MCX क्या है, MCX Meaning in Hindi, MCX Full Form in Share Market,2024

| | 3 Minutes Read

शेयर मार्केट में इक्विटी मार्केट के बाद निवेश के लिए दूसरा सबसे बड़ा मार्केट कमोडिटी है. इक्विटी मार्केट में लोग पैसे कमाने के बाद सबसे ज्यादा कमोडिटी मार्केट में निवेश करते है.

आप चाहे तो कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग भी कर सकते है और यह करना बहुत ही आसान है. कमोडिटी मार्केट में निवेश करने के लिए आपको MCX की जरूरत पड़ती है.

चलिए जानते है की MCX Kya Hai और MCX Meaning in Hindi. सबसे पहले MCX शब्द के बारे में जान लेते है ताकि MXC क्या है इसकी समझने में मदद मिल सके.

MCX Kya Hai

एमसीएक्स क्या है: MCX एक Multi Commodity Exchange है. जहां कमोडिटी मार्केट के प्रोडक्ट Base Metals, Bullions, Agro Commodities, Energy आदि लिस्टेड होते है. MCX पर इन्ही में निवेश व ट्रेडिंग की जाती है. जहां MCX Share निवेशक और ट्रेडर को कमोडिटी के शेयर खरीदने और बेचने का साधन प्रदान करती है.

MCX Kya Hota Hai

MCX यानी Multi Commodity Exchange of India Limited भारत में स्थित एक कमोडिटी एक्सचेंज है. यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में है. यह भारत सरकार द्वारा 2003 में स्थापित की गई थी और वर्तमान में इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है. यह भारत का सबसे बड़ा कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज है.

MCX Gold Kya Hota Hai

MCX Gold का मतलब Comodity EXCHANGE में Listed Gold. यानि इस पर जो सोना Listed है उस पर लोग ट्रेडिंग करते है. MCX में Gold पर सबसे ज्यादा Trade किया जाता है. इसका अनुमान लगाया जाये तो कुछ आंकड़ों के हिसाब से 12,000 हजार से लेकर 17,000 हजार गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट को MCX में Trade किया जाता है.

जो की कमोडिटी मार्केट का सबसे बड़ा Daily Trade बन जाता है.

MCX in Hindi

MCX एक्सचेंज से आप एलुमिनियम, कॉपर, जिंक, सोना, चांदी, कपास, कॉटन, क्रूड ऑयल, नेचुरल गैस आदि में निवेश कर सकते है. आप MCX में इनपर ट्रेडिंग भी कर सकते है. क्योंकि कमोडिटी मार्केट में भी ट्रेडिंग करके लोग हजारों और लाखों रुपये महीने कमाते है.

Mcx एवं Commodity Market के बारे में और भी अधिक जानने के लिए नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े.

MCX Meaning in Hindi

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX ), भारत का पहला सूचीबद्ध एक्सचेंज, एक अत्याधुनिक, कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज है जो कमोडिटी डेरिवेटिव्स लेनदेन के ऑनलाइन व्यापार की सुविधा प्रदान करता है.

MCX Full Form in Hindi

MCX मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज का मतलब = “बहु वस्तु लेनदेन” होता है. आसान भाषा मे इसे हम कई प्रकार की वस्तुओं को खरीदना और बेचना कहेगे.

MCX Full Form in Share Market

MCX Full Form “Multi Commodity Exchange“.

आपको हमारी यह पोस्ट MCX Kya Hai और MCX Meaning in Hindi अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन कोई सवाल है तो आप Comment बटन को दवा कर अपना सवाल पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम अंजली है, इस वेबसाइट पर में Stock Market, Mutual Fund, Commodity Market और Trading के बारे में लिखती हु. मैंने MBA ( Marketing & Finance) से किया है. अगर आपका कोई प्रिश्न है तो आप कमेंट में पूछे.

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *