Foreign में Job कैसे पाए, Abroad फॉरेन जाने के लिए क्या करे,2024

| | 4 Minutes Read

दुसरे देशो मे भारत के मुकाबले बहुत ज्यादा सैलरी मिलती है और वहां हमें जॉब पर काम भी बहुत कम करना पड़ता है. जिस वजह से लोग फॉरेन में जॉब करना चाहते है.

तो चलिए आज हम जानते है की आप Foreign Me Job Kaise Paye और Foreign Jane Ke Liye Kya Kare.

आपको किन कंट्री में जॉब कैसे मिल सकती है. किन कंट्री में आप जॉब को कैसे सर्च कर सकते है.

Foreign Country Me Job Kaise Paye

फॉरेन कंट्री में जॉब बने के लिए आपको अंग्रेजी के साथ उस कंट्री की रास्ट्रीय भाषा सीखनी होगी. इसके बाद आपके पास फॉरेन कंट्री जाने के लिए पासपोर्ट होना चाहिए. जिसके बाद आप जिस भी कंट्री में जॉब करना चाहते है वहां Work Visa के लिए अप्लाई करे.

Work Visa पाने के लिए पहले आपको वहां की किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करना होगा ताकि वहां से आपको Offer Letter या Joining Letter मिल सके. इसकी मदद से आपको Work Visa आसानी से मिल जाता है.

अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो इनको बनवाने के लिए आप Passport Official Website पर जा सकते है. इसके बाद आप उसका फॉर्म भर सकते है. इसके कुछ दिनों बाद आपका पासपोर्ट बन कर आ जाता है.

हर देश का अपना एक अलग वीजा होता है. आप उस देश के वीजा के लिए उस देश की Official Visa Website पर जा कर अपने लिए वीसा अप्लाई कर सकते है.

Foreign Jane Ke Liye Kya Kare

  • फॉरेन जाने के लिए सबसे पहले आपको अपना पासपोर्ट बनवाना है. क्योंकी आप बिना पासपोर्ट के किसी भी देश में Visa के लिए अप्लाई नहीं कर सकते.
  • आप Travel Visa, Work Visa, Study Visa, Business Visa के लिए किसी भी कंट्री में अप्लाई कर सकते है.
  • आपको पासपोर्ट अपने देश में बनवाना होता है. उदाहरण के लिए भारत के नागरिकों को का पासपोर्ट भारत में ही बनेगा.
  • जिस कंट्री में आप जाना चाहते है. Visa आपको उस कंट्री की वेबसाइट पर जा कर ही अप्लाई करना होगा एवं आपको वीसा भी वह कंट्री ही देगी.
  • वीसा में Work Visa (नौकरी के लिए), Travel Visa (घुमने के लिए), Student Visa (पढाई के लिए), Business Visa (काम के लिए) लिया जाता है.
  • किसी भी कंट्री में जाने के लिए आपको Flight भी Book करनी होती है और Visa ख़त्म होने से पहले अपनी कंट्री में बापिस भी आना होता है.

Abroad Me Job Kaise Paye

अगर आपको अब्रॉड में जॉब चाहिए तो आपको सबसे पहले किसी भी एक फील्ड में अच्छा एक्सपीरियंस लेना होगा. अगर आपको किसी भी एक फील्ड में अच्छा एक्सपीरियंस होगा तो आपको उस देश में Driver, Helper, Cook, Digital Marketing, Web Developer, Software Developer, Doctor, Nurse आदि की जॉब बढ़ी ही आसानी से मिल जाती है.

एक्सपीरियंस लेने के आप भारत में रह कर ही उस फील्ड की जॉब कर सकते है. जिससे आपको उस फील्ड के बारे में अच्छा नोलेज हो जाता है. आप इसके अलावा उस फील्ड का कोर्स भी कर सकते है. जिससे आपको बहुत ज्यादा फायदा हो जाता है.

एक्सपीरियंस और नोलेज लेने के बाद अप उस देश में जाकर उस फील्ड की जॉब को कर सकते है. इससे आपको उस जॉब में परेशानी भी नहीं आएगी.

Foreign Me Job Kaise Paye

फॉरेन में जॉब को सर्च करने के लिए आप Google Jobs प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है. गूगल सभी देशो में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और इसक उपयोग आज कल सभी लोग करते है. गूगल पर जॉब को सर्च करने के लिए आप सबसे पहले गूगल के करियर वेबसाइट पर चले जाये.

गूगल जॉब प्लेटफार्म पर जाकर सबसे पहले वहा पर अपनी स्किल को डाल दे या फिर आप जिस भी फील्ड में है उसका नाम वहा पर लिख दे.

इसके बाद आप उसमे लोकेशन को सेलेक्ट कर ले. लोकेशन में आप वो लोकेशन को सेलेक्ट कर सकते है जिस देश में आप जॉब पाना चाहते है.

लोकेशन को सेलेक्ट करने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी स्किल या फील्ड की बहुत सारी जॉब आ जाएगी. जिनमे आप अप्लाई कर सकते है.

इसके अलावा आप ऑनलाइन जॉब प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकते है. जैसे की आप लिंक्डइन या फिर इनडीड जैसे जॉब प्लेटफार्म की मददले सकते है.

आप Linkedin की मदद से भी बहुत आसानी से जॉब को सर्च कर सकते है. आपको लिंक्डइन पर जॉब को सर्च करने के लिए सबसे पहले इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के बाद ही आप इसमें जॉब को सर्च सकते है और उमसे अप्लाई कर सकते है.

जब आप इसमें अकाउंट बनाते है तो इसमें आपकी फील्ड और आपको लोकेशन को पूछ लिया जाता है जिससे आपके सामने बस वो ही जॉब आती है. जिसमे आप जॉब करना चाहते है या जिस फील्ड में आपको एक्सपीरियंस है.

Indeed पर भी जॉब सर्च करने के लिए आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा. अकाउंट बनाने के बाद आप इसमें जॉब को बहुत ही आसानी से सर्च कर सकते है और उनमे अप्लाई कर सकते है.

इसके अलावा आप फॉरेन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट को भी फॉलो कर सकते है. कंपनिया अपने रिक्वायरमेंट को अपनी वेबसाइट पर डाल देती है. जहा से आप अप्लाई कर सकते है.

फॉरेन कंट्री जॉब्स

विदेशी देशों में नौकरियों का मतलब है किसी अन्य देश में जाकर job करना, जहां आप अलग-अलग क्षेत्रों जैसे information technology (IT), healthcare, engineering, education, या services में काम कर सकते हैं। इसके लिए आमतौर पर वीज़ा, वर्क परमिट, और भाषा कौशल की आवश्यकता होती है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Foreign Me Job Kaise Paye और Foreign Jane Ke Liye Kya Kare अच्छी लगी.

तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपको प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *