10th Marksheet पर Loan कैसे लें, 10वीं के बाद Loan Apply करें,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी 10th की Marksheet पर Loan लेने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे 10th Marksheet Par Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको 10th की Marksheet पर Loan लेने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: 10th Marksheet Par Loan Ke Liye Apply Kaise Kare, 10th Marksheet Par Loan Ke Liye Dastavej, 10th Marksheet Par Kon Loan Deta Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

10th Marksheet Par Loan Kaise Le

10th की Marksheet पर Loan लेने के लिए, आपकोBank या फाइनेंस कंपनी का चयन करना होगा. इसके बाद चयनित लोन संस्था की ब्रांच Visit करें. यहाँ पर Loan Application का Form लें. अब Form पूछी गई सभी जानकारी भरें.

फिर मांगे गए दस्तावेजों की Photocopy को फॉर्म के साथ Attach करके ब्रांच में जमा कर दें. उसके बाद आपके Loan Application और Document का वेरिफिकेशन किया जाता है. Document Verify होने के बाद लोन अमाउंट आपके खाते में भेज दिया जाता है.

नोट: 10th मार्कशीट पर आप, एजुकेशन लोन के तहत आवेदन कर सकते हैं. आप चाहे तो Bank या फाइनेंस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी Loan ले सकते हैं.

10th Marksheet Par Loan Ke Liye Apply Kaise Kare

1. अपनी Eligibility Check करें: 10th Marksheet Loan के लिए Eligibility Criteria की जाँच करें. जैसे कि Age, 10th क्लास Percentage, Bank Account इत्यादि.

2. Bank/ फाइनेंस कंपनी का चयन करें: इसके बाद जो भी Bank/ फाइनेंस कंपनी 10th Marksheet पर लोन देती है. उसका चुनाव करें. साथ ही इनकी लोन पालिसी की जाँच करें जैसे कि Interest Rate, Loan Amount, Repayment Period.

3. Loan के लिए Apply करें: उसके बाद Bank/ फाइनेंस कंपनी की Website Visit करें. यहाँ पर उपलब्ध लोन Section>>> Loan Select>>> Apply Now पर Click करें. फिर लोन Application Form को भरें.Form में मांगी गई सभी Details भरना है.

4. Documents Upload करें: Form भरने के बाद आवश्यक Documents को Upload करके फॉर्म को Submit कर दें. जैसे कि Marksheet, Identity Proof, Bank Passbook इत्यादि.

5. Loan Approval और Disbursement: लोन संस्था द्वारा आपके दस्तावेजों का Verification किया जाता है. Documents Verify होते ही, Loan Amount आपके खाते में भेज दिया जाता है.

10th Marksheet Par Loan Ke Liye Dastavej

1. 10th Class की Marksheet

2. Identity Proof:  Aadhaar Card/ Voter Id/ Passport/ Driving License (कोई एक)

3. Bank Account:  पिछले 6 महीने का Bank Statement

4. Address Proof:  Electricity Bill/ Ration Card/ Gas Book Copy (कोई एक)

5. आवेदक की Passport Size Photo

10th Marksheet Par Kon Loan Deta Hai

बैंक और फाइनेंस कंपनियां 10th Marksheet पर loan देती हैं. जैसे कि State Bank of India (SBI), इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, Bajaj Finance Limited. Tata Capital Financial Services Ltd, Aditya Birla Finance Ltd. इत्यादि.

10th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai

10th की मार्कशीट पर 50,000 से 1.50 लाख रुपये का लोन मिलता है.

अगर आपको 10th Marksheet Par Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *