NFT से पैसे कैसे कमाए, एनएफटी से पैसे कमाने के Top 5 तरीके,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी ऐसे Artist हैं जिसके काम की तारीफ़ कई सारे लोगों द्वारा की जाती है? क्या आप आपकी इस कला की मदद से पैसे कमाना चाहते है? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे NFT से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको NFT की मदद से पैसे कमाने के बेहद आसान तरीक बताएँगे. जैसे की: खुद की NFT बनाकर कैसे बेचें, NFT Trading कैसे करें, NFT किराए पे देकर पैसे कैसे कमाए, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में देंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article NFT Se Paise Kaise Kamaye और NFT Se Paise Kaise Kamane Ke Tarike के बारे में पढ़ने से…..

NFT Kya Hota Hai

NFT एक Unique Digital Art की Value या Assets को जनरेट करता है. यह किसी भी Form जैसे Movie, DVD, TV Series, फोटो या कोई भी Digital Art इत्यदि में मिल सकते है. इसका हर एक टोकन अपने आप में Unique होता है जिसकी एक मात्र कॉपी आपके पास होती है और किसी के पास नही.

इसे आप एक उदाहरण के तौर पर समझ सकते है, जैसे दो व्यक्ति है और दोनों के पास 100 रूपये के 2 नोट है. अगर वह आपस में एक दूसरे से 100 रूपये के नोट को बदल लेते हैं. तब भी वह 100 रूपये का नोट ही रहेगा.

लेकिन अगर एक व्यक्ति अपने 100 रूपये के नोट में की बड़े Artist Signature ले लेता है तब वह नोट Unique बन जाता है एवं उसकी Value बढ़ जाती है. इसी तरह NFT भी Unique होती है.

NFT का फुल फॉर्म Non Fungible Token होता हैं. Non Fungible Token ऐसे डिजिटल Assets हैं, जिसका लेनदेन Physical Format में नही किया जा सकता है. NFT का लेनदेन केवल Blockchain Technology के द्वारा बनाई गई बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी से किया जा सकता है.

एनएफटी यूनिक है जिसे आसानी से बदला नहीं जा सकता है. साल 2014 में इसकी शुरुआत हुई थी. NFT भी क्रिप्टो करेंसी की तरह ही Ethereum Blockchain पर आधारित है.

NFT Se Paise Kaise Kamaye

NFT से पैसे कमाने के Top 6 तरीकों के बारे में हमने निचे आपको विस्तार में बताया है. तो चलिए जानते हैं NFT से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से:

1. अपनी खुद की NFT बनाकर बेचें

आप अपनी किसी भी Unique Art को NFT में Convert करके पैसे कमा सकते है. आप Digital Audio, Video, Photo, इमेज, मीम्स, गेम या कोई भी ऑनलाइन कार्य जिसका एक ही वर्जन है, तो आप उसे NFT के रूप में बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

आप NFT जैसे Platform का इस्तेमाल करके अपना स्वयं का NFT कलेक्शन बना सकते हैं, और अपने Digital Assets के साथ NFT से पैसा कमा सकते हैं.

आप अपने NFT कलेक्शन को Open Sea, Binance, Mintable जैसे अन्य मार्केटप्लेस में सेल कर सकते है.

2. NFT Trading करके पैसे कमाए

आप NFT कलेक्शन को खरीद सकते हैं और फिर उन्हें ज्यादा कीमत में बेचकर अच्छा Profit कमा सकते हैं. NFT पर Trading करना कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि Profit केवल सही समय पर बेचने में ही मिलता है.

3. NFT को किराए पर देकर पैसे कमाए

NFT को किराए पर देकर पैसे कमाने का एक सबसे अच्छा तरीका है. NFT को किराए पर देकर एनएफटी Creators और Collectors के लिए Regular Income का एक अच्छा Source हो सकता है. आप बिना कुछ नया बनाए एक ही NFT का उपयोग ज्यादा समय तक कर सकते हैं.

आप अपने NFT को किसी Game या अन्य Platform पर किराए पर दे सकते हैं, क्योंकि यह Users को NFT Card उधार लेने की सुविधा देता है. आप दूसरों को NFT किराए पर देने के लिए Rental Re NFT जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग भी कर सकते हैं.

इस तरह आप अपने लिए अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

4. NFT गेमिंग से पैसे कमाए

आप NFT आधारित Video Game के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं. यह ऐसे Game Items होते हैं जो आपको NFT के रूप में इसकी खरीदी करने और Trading करने की सुविधा देते हैं.

इसके ज़रिए आपको NFT से पैसे कमाने में मदद मिलती है. NFTs के बढ़ते प्रभाव के साथ आप Future में ज्यादा से ज्यादा गेम देखेंगे जो NFT ट्रेडिंग की अनुमति देते हैं.

5. NFT रॉयल्टी से पैसे कमाए

NFT पर Royalty Establish करना, Revenue के निरंतर प्रवाह को सुनिश्चित करने का एक बेहतर तरीका है. यह NFT से पैसे कमाने का बहुत अच्छा रास्ता भी है.

जब भी कोई NFT Product पहले ग्राहक से दूसरे ग्राहक के पास जाता है, तो इसके जरिए आप पैसे कमाते हैं. आप Collectors को आपकी कृतियों को बेचने के बाद भी लगातार पैसे कमा सकते हैं. उदा: यदि आप अपने NFT पर 10% Royalty सेट करते हैं, तो आपको हर बार कुल बिक्री पर 10% प्राप्त मिलता है.

आपके Digital Asset को बेचेने की प्रक्रिया पूरी तरह Automatic होती है, इसके लिए आपको अपनी रॉयल्टी Terms को लागू करने और Payment को मैन्युअल रूप से ट्रैक करने की आवश्यकता नहीं होती है. इसलिए रॉयल्टी को सेट करना जरूरी है.

इसके बाद हर बार जब कोई आपका NFT खरीदता है तो आप NFT पर पैसे कमा सकते हैं.

6. NFT पर दांव लगाकर पैसे कमाए

NFT को दांव पर लगाना NFT से पैसा कमाने का एक और सिद्ध तरीका है. यहा पर Staking NFT का अर्थ है, Depositing या Locking Away मतलब स्टेकिंग एक प्रकार से हिस्सेदारी के रूप में डिजिटल कार्यों को कलेक्ट करने की प्रक्रिया है.

आप अपने NFT को दांव पर लगाने और उनसे Regular इनकम बनाने के लिए Kira Network, Splinterleads, Only1 और NFTx जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों का उपयोग कर सकते हैं. इस तरह आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते है.

NFT Se Paise Kamane Ke Tarike

  • NFT बनाएं और बेचें.
  • NFT ट्रैडिंग करके.
  • NFT को किराए पर देकर.
  • NFT गेमिंग के माध्यम से.
  • NFT रॉयल्टी से.
  • NFT लाइसेंस कलेक्शन से.
  • NFT को दांव पर लगाकर.

NFT Se Kitne Paise Kama Sakte Hain

NFT के माध्यम से आप अपनी Digital Art से लाखों रूपये तक कमा सकते हैं. इसके साथ ही अपनी NFT में Royalty Set करके रेगुलर इनकम का Source भी बना सकते हैं.

ज्यादातर NFT रॉयल्टी स्तर 5% या 10% पर सेट होते हैं. डिजिटल सम्पति के अनुसार NFT में पैसे कमाने का अलग अलग Structure शामिल है.

अगर आपको हमारी पोस्ट NFT Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *