Millionaire Track क्या है, मिलियनेयर ट्रैक से कमाने के #12 तरीके

| | 8 Minutes Read

क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Millionaire Track Se Paise Kaise Kamaye, Millionaire Track Sahi Hai Ya Galat, Millionaire Track Ke Fayde इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Millionaire Track Kya Hai

Millionaire Track एक Affiliate प्रोग्राम हैं जहां आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं. इस प्रोग्राम को Millionaire Track के नाम से जाना जाता है. 17 अक्टूबर, साल 2021 में Millionaire Track को शुरू किया गया था. वर्तमान समय में इस प्रोग्राम से करीब 68 हजार+ से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं.

इसके सभी प्रोडक्ट डिजिटल हैं. डिजिटल होने का मतलब यह ऑनलाइन Course के रूप में होता है. ऑनलाइन Courses में आपको Digital Marketing, Lead Generation, YouTube Mastery, Personal Branding, Public Speaking, Social Media Attraction Marketing  इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है. इन कोर्सेज को तीन Category जैसे की E-Lite Course, Silver Course और Gold Course में बांटा गया है.

1. Elite Millionaire Track Course: इस कोर्स की कीमत GST सहित  600 रुपये के लगभग है. इसमें आपको Social Media Marketing, Affiliate Marketing, Team Building, You Tube Domination, Linked in Marketing, Communication Skill इत्यादि की सुविधा दी जाती है.

2. Silver Course: इस कोर्स को सिल्वर कोर्स कहा जाता है. इसका प्राइस GST सहित 2359 रुपये है. आपको इसमें Lead Generation Mastery, Instagram Marketing, Sales Funnel, Communication Mastery, Facebook Ads, Email Marketing, Web Design and Freelancing, Social Media Marketing, Affiliate Program Marketing, You Tube Domination, LinkedIn Marketing कोर्स दिए जाते है.

3. Gold Course: इसे गोल्ड कोर्स के नाम से जाना जाता है जिसकी कीमत 4130 रुपये के लगभग होती है. इसमें सिल्वर Course के सामान ही कोर्स की सुविधा दी जाती है.

Affiliate Marketing करने के लिए आप इन तीनो कोर्स में से किसी एक कोर्स को खरीद सकते हैं. जब आप किसी भी एक कोर्स को खरीदतें है तो आपको Affiliate ID मिल जाती है. जिसके बाद आप Course को बेचकर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.

Millionaire Track Se Paise Kaise Kamaye

Millionaire Track से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसके Affiliate प्रोग्राम को Join करना होता है. प्रोग्राम से जुड़ने के लिए इसकी Official Website पर जाना होगा. यहाँ आपको E-Lite, Silver और Gold के तीन कोर्स मिलते हैं. आप अपने Budget के हिसाब से किसी भी कोर्स को खरीद सकते हैं.

कोर्स खरीदने के बाद आपको Millionaire Track की तरफ से एक Affiliate ID मिल जाती है. इसके बाद आपका एफिलिएट अकाउंट बन जाता है. बाकि सभी प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद अब आपको इस कोर्स का प्रचार करना होता है.

जब कोई आपसे यह कोर्स खरीदना चाहता है, तो आप उसे अपना एफिलिएट Link दे सकते हैं. यदि वह आपके एफिलिएट लिंक से Millionaire Track का  कोई भी कोर्स Buy करता है. तो इससे आपको Buyer का 98% कमीशन दिया जाता है. इस तरह आप कोर्स को ज्यादा से ज्यादा सेल करके पैसे कमा सकते हैं.

Millionaire Track Sahi Hai Ya Galat

Millionaire Track पूरी तरह से Legal है. इसके साथ ही इसमें दिए जाने वाले कोर्स ISO (International Organization for Standardization) Certified हैं. इसकी प्रत्येक बिक्री तथा खरीदी पर GST लगता है जो की भारत सरकार को जाता है.

इसके अलावा यह MSME (Micro Small and Medium Enterprises) द्वारा भी सर्टिफाइड है. इसलिए आप इस Millionaire Track का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं. यह पूरी तरह से एक सुरक्षित Platform है.

Millionaire Track Join Kaise Kare
  1. आपको सबसे पहले Millionaire Track की Official वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. यह आपको Screen के ऊपर Side में तीन लाइन दिखेंगी उस पर Click करें.
  3. अब दिए गए बाकि ऑप्शन में Enroll Now के ऑप्शन को चुनें.
  4. यहां आपके सामने एक Registration पेज ओपन होगा. इसमें आपको अपनी जानकारी भरना हैं.
  5. सबसे पहले अपना नाम E-Mail और Phone नंबर डालें.
  6. इतना भर लेने के बाद दिए गए पैकेज को सेलेक्ट करें.
  7. आप अपने Budget के अनुसार E-Lite, Silver और Gold में किसी एक का चुनाव करें और उसका प्राइस डाल लें.
  8. सबसे नीचे आपको पासवर्ड बनाने का ऑप्शन मिलेगा.
  9. यहां आप अपना एक Password बनाकर उसे दुबारा से कन्फर्म कर लें.
  10. फॉर्म भर लेने के बाद दिए गए I Accept Terms and Condition को Yes या चेक लगा दें और Register पर क्लिक करें.
  11. Register पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Payment का ऑप्शन खुलेगा.(जो पैकेज आपने सेलेक्ट किया है उसको Pay करना होगा)
  12. Payment के लिए आप UPI/ Net Banking/ Debit Card की मदद ले सकते हैं.
  13. Pay करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपके पास एक Email भी आ जाएगा.
Millionaire Track Ke Fayde
  • मिलियनेयर ट्रैक आपको Entrepreneur बनने का मौका देता है.
  • यहाँ आपको Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए बेस्ट Training और Support की सुविधा मिल जाती है.
  • आप इसकी मदद से High Income Skills सीख सकते हैं.
  • आपको डिजिटल मार्केटिंग Community के लोगों से जुड़ने का मौका मिलता है.
  • यहाँ आप ज्यादा से ज्यादा कोर्स को सेल करके पैसे कमा सकते हैं.
  • Millionaire Track आपको कोर्स सेल का 98% तक का कमीशन रेट देता है.
  • इसमें आप Weekly Payout ले सकते हैं.
  • आपको यहाँ एक साथ कई Courses मिल जाते हैं.

Millionaire Track Ke Nuksaan

  • मिलियनेयर ट्रैक/ Affiliate प्रोग्राम में जुड़ने के लिए पैसे लगते हैं. इसे आप Free में ज्वाइन नहीं कर सकते है.
  • इसमें आपकी सैलरी Fix नहीं होती है. जब आप कोर्स सेल करते हैं, तभी आपको इसका कमीशन दिया जाता है.
  • यह एक Selling का काम है जहाँ आपको Selling स्किल सीखना होता है. तभी आप इसके कोर्स को सेल कर पैसे कमा सकते हैं.
  • यहाँ आपको कोर्स बेचने के लिए लोगों को Convince करना होगा, क्योंकि अधिकांश लोग ऑनलाइन खरीदी पर भरोसा नही करते हैं.

Millionaire Track Me Kitna Commission Milta Hai

Millionaire Track में आपको अपने Affiliates का 98% तक का कमीशन मिलता है.

Millionaire Track Join Karne Ki Age Limit

Millionaire Track Join करने की Age Limit कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए.

Millionaire Track Ke Liye Documents

Millionaire Track के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों में आपकी फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की आवश्यकता होती है.

अगर आपको हमारी पोस्ट Millionaire Track Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *