Vidmate से पैसे कैसे कमाए, विडमेट इस्तेमाल कैसे करें,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Vidmate Se Paise Kaise Kamaye और Vidmate Istemaal Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Vidmate से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Vidmate क्या है, Vidmate से कितना कमा सकते हैं, Vidmate से पैसे कैसे निकाले, Vidmate Download कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Vidmate से पैसे कैसे कमाए पढ़ने से…..

Vidmate Kya Hai

Vidmate एक ऑनलाइन वीडियो Downloader App है जो यूजर्स को विभिन्न वीडियो Streaming Sites से Videos और Audios को डाउनलोड करने की सुविधा देता है. इसकी मदद से आप Youtube से लेकर Instagram, Facebook, Twitter, Whatsapp Status इत्यादि की Videos डाउनलोड कर सकते हैं. यह पूरी तरह से Free ऐप है.

यह ऐप Android और Ios डिवाइसों में भी उपलब्ध है. इस एप्लीकेशन के विभिन्न Feature है. जैसे की: आप यहाँ पर Videos के साथ साथ Audios भी डाउनलोड कर सकते हैं. आप यहाँ पर Video Downloading के दौरान Browsing भी कर सकते हैं.

Vidmate Se Paise Kaise Kamaye

Daily Check In: विडमेट से पैसे कमाने के लिए आपको 24 घंटे में यहाँ पर कम से कम एक बार Login करना होता है. इसके बाद आप Daily Check In के Option में जाकर प्रतिदिन में मिलने वाले Coins इकठ्ठा कर सकते हैं. यह Coins आगे चलकर आपको पैसे के रूप में Withdraw किये जा सकते हैं.

Piggy Bank: विडमेट में आपको Earn Cash का ऑप्शन दिया है. आपको यहाँ पर प्रतिदिन नए नए Tasks दिए जाते हैं. अगर आप इन Tasks को पूरा कर लेते हैं तो आपको उसके बदले में Coins दिए जाते हैं. यह Coins आपके Piggy Bank में इकठ्ठा होते हैं. आप बाद में इन Coins को Withdraw कर पैसे कमा सकते हैं.

Watch and Earn: विडमेट में पैसे कमाने का यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप प्रतिदिन के आसानी से ₹1,000 रुपए तक कमा सकते हैं. इसके लिए आपको यहाँ पर उपलब्ध सभी वीडियोस को देखना होता है. अगर आप 2 मिनट तक वीडियो देखते हैं तो आपको 5000 Coins मिलते हैं.

Invite and Earn: विडमेट में आप Invite and Earn करके भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इस ऐप में अगर आप किसी को भी Invite करते हैं तो आपको प्रति Invite के 50,000 Coins मिलते हैं. विडमेट में आपको 10,000 Coins का 1 रुपए दिया जाता है.

Complete Tasks: विडमेट में आपको App Task का भी Option देखने को मिल जाता है. अगर आप यह टास्क पूरा कर उस App को कुछ दिनों तक इस्तेमाल करते हैं तो आपको यहाँ पर उसके बदले में Coins मिलते हैं.

Vidmate Istemaal Kaise Kare

Vidmate का इस्तेमाल आप Videos और Audios को डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं. इसकी मदद से किसी भी Audio या Video को Download करने के लिए आपको उस Video की Link को कॉपी करना होता है. इसके बाद कॉपी की गई Link को Vidmate के Search Bar में पेस्ट करके वह Video देख और Download कर सकते है.

इसमें आप HD Videos एवं 4K Resolution क्वालिटी की Movies या कोई भी Videos देख सकते है. इसकी मदद से आप URL दर्ज करके Media Files प्राप्त सकते हैं.

यह आपको सरल और आसान डाउनलोड मैनेजर की सुविधा भी देता है. आप इसका इस्तेमाल करके Facebook, Youtube, Instagram, Twitter और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की Videos या Images और Audios आदि को डाउनलोड भी कर सकते है.

इस App में आपको Ad Blocker Enable या Disable करने का Function भी दिया जाता है. इसमें आप अपनी पसंद की Website को Bookmark कर सकते हैं. आप इसके इस्तेमाल से Low Quality से लेकर Hd Quality के वीडियो डाउनलोड कर सकते है. इसमें Download की गई Videos 100% वायरस फ्री और उपयोग करने में सुरक्षित होती है.

Vidmate Se Kitna Kma Sakte Hain

Vidmate से आप प्रतिदिन के 30 से 40 रूपए आसानी से कमा सकते हैं. आप विडमेट को जितना ज़्यादा से ज़्यादा दूसरे लोगों को रेफर करते हैं, आप उतने ही ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं.

Vidmate Se Paise Kaise Nikaale

विडमेट से पैसे निकालने के लिए आपके पास या तो कोई UPI ID उपलब्ध होना चाहिए या आप आपके Paytm Number से पैसे Withdraw कर सकते हैं. इसके बाद आपको सबसे पहले विडमेट App को Open करना होगा.

इसके बाद My Account >> Profile >> Withdraw Option पर Click करें. यहाँ पर आपको या तो आपका Paytm Number या आपकी UPI ID डालनी होती है. इसके बाद आपको जितना Amount Withdraw करना होता है वह Amount डालना होता है.

इसके बाद Withdraw Button पर Click करते है आपका Transaction Process हो जाता है. इसक अतिरिक्त यह Amount आपको आपके बैंक Account में 2 से 3 दिन बाद दिखने लग जाता है.

अगर आपको हमारी पोस्ट Vidmate Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *