेटीएम कैशबैक कमा सकते हैं.

आप चाहे तो पेटीएम के रेफरल प्रोग्राम को भी ज्वाइन कर सकते हैं जिसकी मदद से आप उनके भी प्रोडक्ट को एफिलिएट करके पेटीएम में जियो फोन की मदद से पैसे कमा सकते हैं.

  • Jio Phone से Paytm को log in करने के लिए इस link पर click करे :- Paytm Login
  • Jio Phone से Paytm का account बनाने के लिए इस link पर click करे :- Paytm Sign Up
  • Jio Phone से Paytm Cashback कमाने के लिए इस link पर click करे :- Referral Earn
Jio Phone Me Youtube Se Paise Kaise Kamaye

जियो फोन में आप Youtube भी चला सकते हैं और आज के समय में यूट्यूब पर वीडियो बनाकर कई सारे लोग Adsense से पैसे कमा रहे हैं, अगर आप अपने जियो फोन की मदद से यूट्यूब पर वीडियो को रिकॉर्ड करके डालें. तो आपका डाटा भी बहुत कम लगेगा और आप ज्यादा से ज्यादा वीडियोस को यूट्यूब पर डाल पाएंगे.

जैसे-जैसे आपकी यूट्यूब वीडियोस पर Views बढ़ने लगेंगे वैसे वैसे आपकी यूट्यूब चैनल पर भी Subscriber बढ़ने लगेंगे. उसके बाद आप यूट्यूब चैनल के लिए गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

एक बार आपका गूगल ऐडसेंस आपके यूट्यूब चैनल पर शुरू हो गया. उसके बाद आप इसी तरह अपने जियो फोन से रोजाना नहीं वीडियो रिकॉर्ड करके अपने यूट्यूब चैनल पर डालकर पैसे कमा सकते हैं.

Jio Phone से Youtube Channel के लिए adsense account बनाने के लिए इस link पर click करे :- Youtube Channel Adsense Account Create

अगर यह पोस्टJio Phone Se Paise Kaise Kamaye और Jio Mobile Se Paise Kaise Kamaye आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *