Civil Engineer कैसे बने, सिविल इंजिनियर के लिए Qualification, Salary,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Civil Engineer Kaise Bane और Civil Engineer Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Civil Engineer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Civil Engineer का Exam, के लिए Course, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Civil Engineer कैसे बने पढ़ने से.
Civil Engineer Kaise Bane
Civil Engineer बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा. 12वीं PCM Stream से पास करना जरुरी है. इसके बाद आपको Engineering कॉलेज से Civil इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेना होगा. कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको Entrance एग्जाम पास करना होता है.
एडमिशन मिलने के बाद आप Civil इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. Civil Engineering में डिग्री Complete होने के बाद आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. जॉब मिलने के बाद आप Civil Engineer बन जाते हैं.
इसके अलावा यदि आपने 10वीं पास कर ली है और आप Civil इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप Diploma करके Civil Engineer बन सकते हैं.
Civil Engineer Ke Liye Technical Skills
Civil Engineering मुद्दों की पहचान करने और उन्हें हल करने के लिए गणित और भौतिक में सक्षम होना चाहिए. भवन बनाने या बुनियादी ढांचों की योजना बनने, डिज़ाइन करने आदि के लिए Technical Skill का ज्ञान होना चाहिए.
Project Management, Problem-Solving सक्षमता होना चाहिए. Verbal Communication, Organization, Critical Thinking इत्यदि में बेहतर कौशल होना चाहिए.
Pressure के साथ दिए गए काम को व्यवस्थित करना आना चाहिए.
Civil Engineer Qualifications
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
- फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स Stream से 12वीं न्यूनतम 55% से 60% अंकों से पास होना चाहिए.
- Civil Engineering ब्रांच से BTECH/BE ग्रेजुएशन डिग्री Complete होना चाहिए.
- Civil Engineering के लिए 10वीं के बाद Diploma कर सकते हैं.
Civil Engineer Ka Course
1. Diploma कोर्स: Constructional Engineering, Structural Engineering, Geotechnical Engineering Surveying.
2. Under Graduation कोर्स: Bachelor in Civil Engineering(Hons), Bachelor in Building Energy, Bachelor of Arts in Architectural Technology and Construction Management, Bachelor in Civil and Environmental Engineering, Bachelor of Engineering in Civil and Constructional Engineering, Bachelor of Engineering in Civil and Infrastructure, Bachelor of Engineering Technology (Civil), Bachelor of Technology in Civil Engineering Infrastructural Technology.
3. Post Graduation कोर्स: Master of Science in Sustainable Critical Infrastructure, Master of Science in Civil Engineering, Master in Civil and Environmental Engineering, Master in Civil and Structural Engineering, Master in Civil and Geological Engineering, Master in Civil and Architectural Engineering, Master in Geo-Environmental Engineering, Master in Civil and Infrastructure Engineering, Master in Civil and Railway Engineering.
Civil Engineer Ka Kya Kaam Hota Hai
Civil Engineer भवन निर्माण, बिल्डिंग, डिज़ाइन, कंस्ट्रक्शन, रोड, घर बनाना, डैम, पुल निर्माण आदि जैसे कार्य करता है.
- Railway में TT कैसे बने, रेलवे में टीटी के लिए Qualification, Salary
- Clerk कैसे बने, क्लर्क के लिए Qualification, Age Limit, Salary
Civil Engineer Ki Salary Kitni Hai
Civil Engineer की सैलरी 25,000 से 35,500 रूपये प्रतिमाह तक होती है. इसके अलावा कार्यक्षेत्र में अनुभव के आधार पर सैलरी ज्यादा हो सकती है.
- Architect कैसे बने, Architect के लिए Qualification, Salary
- Mutual Fund Agent कैसे बने, म्यूचुअल फंड वितरक के लिए Qualification, Salary
Civil Engineer Kya Hota Hai
Civil Engineer वह व्यक्ति होता है जो Civil Engineering की Practice करता है. Civil Engineer सार्वजनिक और Environmental Health का ध्यान रखते हुए किसी भी निर्माण कार्य की Planning, Designing, Constructing, Maintaining, Operating Infrastructure अदि काम करता है.
Civil Engineer Ka Matlab
Civil इंजीनियरिंग व्यावसायिक इंजीनियरिंग की एक शाखा है, जिसकी पढाई करके उमीदवार Civil इंजिनियर बन सकते हैं. इसकी पढ़ाई पूर्ण होने के बाद वह भवन निर्माण, डिज़ाइन, कंस्ट्रक्शन के रखरखाव इत्यदि से संबधी कार्य कर सकते हैं.
Civil Engineer Ki Salary
Civil Engineer की सैलरी 20,000 से 27,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. कार्य अनुभव के अनुसार सैलरी ज्यादा हो सकती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Civil Engineer Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)