Aaj Tak Me Job Kaise Paye आज तक न्यूज़ चैनल में जॉब कैसे मिले 2025

| | 10 Minutes Read

आज तक जैसे बड़े न्यूज़ चैनल में काम करना बहुत से लोगों का सपना होता है। न्यूज़ मीडिया का ये क्षेत्र अब सिर्फ रिपोर्टिंग तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यहां पर Editing, Anchoring, Production, Lighting से लेकर IT और Technical फील्ड तक ढेरों Career Options मौजूद हैं।

अगर आप भी में Aaj Tak News Channel में Job पाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे:

  • Aaj Tak Me Job Kaise Paye?
  • आज तक में Fresher के लिए क्या Scope है?
  • कौन से Course करने चाहिए?
  • Aaj Tak की IT Field और Journalism Field में Job कैसे मिलेगी?
  • Job Vacancy कहां से सर्च करें?

Aaj Tak Me Job Kaise Paye

अगर आप आज तक में Reporter, Anchor, Cameraman या Editor जैसे पद पर काम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपका Graduation किसी भी Journalism या Mass Communication कोर्स में होना जरूरी है।

जैसे ही आपकी डिग्री पूरी होती है, आप आज तक के Official Career Page या सोशल मीडिया चैनलों के ज़रिए Job के लिए Apply कर सकते हैं।

Journalism Course की योग्यता (Eligibility)

अगर आप 12वीं पास हैं और Journalism की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपके पास कम से कम 50% अंक होने चाहिए। इसके बाद आप निम्न Journalism कोर्स में Admission ले सकते हैं:

  • Bachelor of Journalism & Mass Communication (BJMC)
  • BA in Mass Communication
  • Diploma in Journalism
  • PG Diploma in Mass Communication
  • MA in Mass Communication

इन कोर्सेज को किसी अच्छे कॉलेज से करने पर आपकी जॉब के चांस बढ़ जाते हैं।

Acting & Filming का कोर्स

अगर आप Anchoring या Studio Production में Career बनाना चाहते हैं, तो Acting और Filming से जुड़े कोर्स आपकी काफी मदद कर सकते हैं।

इन कोर्स को करने के बाद आप आज तक में News Presenter, Script Writer, Studio Handler, या Production Executive जैसे Roles में Apply कर सकते हैं।

Aaj Tak News Channel Job Vacancy

आज तक में नई Vacancies के लिए आपको कुछ Trusted Platforms को नियमित चेक करना चाहिए:

  • Aaj Tak Official Careers Page
  • LinkedIn (Aaj Tak Company Page)
  • Indeed.com
  • Facebook, Twitter & Instagram (आज तक की Social Profiles)
  • Google Job Platform (Search: Aaj Tak Job Vacancy 2025)

टिप: जब भी नई वैकेंसी आए, अपना Resume और Cover Letter अपडेट करके HR को भेजें।

Jobs in Aaj Tak for Freshers

अगर आप Fresher हैं और सिर्फ 12वीं पास हैं, तो भी आपके लिए कई Job Options हैं:

  • Cameraman
  • Lighting Artist
  • Video Assistant
  • Teleprompter Operator
  • Field Support Staff

अगर आपने ITI या Diploma किया है तो आप Electrician, Sound Assistant या Maintenance Staff जैसे Roles में Apply कर सकते हैं।

Aaj Tak Me IT Field Me Job Kaise Paye

आज तक जैसे बड़े चैनलों में IT Field में काफी स्कोप होता है। खासकर इन Roles में:

  • Software Developer
  • Network Engineer
  • Data Operator
  • Video Streaming Specialist
  • Digital Marketing Executive

अगर आपने BCA, MCA, B.Tech या Digital Marketing कोर्स किया है, तो आप आज तक के IT डिपार्टमेंट में Apply कर सकते हैं।

Aaj Tak Me Journalism Ki Job Kaise Paye

अगर आप Field Reporter, Anchor, या Desk Journalist बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Mass Communication में Graduation करना जरूरी है।

Mass Communication की डिग्री के बाद आप नीचे दिए गए Roles में Apply कर सकते हैं:

  • News Reporter
  • Content Writer
  • Research Executive
  • Bulletin Producer
  • News Anchor

Media Course करने वाले टॉप Colleges

अगर आप Journalism या Mass Comm में Admission लेना चाहते हैं, तो 2025 के लिए भारत के कुछ Best Colleges ये हैं:

  • Indian Institute of Mass Communication (IIMC), Delhi
  • Jamia Millia Islamia, New Delhi
  • Delhi University
  • Makhanlal Chaturvedi University, Bhopal
  • Symbiosis Institute of Media and Communication, Pune
  • Whistling Woods International, Mumbai
  • NRAI School of Mass Communication, New Delhi
  • Chandigarh University

इनमें से किसी भी कॉलेज से Journalism या Mass Comm की पढ़ाई करके आप Aaj Tak जैसी बड़ी कंपनी में आसानी से Job पा सकते हैं।

Aaj Tak Me Job Ke Liye Apply Kaise Kare?

  1. Vacancy Search करें: Aaj Tak के Career Page, LinkedIn, Google Jobs पर जाकर Vacancy देखें।
  2. Resume तैयार करें: Resume और Cover Letter को अच्छे से Draft करें।
  3. Documents तैयार रखें: Academic, ID और Work Samples एक साथ रखें।
  4. Email करें या Apply Now पर क्लिक करें: Vacancy के अनुसार दिए गए Apply लिंक या Email पर डॉक्यूमेंट भेजें।
  5. Interview के लिए तैयार रहें: Basic Journalism Questions और Personality Test की Practice करें।

Aaj Tak Me Job Pana आसान है अगर

अगर आप Journalism, Editing, Technical या Anchoring फील्ड से हैं और आपके पास सही Skill और Qualification है, तो Aaj Tak Me Job Pana बिल्कुल मुमकिन है।

ज़रूरी है कि आप समय-समय पर Vacancies को Check करें, Skill Development करते रहें और Internship जैसी Opportunities को न छोड़ें।

अगर आपको यह पोस्ट “Aaj Tak Me Job Kaise Paye ” पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें — ताकि वह भी अपने Dream Job की तैयारी शुरू कर सकें।

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (6)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *