BOB World से Loan कैसे लें, जाने Loan लेने के लिए दस्तावेज,2024

| | 8 Minutes Read

क्या आप भी BOB World से Loan लेने की जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से BOB World Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको BOB World से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

BOB World Se Loan Kaise Le

BOB World से Loan लेने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर इसके Mobile App को डाउनलोड करना होगा. फिर ऐप को Open करें. इसके बाद Bank में Register मोबाइल नंबर को भरकर OTP verify करें.  OTP Verification होते ही आप ऐप में login हो जाते है.

अब ऐप में उपलब्ध Loan Section >>> Personal Loan >>> Apply Now के Option पर Click करें. यहाँ पर लोन फॉर्म में आपको Loan Amount, Tenure, Interest Rate, EMI, Repayment Mode जैसी Loan Details देकर फॉर्म को सबमिट करना है. अब आपको Aadhaar Number डालकर OTP verify कराना होगा.

OTP Verification के बाद, आपके Document की जाँच की जाती है, जिसके बाद आपको Loan Agreement Accept करना है. Loan Agreement Accept करने के बाद, Loan Amount आपके Bank Account में Transfer कर दिया जाता है.

BOB World Me Loan Ke Liye Documents

1. Income Proof: Copy of Form 16/ Bank Account Statements (पिछले 3 महीने का)/ Salary Certificate या Salary Slips.

2. Identity Proof: PAN Card/ Aadhar Card/ Voter’s Id Card/ Driving License (कोई एक)

3. Address Proof:  Driving License/ Utility Bills/ Bank Statement / Aadhar Card (कोई एक)

4. Employment Proof:  Job Appointment Letter/ Contract/ Company’s/ Hr’s Email Id या Official Identity Card (कोई एक)

5. Residence Ownership Proof: Property Documents/ Residence Maintenance Bill या Electricity Bil

6. Investment Proof:  Fixed Deposits या Mutual Fund Receipts

7. Photograph: Passport Size Photograph (Latest Colored)

Bob World Se Personal Loan Kaise Le

Bob World से Personal Loan लेने के लिए इसके App को Open करें. अब Digital Loans Section में जाएं, यहाँ पर Personal Loan के Option को Select करना है. इसके बाद Loan Amount, Tenure, Interest Rate, Emi इत्यादि Enter करें.

अब E-Mandate Activate करके E-Agreement को Accept करें. इसके बाद Loan Approval Status को Check करें, फिर Instant Disbursal मिलने पर Confirm करें. इतना करते ही आपका Personal Loan Process हो जाएगा.

Bob World Ka Loan Na Chukane Par Kya Hoga

1. Bob World का Loan न चुकाने पर Bank आपके खिलाफ Legal Action ले सकता है. इसमें वह आपकी Property, Assets को Seize कर सकता है.

2. दिए गए समय से ज्यादा देरी होने पर Bank आपको Defaulters List में Add कर सकता है. जिसकी वजह से आपको Future में कोई भी Loan या Credit Card मिलना मुश्किल होता है.

3. Bank आपका Credit Score कम कर सकता है.

4. बॉब वर्ल्ड Bank आपसे Late Payment Charges, Penal Interest, Legal Fees आदि की मांग करता है.

BOB World Ka Loan Kab Chukana Hota Hai

बॉब वर्ल्ड का लोन चुकाने की समय सीमा आपके लोन के प्रकार, राशि और Time Period पर निर्भर करती है.

BOB World Loan Lene Ka Process

BOB World लोन के लिए आप ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए Article को विस्तारपूर्वक पढ़ें.

BOB World Loan Ka Byajdar

BOB World लोन का ब्याजदर 8.95% से 12.25% प्रति वर्ष तक होता है.

BOB World Se Kitna Loan Milta Hai

BOB World से 1 लाख से 20 लाख रुपये तक का Personal Loan लोन मिलता है.

अगर आपको BOB World Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *