SBI में RD Account कैसे खोले, SBI में रिकरिंग डिपॉजिट कैसे करे, ब्याज दर,2024

| | 6 Minutes Read

इस पोस्ट में हम भारतीय स्टेट बैंक के RD Account, RD Scheme के बारे में जानेगे और जानेगे.

कि यह कैसे कम करती है एवं हम अपने लिए भारतीय स्टेट बैंक में RD कैसे करवाए.

इसी के साथ अपना SBI Me Recurring Deposit Kaise Kare और SBI Me RD Account Kaise Khole इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की कैसे हम SBI में RD करे.

SBI Me Recurring Deposit Kaise Kare

SBI में RD करने के दो तरीके है. इन दोनों तरीकों की मदद से आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एक amount जमा कर के रिकरिंग डिपॉजिट शुरू कर सकते है. ऑफलाइन रिकरिंग डिपॉजिट शुरू करने के लिए आपको नजदीकी स्टेट बैंक की शाखा में जाना होगा. वही अगर आप ऑनलाइन रिकरिंग शुरू करना चाहते है तो वो आप नेट बैंकिंग की मदद से शुरू कर सकते है.

Documents For SBI RD Account Opening

  • Aadhar Card
  • Passbook Copy (अगर sbi में आपका खाता है तो)
  • 2 photo (Passport size)

इन दास्तवेजो को ले जाकर आपको बैंक में जाना है और बैंक में किसी अधिकारी से जाकर RD account का खाता खोलने के लिए एक Form लेना है.

SBI RD Account Opening Form को भरने के बाद बैंक के द्वारा मांगें गए सभी जरूरी दास्तवेजो की Copy आपको उस Form के साथ जमा करनी है. इस प्रकार आपका Offline RD account खुल जाएगा.

ऑनलाइन शुरू करने के लिए SBI बैंक Account की Net Banking का उपयोग करना होगा. जहाँ आप ऑनलाइन रिकरिंग डिपॉजिट सेलेक्ट कर के अपना खाता खोलेंगे और उसके बाद उसे अपने सेविंग अकाउंट से जोड़ देंगे ताकि RD Account में Automatic पैसे सेविंग अकाउंट से चले जाये.

SBI Me RD Account Kaise Khole

भारतीय स्टेट बैंक SBI में आपको RD account खोलने के लिए सबसे पहले Net-banking में login करना है.

Total Time: 5 minutes

Select e-RD

अब आप e-RD (Recurring Deposit) Option को चुन ले.

Click on RD

अब आपके सामने Fixed Deposit और Recurring Deposit के बीच चुनाव करना हौ जिसमे आप RD पर click करके Process button पर click करे.

Enter Details

अब आपके सामने एक form open होगा जिसमे आपको अपनी जानकारी देनी है.

Select Account

अब आप अपने खाते का चुनाव करे जिससे RD account में जमा की जाने वाली राशी कटेगी.

Choose Amount

Amount इसमे आप वह राशि लिखे जितनी आप हर महीने कटवाना चाहते है जैसे (100रु,500रु) आदि.

Calculate RD

अगर आप समझ नही पा रहे है की कितने रु माह जमा करने से आपको RD के अंत में Return कितना मिलेगा तो उसके लिए आप SBI RD Calculator का उपयोग करे.

Choose Tenure

Tenure of deposit में आप अपनी RD कितने वर्ष तक करना चाहते है उसका उतने वर्ष को चुने.

Choose Maturity option

अब आप Choose Maturity instructions for your rd account में आप pay back principle and interest को चुने.

Click on Terms

अब terms & condition को accept पर क्लिक करके process पर click कर दे.

Click on Confirm

अब आपके सामने confirmation के option आयगे जिसको आप confirm कर ले.

Final Step

अब आपका Online SBI Recurring Deposit Account खुल गया है.

SBI Me RD Interest Rates in Hindi

SBI बैंक आपको SBI Rd (रिकरिंग डिपॉजिट) में अब 6.11% तक का अधिकतम ब्याज देती है. जहाँ आप RD को एक वर्ष से लेकर पांच वर्ष तक के लिए प्लान कर सकते है. जिसमे आप अपनी सुविधाओं के अनुसार कोई भी अवधि का Plan चुन सकते है. तथा आसानी से SBI की रिकरिंग डिपॉजिट की सुविधा का फायदा उठा सकते है.

SBI RD Scheme Kya Hai

SBI की नई रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के अनुसार अगर आप वर्तमान में एक रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोलते है. तो आपको 5 वर्ष की रिकरिंग डिपॉजिट पर 6.11% का ब्याज मिलेगा. वही 1 वर्ष से 3 वर्ष की रिकरिंग डिपॉजिट पर आपको 5.25% का व्याज मिलेगा.

यह डिपॉजिट अकाउंट आप Daily, Weekly, Monthly डिपॉजिट पर खोल सकते है. जिसमे आप 100 रूपए प्रति किश्त पर भी अपना डिपॉजिट शुरू कर सकते है.

आज के समय में SBI बैंक RD पर क्या Interest Rate दे रहा है यह जानने के लिए नीचे दिए गए button पर क्लिक करें.

SBI RD Kya Hai

भारतीय स्टेट बैंक में आपको जो रिकरिंग डिपॉजिट करने की सुविधा दी जाती है. इसे हम SBI RD के नाम से जानते है. SBI RD एक ऐसा account होता है. जिसमे हमें अपने Recurring Deposit के पैसे जमा करने होते है.

यह खाता SBI Bank से Recurring Deposit Scheme लेते समय बैंक के द्वारा प्रदान किया जाता है.

अगर आपको हमरी यह पोस्ट SBI Me Recurring Deposit Kaise Kare और SBI Me RD Account Kaise Khole अच्छी लगी तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करे.

अगर कोई प्रिश्न है मन में तो comment करे.

Author:

Hi, I'm Simran, इस वेबसाइट पर में Banking और Finance के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने Delhi से B.com की पढाई की है. इसके अलावा मैंने कुछ समय Banking Sector में भी Job की है. आप मुझ से फाइनेंस और बैंक्स से जुड़े अपने सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *