पर्सनल लोन कैसे लें, पर्सनल लोन कैसे मिलता है, पर्सनल लोन कैसे मिलेगा,2024

| | 4 Minutes Read

पर्सनल लोन लेने में लोगो को कई समस्या का सामना करना पड़ता है. क्योंकि पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसे बिना किसी गारंटी के दिया जाता है. कई सारे ऐसे लोग होते है जो पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक में apply कर देते है.

लेकिन उनको पर्सनल लोन नहीं मिलता. लोग लोन न मिलने के पीछे का करण भी नहीं जान पाते. इसलिए आज हम इस पोस्ट में जानेगे की Personal Loan Kaise Le और Personal Loan Kaise Milega.

पर्सनल लोन कैसे मिलता है और पर्सनल लोन लेने का तरीका क्या है. पर्सनल लोन कैसे लें और पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानेगे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Personal Loan Kaise Le

पर्सनल लोन कैसे ले: पर्सनल लोन लेने के लिए आपके आपको उस बैंक में जाना होगा जिस बैंक में आपका खाता है. पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपना CIBIL Score और Credit Score चेक करना होगा जो की आपकी Eligibility “पात्रता” बताएगा. जिसके आधार पर ही आपको पर्सनल लोन का अमाउंट पता चलेगा.

अगर आप पर्सनल लोन लेने के काबिल है तो आपको अब तय करना है की आपको कितना पर्सनल लोन चाहिए. सब कुछ तय कर लेने के बाद.

आप पर्सनल लोन के लिए बैंक से एक पर्सनल लोन का फॉर्म लेकर उसे भर के बैंक में जमा कर सकते है. आप ऑनलाइन भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. जिसके लिए आप बैंक की Website और Mobile App यूज़ कर सकते है.

Personal Loan Kaise Milega

1. पर्सनल लोन कैसे मिलेगा अगर आप एक नौकरी पेशा व्यक्ति है तो आपको पर्सनल लोन मिल सकता है.

2. एक व्यापारी या दुकानदार को भी उसकी आय के आधार पर पर्सनल लोन मिल सकता है.

3. अगर कोई एक निवेशक है तो आपको भी उसके निवेश की आय के आधार पर पर्सनल लोन मिल सकता है .

4. अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर हाउसवाइफ तो भी आपको आपके CIBIL Score व Credit score के आधार पर पर्सनल लोन मिल सकता है.

5. मुख्य रूप से पर्सनल लोन आपके Credit Score और CIBIL Score पर निर्भर करता है.

6. अगर आपके पास एक बैंक खता है तो आप उसमे औषत कितने पैसे डालते है कब डालते है इससे आपका Credit Score बनता है.

7. आपके बैंक खाते से पैसों का कितना लेनदेन होता है. इस के आधार पर आपका CIBIL Score बनता है.

8. लेकिन वो व्यक्ति जो नौकरी पेशा होते है वो अपनी कंपनी से जरुरी लेटर जैसे: Joining Letter, Salary Slip आदि की मदद से भी पर्सनल लोन ले सकता है.

9. व्यापारी अपने खाते से सबसे ज्यादा लेनदेन करते है तो इसलिए एक व्यापारी अपने बैंक खाते का Bank Statement लगा कर Personal लोन ले सकते है.

Personal Loan Ke Liye Kya Document Chahiye
  1. पहचान पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक एकाउंट की फोटोकॉपी
  4. आपके खाते के लेन देन का स्टेटमेंट
  5. सैलरी स्लिप
  6. जोइनिंग लैटर की कॉपी

इन दस्तावेजों की मदद से आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. पर्सनल लोन लेने के लिए यह दतावेज जरूरी है.  लेकिन हो सकता है कि जब आप बैंक से लोन लेने जाए तो आपसे कुछ और जरूरी दस्तावेज मांग जा सकते है.

क्योंकि हर एक बैंक के अपने नियम और शर्त होती होती है. तो हो सकता है आपको कोई और दस्तावेज पेश करने पड़े.

Personal Loan Kaise Milta Hai

पर्सनल लोन कैसे मिलता है इसके लिए बैंक आपके CIBIL Score और Credit Score देखते है. इसके बाद आपके पैन कार्ड की मदद से आपके ऊपर चल रहे लोन तथा अन्य क्रेडिट डेब्ट के बारे में जाना जाता है. इसके बाद आपका बिज़नेस और जॉब प्रोफेशन चेक किया जाता है. जिससे आपकी आय का अंदाजा लगाया जा सकें.

अगर आप ITR भरते है तो आपकी आय और उस पर tax भरने की जानकरी भी देखी जाती है. यह सब जानकारी कई चेक करने के बाद एक Personal Loan Amount सुनिश्चित किया जाता है.

जिसको Risk Calculated Loan Amount भी कहते है. फिर आपको यह लोन अमाउंट ऑफर किया जाता है. जिसे आप ले सकते है कुछ ब्याज दर के अनुसार.

अब आपको इस लोन अमाउंट को चुकाने के लिए Monthly EMI का offer दिया जाता है. जिनमे आप 12 months, 24 months से लेकर 36 months तक की ज्यादा से ज्यादा EMI दी जाती है. जिन में से आपको कुछ EMI चुन कर यह लोन Repay करना होता है.

Sabse Sasta Personal Loan

सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है: यह आपका CIBIL और Credit Score तय करता है. क्योंकी आपका CIBIL या credit जितना अच्छा होगा आपको उतना ही सस्ता पर्सनल लोन मिलेगा. जिसमे आपको EMI की भी अच्छी सुविधा मिलेगी. साथ ही अगर आप किसी निश्चित कार्य के लिए लोन लेना चाहते है तो आप वो भी ले सकते है.

जिस पर आपको ब्याज दर और भी कम मिलती है पर्सनल लोन के मुकाबले. इसलिए सबसे पहले यह सुनिश्चित कर ले की आप पर्सनल लोन किस कारण से लेना चाहते है.

Bank Se Personal Loan Kaise Le

पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें: जिस बैंक में आपका Saving Account और Current Account होता है. आप उस बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है. जिसके लिए आप पैन कार्ड की मदद से बैंक शाखा में जा कर एक पर्सनल लोन का फॉर्म भर सकते है. साथ ही आप नेट बैंकिंग में Log in कर के Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते है.

जहाँ आपको बस आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर डालना है. साथ में अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी आदि डालनी है. फिर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है जिसमे आप पर्सनल लोन का अमाउंट चाहते है.

इसके बाद बैंक आपकी Personal Loan Application को प्रोसेस करेगा. इसके बाद जैसे ही आपकी लोन एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर ली जाती है. आपको लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Personal Loan Kaise Le और Personal Loan Kaise Milega अच्छी लगी. तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

 

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (7)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *