Reliance में नौकरी कैसे करे, रिलायंस कंपनी में जॉब कैसे पाये,2024
आज की तारीख में भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस ही है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है की इस कंपनी ने हर जगह अपनी ब्रांच को खोल रखा है और हर केटेगरी के प्रोडक्ट को बेचती है. इतने प्रोडक्ट बेचने के लिए इस कंपनी को हमेशा लोगो की जरुरत रहती है. इस कारण इस कंपनी में हमेशा जॉब की रिक्वायरमेंट रहती है. अगर आप भी रिलायंस में जॉब पाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है.
तो चलिए आज हम जानते है की आप रिलायंस कंपनी में जॉब कैसे पाये. आप रिलायंस में जॉब कैसे सर्च कर सकते है. अगर आप एक 10th पास है तो आपको रिलायंस में जॉब कैसे मिल सकती है. आप रिलायंस की अलग अलग कंपनी में कैसे काम कर सकते है.
अगर आपको रिलायंस कंपनी जॉब के बारे में विस्तार से जानना है तो आप सी पोस्ट को पूरा पढ़े. इस पोस्ट से आपको समझ में आ जायेगा की आप रिलायंस में जॉब कैसे पा सके है और इसकी अलग-अलग कंपनी में भी जॉब कैसे पा सकते है.
Reliance Me Job Kaise Paye
रिलायंस में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी एक फील्ड से ग्रेजुएशन होना जरुरी है. अगर आप किसी भी एक फील्ड में ग्रेजुएट होंगे तो आपको इसमें बहुत ही आसानी से जॉब मिल जाती है. रिलायंस में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले जिओ करियर पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा.
जिओ अकाउंट बनाने के बाद ही अप जिओ की वेकेंसी में अप्लाई कर सकते है. अकाउंट बन जाने के बाद आप इसमें अप्लाई करके अपने लिए जॉब को पा सकते है.
अगर आप Interview के लिए Select हो जाते है तो इंटरव्यू में सबसे पहले आपको Group Discussion होता है. ग्रुप डिस्कशन में आपका और लोगो के साथ ग्रुप बना दिया जाता है. इनको एक टॉपिक के ऊपर डिस्कशन करने को दिया जाता है.
इसके बाद आपका Technical Interview होता है. इसमें आपको उस फील्ड के रिलेटेड सवाल पूछे जाते है. अगर आप इन सब में अच्छा परफॉर्म करते है तो आपका इसके बाद एक HR Interview होता है. इसमें आपसे HR कुछ सवाल पूछते है और आपकी salary का डिस्कशन होता है.
इन सब को अगर आप सही से निकाल लेते है तो आपका इसमें सिलेक्शन हो जाता है. जिसके बाद आपकी ट्रेनिंग होती है. ट्रेनिंग के बाद आपको आपकी पोस्ट दे दी जाती है.
- Private Company में Job कैसे पाए, प्राइवेट नौकरी चाहिए, कैसे मिलेगी
- पटना में जॉब चाहिए, पटना में जॉब कैसे पाये, पटना में रोजगार काम मिलेगा
रिलायंस कंपनी जॉब
रिलायंस की Official Websites पर जाने के बाद आपको इसमें Career के Option पर जाना होगा. जहा पर आपको आपकी Field की जॉब को Search करना है. सर्च करने के बाद आपके सामने उसकी Vacancy खुल जाती है. इसके बाद आपको उसमे Apply करने के लिए New Registration पर Click करना है. इसमें आपको आपकी सारी Information को डाल देना है.
सभी इनफार्मेशन को डालने के बाद आपको Submit Button पर Click करना है. जिससे आपका उस जॉब मे Resume Send हो जाता है.
इसके कुछ दिनों बाद आपका Admit Card आ जाता है. इसमें आपको आपकी Exam की Date और Location बता दी जाती है. जिसके बाद आपको Exam देना होता है.
Reliance Petrol Pump Me Job Kaise Paye
Reliance के petrol pump के local owners होते है जो की petrol pump में अपने अनुसार लोगों को hire करते है तो आप इसके लिए किसी भी petrol pump पर जा कर अपना resume दे सकते है जहाँ पर अगर कोई vacancy होगी तो आपको उसके बारे में जानकारी मिल जायगी और आप वहाँ पर जॉब कर सकते है.
कई बड़े शहरों में आपको इन जॉब की जानकारी Job Consultancy से मिल जायगी. अगर आपके शहर में जॉब कंसल्टेंसी है तो आप उनसे सम्पर्क कर सकते है. कई consultancy जॉब दिलवाने के बदले फीस भी लेती है तो इस बात का ध्यान रखे.
Reliance 10th Pass Job
अगर आप एक 10th पास है तो आपको Reliance में छोटी पोस्ट पर जॉब मिल सकती है. जिसमे आपको काम ज्यादा भी करना पड़ सकता है. 10th के लिए रिलायंस में Driver, Helper, Worker, Guard, Cleaner आदि की जॉब मिलती है. इन जॉब्स को पाने के लिए आपको इसकी Official Website पर जाना होगा जहा से आपको इसमें अप्लाई करना होगा.
इसमें अप्लाई करने के बाद आपको कोई एग्जाम नहीं देनी होती है. इसमें आपको सीधे कुछ सवाल पूछ कर काम पर रख लिया जाता है.
Reliance Fresh Me Job Kaise Paye
रिलायंस फ्रेश एक वेजीटेबल store है जहाँ आपको सब्जी से लेकर फल का काम करना होता है. इसमें जॉब पाने के लिए आपक Reliance Fresh की website पर जाकर अप्लाई कर सकते है. अप्लाई करने के बाद आपको आपकी पोस्ट के हिसाब से एग्जाम को देना होता है.
अगर आपको मेनेजर की पोस्ट के लिए अप्लाई करना है तो आपको इसके लिए एग्जाम को देना होता है. अगर आप एक वर्कर की पोस्ट के लिए अप्लाई करते है तो आपको इसके लिए कोई एग्जाम नहीं देना होता है.
- Private Bank में Job कैसे पाए, नौकरी कैसे मिलती है, Qualification, Age
- कथा वाचक कैसे बने, भगवत कथा वाचक, सपने में देखना, Salary
अगर आपको यह पोस्ट रिलायंस कंपनी जॉब और रिलायंस कंपनी में जॉब कैसे पाये अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जिससे उनको भी इसमें अप्लाई करने के बारे में पता चल सके.
अगर आपको प्रश्न पूछने है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)