Sharechat से पैसे कैसे कमाए, शेयरचैट इस्तेमाल कैसे करें, पैसे कैसे निकाले,2024

| | 8 Minutes Read

क्या आपको भी Meme Content बनाने का बहुत शौक है? क्या आप भी Memes, Vidoes इत्यादि से पैसे कमाना चाहते हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे ShareChat से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको ShareChat से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: ShareChat क्या है, ShareChat से पैसे कैसे निकाले, ShareChat से कितना कमा सकते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Sharechat Se Paise Kaise Kamaye और Sharechat Istemaal Kaise Kare पढ़ने से……

Sharechat Kya Hai

Share Chat एक भारतीय Social Media प्लेटफ़ॉर्म है जो एक Video Status App के रूप में जाना जाता है. इस ऐप्प में आपको Entertainment के लिए बहुत सारी Videos, Photos और Audio Files देखने को मिल जाती है. आप Share Chat App की मदद से Video, फ़ोटो या Audio बहुत ही आसानी से बनाकर अपलोड कर सकते हैं. इस एप्प में आपको Tik Tok और Like App जैसे Feature भी देखने मिलते हैं.

शेयर चैट ऐप्प को साल 2015 में Launch किया गया था जो आज लाखों-करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. इस App में अपना Account बनाकर अपनी Post को अपने दोस्त, Family Member इत्यादि लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. इसमें आप किसी दूसरे के अकाउंट को भी फॉलो कर सकते है.

यह App भारतीय भाषाओं में बातचीत करने, Entertainment Content, News देखने की सुविधा प्रदान करता है. इसके साथ ही आप यहाँ पर Music, Video और Meme बनाने वाले Filter का इस्तेमाल करके अपनी Feeling Express कर सकते हैं.

Sharechat Se Paise Kaise Kamaye

Sharechatसे पैसे कमाने के Top 5 तरीकों के बारे में हमने निचे आपको विस्तार में बताया है. तो चलिए जानते हैं Sharechatसे पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से:

1. Share Chat चैंपियन प्रोग्राम से पैसे कमाए

इस Champion प्रोग्राम के तहत आपको अपनी खुद की तीन Video बनानी होती है. जिसमें आपका चेहरा और आपकी आवाज भी होनी चाहिए. इस तरह की Video बनाकर आपको चैंपियन प्रोग्राम के लिए Upload करना होता है.

आपके द्वारा Upload की जाने वाली प्रत्येक Video तीन हफ्तों तक रैंक होनी चाहिए. इस रैंकिंग के आधार पर ही शेयर चैट App की टीम आपको पैसे देती है. अगर आपकी Video पर अच्छे Views और Like Comment आते है तो आपको इसके लिए ज्यादा पैसे भी मिल सकते है.

2. ऐप को Refer करके पैसे कमाए

इसमें आपको Refer करके पैसे कमाने की भी सुविधा मिलती है. इसके लिए बस आपको उस Referral Link को अपने दोस्तों और Family Members के साथ शेयर करना है और उस लिंक के जरिए लोगो को ज्वाइन करवाना होता है.

यहाँ पर आपको per Refer के हिसाब से 40 रूपये मिलते है. Referral करने की कोई लिमिट नही है आप Unlimited लोगों को रेफर कर सकते है और अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है.

Share Chat App में आप जब रेफरल करना शुरू करते है तो आपको पहले दो व्यक्तियों  के Referral पर एक Scratch Card मिलता है. जिसको स्क्रैच करने पर आपको एक बड़ा इनाम मिल सकता है जिसमें आप 1,00,000 रूपये तक भी जीत सकते है.

3. Videos और Image शेयर करके पैसे कमाए

आप Share Chat App का कोई भी Video, Image आदि शेयर कर पैसे कमा सकते है. यह तरीका Refer and Earn जैसा ही होता है यहाँ आपको बस Videos और Images को Share करना होता है और आपको शेयर करने का ही पैसा मिलता है.

जब कोई आपकी शेयर की हुई Image, Video देखता है तो आपको पैसे मिलते हैं. शेयर चैट में ऐसी लाखों Videos और Images है, जिसको आप जितना चाहे उतना शेयर कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. आप यहाँ पर बहुत ज्यादा पैसा तो नही, फिर भी कुछ पार्ट टाइम काम करके Pocket Money कमा सकते हैं.

4. Affiliate Marketing करके

Affiliate Marketing में आप किसी कंपनी के Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते है, जैसे: Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि. आप इनके प्रोडक्ट की Affiliate Link को कही भी शेयर कर सकते है. जब कोई इस लिंक पर Click करके उस कंपनी के प्रोडक्ट खरीदता है तो वह कंपनी आपको कमीशन के तौर पर पैसे देती है.

यह कमीशन कितना होगा यह कंपनी और कंपनी के Product पर निर्धारित होता है. Company आपको 2% कमीशन से 10% कमीशन देती है. आप अपने हिसाब से किसी अच्छे Affiliate Program को Join कर सकते है जो आपको अच्छा कमीशन दे. इसके बाद आप उसके प्रोडक्ट की Affiliate Marketing करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है.

ध्यान रहें Affiliate Link के जरिए प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपको एक अच्छे Followers बेस की जरूरत होती है.

5. Sponsorship के द्वारा पैसे कमाए

अगर आप Daily इस App में अपनी Video बनाकर अपलोड करते है तो आपके कुछ दिनों में Followers बढ़ना शुरू हो जाते है. इसके साथ ही आपके Videos पर अच्छे Views आने लगते है. इसके चलते आपको बड़ी बड़ी कंपनियो से Sponsorship का Offer मिल सकता है. जहाँ आप स्पॉन्सरशिप के जरिए लाखों की कमाई कर सकते हैं.

स्पॉन्सरशिप Company की एक डील होती है जिसमें आप कंपनियो के Product और उनकी Services का प्रचार करते है. इसके बदले कंपनी आपको पैसे देती है जो लाखों रूपये तक हो सकती है. ध्यान रहे इसके लिए आपका Share Chat Account बहुत Famous होना चाहिए.

6. URL Shortener से पैसे कमाए

ShareChat के जरिए पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका URL Shortener Websites भी है जहाँ आप URL Shortner के लिंक को Share करके पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको कुछ अच्छे URL Shortener Websites को ज्वाइन करना होता है, फिर यहाँ से कुछ URL Short करके शेयर चैट में शेयर करना होगा.

इस URL Shortener Websites की खासियत है कि यहाँ पर आप किसी URL को Short कर सकते है. आप शार्ट किए गए URL को अपने Social Media प्लेटफार्म पर भी शेयर करके पैसे कमा सकते है. यहाँ पर आपको URL Click के हिसाब से पैसा मिलता है.

यहाँ पर आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर जितने ज्यादा Clicks मिलते हैं, उसके हिसाब से आपका कमीशन बनता है.

Sharechat Istemaal Kaise Kare

Sharechat का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस App को Google Play Store से Download करना होता है. इसके बाद आपको इसमें अपना User अकाउंट बनाना होता है, जिसके बाद आप इस प्लेटफार्म का उपयोग Entertainment, News, Lifestyle इत्यादि से संबंधित Contents को देखने और शेयर करने के लिए कर सकते हैं.

यह आपको अन्य यूज़र्स को Follow करने और शेयर चैट Group में शामिल होने की सुविधा देता है. इस शेयरचैट में आप Mojo Feature का उपयोग करके Short Videos को Create और Share कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म में एक Trending सेक्शन भी है. इस सेक्शन की मदद से आप शेयर चैट पर सबसे पॉपुलर Contents को देख सकते हैं.

इसके अलावा यहाँ आपको Discover सेक्शन भी मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके आप दूसरे यूजर्स और Groups के Contents को Explore कर सकते हैं. इसमें एक Chat सुविधा भी है, जिसमें आप अन्य यूज़र्स के साथ Chat कर सकते हैं. इसी शेयर चैट में Wallet का विकल्प भी है जिसका उपयोग आप पैसे भेजने और पैसे प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं.

Sharechat Se Paise Kaise Nikaale

1. सबसे पहले अपने Sharechat App को Open करें.

2. अब अपनी Profile >> Wallet >> Wallet Balance पर क्लिक करें.

3. इसके बाद दिए गए Withdrawal बटन पर क्लिक करें.

4. अब आपको पैसे निकालने लिए दिए गए Option का चयन करना होगा. जैसे: बैंक Account, Paytm, UPI आदि.

5. इसके बाद किसी एक Withdrawal ऑप्शन का चयन करें, निकासी की राशि दर्ज करें और Withdrawal बटन पर क्लिक करें.

6. इसके बाद पैसे आपके Account में Transfer हो जाता है.

7. ध्यान रहें आपके द्वारा चुने गए Payment Option के अनुसार, आपके Account में पैसे आने में कुछ समय लग सकता है.

Sharechat Par Paise Kab Milte Hai

जब आप Share Chat में अपनी बनाई वीडियो अपलोड करते है या फिर लोगो की वीडियो शेयर करते हैं, शेयर चैट को Refer करते है आदि के माध्यम से आपको Share Chat से पैसे मिलते है.

Share Chat पर पैसे कमाने के अलग अलग तरीके हैं, जैसे कि Sponsored Post, विज्ञापन इत्यदि. यह आपके पोस्ट Views और Followers पर निर्भर करता है. यहाँ पर आपके कमाए हुए पैसे आपके Share Chat खाते में जमा हो जाते हैं.

Sharechat Se Kitna Kama Sakte Hain

Share Chat पर कितना पैसा कमाया जा सकता है, यह आपके पोस्ट Views, Followers, Sponsored Post, Advertisement इत्यदि चीजों पर निर्भर करता है. Sharechat की मदद से आप घर बैठे महीने के 10 से 20 हजार रूपये तक कमा सकते हैं.

अगर आपको हमारी पोस्ट ShareChat Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *