अमेज़न एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए, Amazon Affiliate Account कैसे बनाये

| | 4 Minutes Read

आप Affiliate Marketing कर के हर महीने 20,000 से 40,000 रूपए तक कमा सकते है. एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको एक अच्छे एफिलिएट प्रोडक्ट और एक अच्छे एफिलिएट नेटवर्क की जरूरत पड़ती है. आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye और Amazon Par Affiliate Account Kaise Banaye.

ताकि हम अपनी वेबसाइट, मोबाइल ऐप्प, सोशल मीडिया की मदद से बिना किसी परेशानी के अमेज़न एफिलिएट से घर बैठे पैसे कमा सकें.

इसके साथ ही हम इस पोस्ट में एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए. amazon associate कैसे बनाए इसके बारे में भी विस्तार से जानेंगे. तो अगर आप अमेज़न के प्रोडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग कर के पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Amazon Affiliate Kya Hai

अमेज़न एफिलिएट Amazon की तरफ से चलाया जा रहा एक एफिलिएट प्रोग्राम है. जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है. Amazon Affiliate में आप Amazon के ऊपर जो भी प्रोडक्ट लिस्टेड है उसका प्रमोशन करते है. जिससे Amazon आपको उस प्रोडक्ट को बेचने के लिए कमीशन देता है. ये कमीशन आपको उस प्रोडक्ट के कुल कीमत का 2% से लेकर 10% तक हो सकता है.

आपका कमीशन उस प्रोडक्ट की Category पर भी निर्भर करता है. आप इस तरह अमेज़न एफिलिएट से लाखो रूपए कमा सकते है. बिना किसी ऑफिस जाये हुए या बिना किसी की डांट सुने.

Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye

Amazon Affiliate से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे आसान काम करना है. इसके लिए आपको सबसे पहले Amazon Affiliate की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आप वहा पर एक Search Bar देखंगे आप वह पर जिस भी सामान को बेचने चाह रहे है उसका नाम डालना है.

फिर आपके सामने वो सामान आ जायेगा. फिर आप उस सामान की Get Link के Option को देखंगे. आप वह पर Click करेंगे तो आपको उस सामान की Link मिल जाएगी.

फिर आप को उस Link को सब लोगो को देना है. जिससे वो उस सामान को ख़रीदे जिससे आपका कमीशन बन जाता है.

आपको उस Link को जितना हो सके उतना promote करना है. ताकि लोग उस सामान को ज्यादा से ज्यादा ख़रीदे और आपका कमीशन बढ़ता चला जाये.

अगर किसी ने आपकी Link पर Click किया और आपके द्वारा दिए हुए सामान को नहीं खरीद कर दूसरा सामान खरीद लेता है तो भी आपको उसका कमीशन मिलता है.

मेरे ख्याल से आप जान गए होगे की आप Amazon Affiliate से पैसे कमा सकते है, इसका Registration कैसे कर सकते है. इसका कमीशन कैसे ले सकते है.

Amazon Associate Kaise Bane

Amazon Affiliate Program के लिए कोई अलग से Eligibility नहीं लगती है. इस काम को हर कोई कर सकता है. इस काम को 10th class पास भी कर सकता है. या फिर इसको एक Graduate व्यक्ति भी कर सकता है. बस इसको करने के लिए आपको आपके इन्टरनेट का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए. 

इसके लिए आपको मोबाइल भी सही से चलाना आना चाहिए. जिससे आप इसको आराम से इस्तेमाल कर सकते है.

Amazon Par Affiliate Account Kaise Banaye

1. सबसे पहले Amazon की Website, Affiliate-Program.amazon.In पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको वह पर Sign-Up पर जाना होगा. जहा पर आपको Create New Account का Option पर click करना है.

3. फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलता है. जिसमे Full Name, Email ID और password डाल दे. फिर इसके बाद आप आगे बढ़ जाये.

4. अब अपना सही Address डाल दे. फिर इसके बाद आप आगे बढ़ें जाये.

5. आपको अपनी किसी वेबसाइट या App है तो उसकी लिंक डालना है. अगर आपके पास दोनों नहीं है तो आप वह पर सोशल मीडिया पेज की लिंक भी डाल सकते है.

6. अब आपको Store की ID को डालना है. जो आप नाम रख सकते है.

7. अब नीचे दी गई category में से किसी एक केटेगरी को चुनना है.

8. आपका Account का Registration कम्पलीट हो गया है. इसमें चाहे तो अपनी टेक्स की Information डाल सकते है.

इसके बाद आपका Account बन कर तैयार हो गया है. इसके बाद आप उस Account से Amazon के सामान बैच कर कमीशन कमा सकते है.

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye और Amazon Par Affiliate Account Kaise Banaye पसंद आई होगी.

अगर आपके मन में कोई प्रिश्न है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *