Instant Loan क्या है, इंस्टेंट लोन के #4 प्रकार, Apply कैसे करें,2024

| | 9 Minutes Read

क्या आप भी Instant Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Instant Loan Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Instant Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Instant Loan Ke Prakaar, Instant Loan Kaise Milega, Instant Loan Kaise Le इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Instant Loan Kya Hai

Instant Loan वह लोन है जिसे आप ऑनलाइन आवेदन करके तुरंत प्राप्त कर सकते हैं. यह लोन आपकी जरूरत, योग्यता और सुविधा के अनुसार अलग-अलग होते है. आप बिना किसी Paperwork, प्रक्रिया शुल्क, कॉलेटरल की ज़रुरत के यह लोन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

Instant Loan के तहत आप ₹1,000 से ₹5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है. जिसे चुकाने की अवधि 3 महीने से 60 महीने के बीच होती है.

Instant Loan Ke Prakaar

1. Personal Loan: इसे आप अपनी व्यक्तिगत जरूरतों के हिसाब से तुरंत ले सकते है. जैसे कि Education, Marriage, Travel, Health, Home Renovation इत्यादि. इसमें किसी प्रकार की संपत्ति, Asset की जरूरत नहीं होती है. इसकी मदद से आप 50,000 से 50 लाख रुपये तक लोन ले सकते है.

जिसे चुकाने की समय अवधि 3 महीने से 72 महीने होती है. Interest Rate 10.50% से 25.00% प्रति वर्ष होता है

2. Payday Loan: Payday Loan को आप अपनी महीने की समाप्ति से पहले की जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते है. जैसे कि Rent, Phone Bill, Fuel, Crops, Fruits and Vegetables इत्यादि. इसका Interest Rate 1% से 3% प्रति महीना होता है. इसके तहत आप 1000 से 5 लाख रुपये तक का Instant लोन ले सकते है. इसका Loan Tenure 3 महीने से कम का होता है.

3. Peer-To-Peer Loan:  Online Platforms जैसे Faircent, Lendbox, I2I Funding, Rupee Circle इत्यादि की मदद से तुरंत लोन ले सकते है. P2P Loan का Interest Rate 12% से 36%  प्रति वर्ष होता है. इसमें आप 25,000 से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है. Loan Tenure 3 महीने से 36 महीने का होता है.

4. इनके अलावा Instant Loan के अंतर्गत Credit Card Loan, Gold Loan, Vehicle Loan, Home Loan, Business Loan इत्यादि भी शामिल है.

Instant Loan Kaise Milega

1. Instant लोन ऐप Download करें: Instant Loan लेने के लिए, सबसे पहले Google Play Store से Instant Loan App डाउनलोड करें. जैसे कि Money View2, Dhani3, Money Tap4.

2. Instant Loan App में Register करें: App Download करने के बाद, इसमें Register करें. इसके लिए मोबाइल नंबर, E-Mail ID, Pan Card Number, Aadhar Card Number, Bank Details आदि की आवश्यकता होगी.

3. Instant Loan के लिए Apply: ऐप में Register होने के बाद उपलब्ध लोन Section >>> Loan Type >>> Apply Now पर Click करें. यहाँ पर पूछी गई सभी जानकारी भरें. फिर मांगे गए Documents को Upload करके फॉर्म को Submit कर दें.

4. Instant Loan Approval: Loan Apply करने के बाद, आपको Approval का इंतजार करना होगा, जो कि कुछ ही मिनटों में मिल जाता है. Approval के दौरान, आपकी Credit Profile और documents की जाँच की जाती है.

5. Instant Loan Disbursal: Loan Approval के बाद 24 से 48 घंटों के अंदर Loan Amount आपके लोन ऐप के Wallet में Transfer कर दिया जाता है.

Instant Loan Kaise Le

Google पर ऐसे कई Loan Application उपलब्ध है जिनकी मदद से आप Instant लोन ले सकते है. जैसे कि Credy5, Pay Sense, Nira, Cash E, KreditBEE, Early Salary, Capital First इत्यादि.

Instant Loan Ke Liye Eligibility Check

1. Instant Loan के लिए आपकी उम्र 21 से 65 साल होनी चाहिए.

2. आपकी Income सामान्यतः 15,000 से 25,000 प्रति महीना होनी चाहिए.

3. आवेदक का Credit Score 750 से 900 के बीच होना चाहिए.

4. आपकी Credit History, पहले से ही कोई Default, Delay, Bounce, Foreclosure के अंदर नही होना चाहिए.

Instant Loan Kon Deta Hai

1. बैंक से Instant लोन लें: आप बैंक जाकर भी Instant Loan के लिए आवेदन कर सकते है. Instant Loan देने वाले कुछ प्रमुख बैंक हैं जैसे कि HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank, Indus Ind Bank इत्यादि.

2. NBFCS (Non-Banking Financial Companies) से Instant लोन लें: आप NBFCS में Instant Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं. NBFCS एक Finance Company है जो Banking Services की सुविधा देती है. यह Reserve Bank of India (RBI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था है.

Instant Loan देने वाले प्रमुख NBFCS हैं जैसे कि  Bajaj Finserv, Capital First, Tata Capital, Fullerton India इत्यादि.

3. P2P Lending Platforms से लोन लें : Instant Loan देने वाले संस्थान में P2P Lending Platforms भी शामिल है. इसकी मदद से आप तुरंत लोन ले सकते है. जैसे कि Faircent, Lendbox, I2I Funding, Rupee Circle इत्यादि.

Instant Loan Ke Liye Age Limit

Instant Loan के लिए आपकी उम्र 21 से 65 साल होनी चाहिए.

Instant Loan Wale Apps

Instant Loan वाले कुछ प्रमुख Apps में Credy5, Pay Sense, Nira, Cash E, Kredit Bee, Early Salary, Capital First, Money Tap, Dhani, Kredit Bee, CasHe इत्यादि शामिल है.

Instant Loan Me Interest Rate

Instant Loan में Personal Loan का Interest Rate 10.50% से 25.00% प्रति वर्ष होता है.

Instant Loan Kab Chukaye

Instant लोन मिलने चुकाने की समय अवधि 3 महीने से 60 महीने के बीच होती है.

अगर आपको Instant Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *