Roz Dhan से पैसे कैसे कमाए, रोजधन ऐप से पैसे कैसे निकाले, Limit

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी घर बैठे कुछ Creative करके पैसे कमाना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Roz Dhan से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Roz Dhan App से जुड़े और भिसवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Roz Dhan App क्या है, Roz Dhan से कितने पैसे कमा सकते हैं, Roz Dhan इस्तेमाल कैसे करें इत्यादि के बारे में विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Roz Dhan Se Paise Kaise Kamaye और RozDhan Se Paise Kaise Nikale के बारे में पढ़ने से…..

Roz Dhan App Kya Hai

यह एक पैसे कमाने वाला App है जिसका इस्तेमाल करके आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं. इस App में आपको Article पढ़ने, प्राचार Video देखने, कुछ Task पूरा करने, Game खेलने, Refer करने इत्यदि की सुविधा दी जाती है. इसकी मदद से आप हर रोज पैसे कमा सकते हैं.

RozDhan ऐप बहुत ही पापुलर App है. आपको इसमें 7 से भी ज्यादा भाषाएँ देखने मिलती हैं. आप Google Play Store से इस App को Free में Download कर सकते हैं. यह एक भारतीय ऐप होने के साथ साथ Secure और भरोसेमंद भी है.

यह App आपको Latest News, Videos, Games, Poems और अन्य विषयों से संबंधित Content देखने की सुविधा प्रदान करता है. इस App का मुख्य उद्देश्य यूजर्स को Update रखने और उन्हें बेहतर बनाने में मदद करना है. यूजर्स को इस App में फ्री मोबाइल Recharge के लिए प्रतिदिन कुछ टास्क को पूरा करने की सुविधा भी दी जाती है.

Roz Dhan Se Paise Kaise Kamaye

Roz Dhan से रोज़ पैसे कमाने के लिए हमने यहाँ Top 5 तरीके बताये हैं जोकि कुछ इस प्रकार हैं: Signup और Invite करके, Articles share करके, Daily Check-In करके, Ad Videos देख कर, Game खेलकर. तो चलिए शुरू करते हैं इन Topics के बारे में विस्तार में पढ़ने से….

1. Signup और Invite Code रेफ़र करके

इस App में आपको Signup और Invite Code Refer करके पैसे कमाने की सुविधा दी जाती है. जब आप इस App में Sign up करते हैं तो आपको इसके बदले में ₹25 मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें आपको Invite Code भी दिया जाता है. आप यह Code अपने दोस्तों को Refer कर सकते हैं.

अगर आपके द्वारा Refer किए गए Code के माध्यम से कोई Signup करता है तो इसके बदले में आपको ₹25 से ₹30 मिलते है. Signup and Invite Code इस App की मदद से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है.

2. Article शेयर करके पैसे कमाए

आपको इस App में कई अलग अलग विषय संबधित Article पढ़ने को मिलते हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों को Share करके पैसे कमा सकते हैं. आप इसकी मदद से अपना ज्ञान भी बढ़ा सकते है. यह App आर्टिकल Share करके पैसे कमाने की सुविधा देता है. इसमें आपको सभी Article के नीचे एक शेयर Button का ऑप्शन दिया जाता है.

जब आप इस App में अपना Account बना लेते है. तब आप किसी भी आर्टिकल के Share ऑप्शन पर Click करके उसे अपने Social Media Apps में शेयर कर सकते है. जब आप कोई आपके Share किए गए आर्टिकल को देखता या पढ़ता है. तो इसके बदले में आपको कुछ 100 से 200 Coin दिए जाते हैं.

आप ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल Share करके Coins कमा सकते हैं. यह Coins बाद में रुपये में बदले जा सकते हैं.

3. Daily Check-In करके पैसे कमाए

इसमें आपको डेली Check-In का ऑप्शन दिया जाता है. इसकी मदद से आपको Daily Check इन करके रोज 50 से लेकर 500 Coins प्राप्त कर सकते हैं. इसमें मिलने वाले Coins बाद में रूपये में Convert हो जाते है.

इसके लिए आपको हर रोज एक बार RozDhan App को Open करके Daily Check-in के ऑप्शन पर Click करना होता है. जब आप यह करते है तो रोज कुछ Coins आपके एकाउंट में Add होते जाते है. इस तरह आप Daily Check इन की मदद से पैसे कमा सकते हैं.

4. वीडियो देखकर पैसे कमाए

RozDhan App में आप डेली Check-in करने के बाद Video देखकर पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको Video के ऑप्शन पर Click करना होता है. आप वह Ad Videos देखकर पैसे कमा सकते हैं. आपको इसके बदले में Coins दिए जाते हैं. इस तरह आप Video देखकर पैसा कमा सकते है.

ध्यान रहें आपको दिखाया गया Video पूरा देखना होता है तभी आप Coins Earn कर सकते हैं. यह Video 30 Second से लेकर 1 Minute तक का हो सकता है.

5. Game खेलकर पैसे कमाए

इस App में आपको अलग अलग तरह के गेम देखने को मिल जाते हैं. आप इन Games को फ्री में या पैसे लगाकर भी खेल सकते हैं. अगर आप किसी भी Game में जीत जाते है तो आपको पैसे मिलते है. आप यहाँ बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा गेम भी खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

आपको इस App में Ludo, Teen Patti, Cricket इत्यादि जैसे कई सारे Games देखने को मिल जाते हैं.

6. RozDhan App को रेफर करके

आपको इस App में Refer and Earn का विकल्प दिया जाता है. जहाँ आप अपने दोस्तों को App Refer करके पैसे कमा सकते हैं. जब आप इस App में अपना Account बना लेते हैं तो आपको एक रेफरल लिंक और एक रेफरल कोड दिया जाता है. आपको दिए गए Referral Code या लिंक को अपने दोस्तों को Share करना होता है.

जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा Share किए गए रेफरल लिंक का Use करके अपना एकाउंट बनाता है, तो आपको इसके 25 रूपये दिए जाते है. इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को रेफर करके अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है.

RozDhan Se Paise Kaise Nikale

रोजधान से पैसे निकालने के लिए आपके पास कम से कम ₹200 होने चाहिए, इसके बाद सबसे पहले RozDhan ऐप में Login करें और अपने Account में जाएं.

इसके बाद अपने प्रोफाइल पेज पर जाएं और Wallet ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर आपको अपने अकाउंट के Remaining Amount और Redeem Issue करने के लिए कुल राशि दिखाई देगी.

रिडीम करने के लिए आपको अपने Amount के नीचे दिए गए रिडीम Button पर क्लिक करना होगा. अब अपनी पेमेंट Details जैसे: Bank Account, आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर भरें.

Last में आपको अपने पेमेंट Transfer करने लिए Receive Payment के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अगले कुछ दिनों में आपकी पेमेंट आपके बैंक Account में जमा कर दी जाती है.

RozDhan Istemaal Karne Ki Limit

RozDhan App का इस्तेमाल करने की कोई Limit नहीं है, आप जितना चाहें उतना इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

RozDhan Se Kitne Paise Kma Sakte Hain

RozDhan आपको को कई तरीकों से पैसे कमाने का मौका देता है. अगर आप इस App का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं या इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रेफर करते हैं. तो आप इस App की मदद से हर रोज ₹500 से लेकर 900 रुपए तक कमा सकते हैं.

आशा करते हैं की आपको Roz Dhan Se Paise Kaise Kamaye हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *