BSF कैसे बने, BSF क्या होता है, योग्यता, Syllabus, Age, Salary,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की BSF कैसे बने और BSF बनने के लिए तैयारी कैसे करे की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको BSF से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: BSF क्या होता है, BSF के लिए Selection Process, Qualification, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article BSF कैसे बने पढ़ने से.

BSF Kya Hota Hai

BSF का Full Form Border Security Force होता है. इस टुकड़ी को हम हिंदी में सीमा सुरक्षा बल के नाम से जानते हैं. BSF भारत के प्रमुख अर्द्धसैनिक बल है. BSF की स्थापना 1 दिसम्बर सन 1965 में हुई थी. BSF अर्द्धसैनिक बल की जिम्मेदारी भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर निगरानी रखना है. BSF भारत की सीमाओं की रक्षा करना एवं अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकने का काम करती है.

BSF को शुरुआत में 25 बटालियन से शुरू किया गया था लेकिन अब BSF में 188 बटालियन है. BSF बटालियन 6385.36 Km लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा का कार्य करती है.

देश की सीमा क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी BSF बल की होती है. इसके साथ ही गैर क़ानूनी तरीके से भारत की सीमा में घुसने का प्रयास करते हैं उन्हें रोकने का कार्य भी BSF का होता है.

BSF Kaise Bane

BSF बनने के लिए आपका 12वीं पास होना आवश्यक है. BSF की भर्ती के लिए सरकार द्वारा समय समय पर भर्ती के आवेदन जारी किए जाते हैं. अगर अपने 12वीं पास कर लिया है तो आप BSF की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. जब BSF की भर्ती निकलती है तो आप Online प्रकिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन प्रकिया पूर्ण होने के बाद लिखित Exam आयोजित किया जाता है. जिसमें General Knowledge, Mathematics, Reasoning, Aptitude इत्यदि से प्रश्न पूछे जाते है. लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक एग्जाम के लिए बुलाया किया जाता है.

शारीरिक परीक्षा में उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस का Test लिया जाता है. यह Test 100 अंकों का होता है. शारीरिक फिटनेस Test सफलतापूर्वक पास करने के बाद आपको Medical Test के लिए बुलाया जाता है.

Medical Test में उम्मीदवारों की शारीरिक जाँच कि जाती है. शारीरिक जाँच पास करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो इसके बाद आपका चयन BSF की Training के लिए हो जाता है.

BSF Selection Process

BSF के लिए होने वाली सिलेक्शन प्रकिया में तीन चरण शामिल होते हैं. सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है. लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक एग्जाम, Medical Test, Interview शामिल होता है. लिखित परीक्षा में General Knowledge, Mathematics, Reasoning, Aptitude इत्यदि से प्रश्न पूछे जाते है. एग्जाम में 100 अंकों के 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं.

ध्यान रहें BSF के अतर्गत कई पोस्ट होती है पद के अनुसार Syllabus अलग भी हो सकता है. लिखित परीक्षा को पास करने के बाद ही आप शारीरिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता का Test करने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. शारीरिक परीक्षा में दौंड, कूद, इत्यदि का Test लिया जाता है. यह परीक्षा 100 अंकों की होती है. BSF में पुरुषो और महिला उमीदवार के लिए शारीरिक परीक्षण अलग-अलग होता है.

शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को Medical Test के लिए चयनित किया जाता है. Medical Test में पुरे शरीर की जांच की जाती है. इस Test के अंतर्गत आँखों की जाँच, बोलने एवं सुनने की क्षमता और बीमारियों का परिक्षण किया जाता है.

सारी प्रकिया होने के बाद चयनित किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवार की योग्यता का आंकलन किया है.

जिसमे आपको पूछे जाने वाले सवालों के सही-सही जवाब देना होता है. इंटरव्यू 200 अंकों का होता है.

BSF Ke Liye Yogyata

1. भारत देश का नागरिक होना चाहिए.

2. उम्मीदवार शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

3. उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 25वर्ष तक होनी चाहिए.

4. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.

5. मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए हैं.

6. BSF के उच्च पद के लिए ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण होना अनिवार्य है.

BSF Ka Syllabus

1. General Knowledge: Geography, Abbreviations, Committees and Commissions, Books and Authors, Appointments Famous Personalities.

2. Elementary Mathematics: Trigonometry, Mensuration, Algebra, Statistics, Arithmetic.

3. Reasoning: Analytical Reasoning, Data Interpretation, Non-Verbal Reasoning, Logical Reasoning, Data Sufficiency, Puzzles Verbal Reasoning.

4. Aptitude: Numbers and Ages, Time and Work Partnership, Pipes and Cisterns, Problems On. ध्यान रहें BSF का Syllabus पद के अनुसार अलग-अलग हो सकता है.

BSF Me Kitni Height Chahiye

BSF में पुरुष उम्मीदवारों की Height कम से कम 170cm तक होनी चाहिए. इसके साथ ही महिला उम्मीदवार की Height कम से कम 157cm होना चाहिए.

BSF Age Limit

  • BSF आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 25वर्ष तक होती है.
  • SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में  अधिकतम 5 वर्ष की छुट दी जाती है.
  • OBC वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में अधिकतम 3 वर्ष की छुट मिलती है.
BSF Ki Salary Kitni Hai

BSF की सैलरी 4.2 लाख रूपये से 17.7 लाख रूपये सालाना तक होती है.

BSF Mein Kitni Salary Hoti Hai

BSF की सैलरी 20,000 रूपये से 23,000 रूपये तक होती है. सैलरी के साथ महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते शामिल होते हैं.

BSF Ka Matlab

BSF एक सीमा सुरक्षा बल है. BSF का पूरा नाम Border Security Force है. BSF बल भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर निगरानी रखना एवं अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकने का काम करती है.

BSF Ke Pramukh Kaun Hai

श्री पंकज कुमार सिंह वर्तमान समय में BSF के प्रमुख है.

BSF Ki Sthapna

BSF की स्थापना 1 दिसम्बर सन 1965 में हुई थी. BSF का गठन शुरुआत में CRPF अधिनियम के तहत किया गया था. संसद ने सीमा सुरक्षा बल अधिनियम 1968 पारित किया, जिसमें BSF नियम शामिल थे.

BSF Ke Mahanideshak Kaun Hai

श्री पंकज कुमार सिंह BSF के महानिदेशक हैं.

BSF per Month Salary

BSF की सैलरी 20,000 रूपये से 23,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

BSF Ka Full Form Kya Hai

BSF का Full Form Border Security Force होता है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट BSF Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *