कोयले का बिज़नेस कैसे करे, कोयला कैसे ख़रीदे और बैचे पूरी जानकारी,2024

| | 2 Minutes Read

आग के लिए कोई भी फेक्टरी पेड़ो को नहीं काटती है. इसके लिए हर फेक्टरी कोयले का इस्तेमाल करती है, जिसकी मदद से हर फेक्टरी अपने सामान को बनाती है. इस वजह से कोयले की बहुत मांग होती है.

तो चलिए आज हम जानते है की आप Koyle Ka Business Kaise Kare और Koyla Business Kaise Kare. आपको इस बिज़नेस को करने के लिए क्या करने की आवश्यकता होती है. आप कोयले को कहा से खरीद सकते है, आप कोयले को कैसे बैच सकते है.

अगर आपको कोयले का बिज़नेस कैसे करे के बारे में विस्तार से जानना है. तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसको पढने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा की आप इसका बिज़नेस कैसे कर सकते है.

Koyle Ka Business Kaise Kare

कोयले का बिजनेस आप कोयले की खदान का ठेका लेके कर सकते है. जहाँ से आप कोयले की खुदाई कर सकते है या फिर कोयले को थोक में खरीद कर फक्ट्री में बेच कर सकते है. जिसके लिए आपको सबसे पहले किसी कोयले की खदान से संपर्क करना होगा. जिसके बारे में जानकारी आपको आपके शहर के कोयला विभाग से मिल जायगी.

कोयले की खदान से आप सीधे कोयले को खरीद कर रेलवे की मदद से कारखानों में supply करवा सकते है. इसके साथ ही यह कोयला कई प्रकार की दवाई, फेस वश आदि बनाने में काम आता है.

इसके साथ ही जहाँ तंदूर का काम होते है. जैसे होटल्स, रेस्टोरेंट, चाय की दुकान, लोहार की दुकान आदि में भी कोयले की जरूरत पड़ती है.

तो आप इन्हें भी कोयला किलो के भाव से बेच सकते है. कोयले का अगर आप थोक व्यापार करते है तो आप हर महीने 10,00,000 से 15,00,000 लाख रूपए कमा सकते है.

लेकिन अगर आप इसका खुल्ला व्यापार करते है किलो के भाव से तो भी आप हर महीने का 2,50,000 से लेकर 3,75,000 हजार रूपए तक कामा सकते है.

कोयला कहा पर बैचे

कोयले को आप बहुत जगह बैच सकते है, सबसे ज्यादा कोयले की आवश्यकता फेक्टरी में होती है, इसके लिए आप किसी फेक्टरी से संपर्क करके उनको कोयले को बैच सकते है, इसके अलावा सरकार भी कोयले को खरीदती है. आप इसकी जांच करके उनको भी कोयले को बैच सकते है. इस तरह आप कोयले को खरीद कर बैच सकते है और अपना बिज़नेस कर सकते है.

Koyla Business License

अगर आप अपने कोयले के बिजनेस के लिए शॉप खोलते हैं तो आपको Shop License (गुमास्ता लाइसेंस), GST Number, Current Account, MSME Certificate लेने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. बिना लाइसेंस के आप अपना बिज़नेस शुरू नहीं कर सकते हैं. गुमास्ता लाइसेंस लेने के लिए आप अपने राज्य की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.

इसके बाद अपने बिज़नेस की सारी इनफार्मेशन को डाल कर अपने बिज़नेस को रजिस्टर कर सकते है. रजिस्टर करने के बाद आपके घर पर आपका गुमास्ता लाइसेंस आ जाता है.

इस पोस्ट में आपको अपने बिज़नेस के लिए गुमास्ता लाइसेंस लेने के बारे में बताया जायेगा. यहा से पढ़ कर आप अपने बिज़नेस के लिए बहुत ही आसानी से गुमास्ता लाइसेंस बनवा सकते है.

Koyla Business Investment

आपको इस बिज़नेस में कम से कम 50,000 हज़ार से लेकर 1,00,000 लाख रूपए तक की ही आवश्यकता होती है. ताकि आप थोक के भाव में कोयला खरीद सके और उसके बाद उसे महंगे भाव में बेच सके. अगर आप कोयले की खदान से सीधे कोयला खरीदते है तो आपको वहाँ से लाखों रुपया का ही कोयला खरीदना पड़ता है.

इसलिए आप इसमें जितना ज्यादा investment करते है आपके कोयले का भाव उतना ही कम होता है. जिससे आप उसे सस्ते भाव में एक बार खरीद के रख लेते है और फिर Local में मार्केट रेट के अनुसार उसे बेच सकते है.

चुकी आप खदान से निकला कोयला बेच रहे है तो आपको यह सस्ता भी पड़ता है और इसकी Price भी हमेशा ज्यादा रहती है.

आज आपने जाना की आप Koyle Ka Business Kaise Kare और Koyla Business Kaise Kare. अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. जिससे उनको भी इसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके.

koyla kya hai

कोयला एक महत्वपूर्ण खनिज है, जो कार्बन का मुख्य स्रोत है। यह जीवाश्म ईंधन के रूप में उपयोग होता है, जिसका उपयोग ऊर्जा उत्पादन और Industry में किया जाता है। कोयला विभिन्न प्रकारों में आता है, जैसे कि एन्ट्रेसाइट[Enterocyte], बिटुमिनस[Bituminous, लिग्नाइट[Lignite], और एनथ्रासाइट[Anthracite], जो उसकी quality को दर्शाते हैं।

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Questions Answered: (6)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *