Helo App से पैसे कैसे कमाए, हेलो App इस्तेमाल कैसे करें, पैसे कैसे निकाले,2024

| | 8 Minutes Read

क्या आप भी घर बैठे Reels Videos की मदद से पैसे कमाने की तरकीबें ढूंड रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Helo App से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Helo App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Helo App क्या है, Helo App Download कैसे करें, Helo App इस्तेमाल कैसे करें, Helo App से कितना कमा सकते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Helo App Se Paise Kaise Kamaye और Helo App Se Paise Kaise Nikale के बारे में पढ़ने से..

Helo App Kya Hai

Helo App एक Short Video Sharing मोबाइल App है जिसमें ज्यादातर Funny Videos Upload की जाती हैं. इन Videos को आप Whatsapp Status और अन्य Social Media प्लेटफार्म पर अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं.

यह चीन की कंपनी Bytedance द्वारा Develop किया गया है. यह App चीन के अलावा भारत समेत कई अन्य देशों में इस्तेमाल किया जाता है. इस App में आपको अलग अलग Category की Videos जैसे Entertainment, Love, Funny, Songs, Shayari, Trending News के साथ साथ अन्य Videos देखने को मिल जाती है.

इसमें आप अलग अलग भाषाओं में एक दूसरे से Chat कर सकते हैं. जैसे कि: हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, बंगाली, गुजराती. इसके अलावा आप इस ऐप का इस्तेमाल News, Entertainment और खेल से जुड़ी Updates जानने के लिए भी कर सकते हैं.

Helo App Se Paise Kaise Kamaye

हेलो एप्प से पैसे कमाने के लिए हमने आपको यहाँ पर कुछ खास तरीके बताए हैं जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. जैसे की: Daily Check in से पैसे कमाए, Invite करके पैसे कमाए, Lucky Week से पैसे कमाए, Advertisement से पैसे कमाए, विज्ञापन के माध्यम से पैसे कमाए इत्यादि के बारे में विस्तार में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं Article पढ़ने से:

1. Daily Check in से पैसे कमाए

जब आप Helo App पर अपना Account बनाते हैं. तो इसमें आपको Daily Check in का Option मिलता है. जिसकी समय अवधि 7 दिन की होती है. यदि आप पहले दिन चेक इन करते हैं तो आपको 100 Coins दिए जाते हैं.

इसके दूसरे दिन 200 और फिर तीसरे दिन 300 Coins मिलते हैं यह इसी तरह 7 दिनों तक चलता है. इसके बाद यह दौबारा से शुरू होता है.

ध्यान रहें अगर आप किसी दिन Check in करना भूल जाते हैं. तो आपको अगले दिन 100 कॉइन से शुरुआत करनी होती है, क्योकि आपकी Chain टूट जाती है. इस तरह से आप Coins Earn करके पैसे कमा सकते हैं.

2. Invite करके पैसे कमाए

Helo एप पर Invitation के जरिए भी पैसा कमाया जा सकता है. अगर आप किसी व्यक्ति को पहली बार इस Aap के माध्यम से Invite करते हैं तो आपको रिवॉर्ड दिया जाता है. इसमें दिए जाने वाले रिवार्ड्स की कीमत ज्यादा भी हो सकती है. आप भी इस ऑप्‍शन का उपयोग करके अपने दोस्तों को Invite कर सकते हैं.

जब कोई आपके रेफरल लिंक के जरिए इस ऐप में रजिस्टर होता है. तो आपको इसके बदले में 50 रुपये दिए जाते हैं. इसके साथ ही अगर आपका दोस्त Helo ऐप को लगातार 30 दिनों तक रोजाना इस्तेमाल करता है. तो आपको इसके बदले में 300 रुपये दिए जाते है. इस तरह आप इस App से पैसे कमा सकते हैं.

3. Lucky Week से पैसे कमाए

Helo App पर कई Contest चलते रहते है. जिसमें हिस्सा लेकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इन्हीं में से एक Competition है लकी ड्रॉ, जिसमें शामिल होकर आप 3.5 लाख रूपये तक के इनाम जीत सकते हैं.

यह कॉन्टेस्ट हर हफ्ते चलता है, जिसमें हिस्सा लेकर आप Cash Price के साथ-साथ मोबाइल फोन और अन्य गिफ्ट जीत सकते हैं. ध्यान रहें आपका Competition जितना आवश्यक है तभी आप इसके जरिए पैसे कमा सकते हैं.

4. Advertisement से पैसे कमाए

इस App में विज्ञापन के जरिए आप पैसे कमा सकते हैं. यह एक एक अच्छा तरीका है. यदि आपके पास ज्यादा संख्या में Followers है तो आप Ads Program को Join करके पैसे कमा सकते हैं. जब आपके Videos पर Viewer का Traffic बढ़ता है, तो कई कंपनियाँ आपसे संपर्क करती है.

जिसमें आपको उनके Products का प्रचार करना होता है. इसके बदले में कंपनी आपको कमीशन देती हैं.

5. विज्ञापन के माध्यम से पैसे कमाए

इस App में आप विज्ञापन के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए अगर आपके पास Followers और Viewers का अच्छा Base है तो आप किसी Company के Products या Services का विज्ञापन कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके Followers लाखों में हैं, तो कई Brand आप से खुद जुड़ना चाहेंगे.

फिर आप अपनी Video Content के माध्यम से उनके उत्पादों का प्रचार करने के लिए उनसे पैसे ले सकते हैं.

Helo App Download Kaise Kare

अपने मोबाइल Phone में Google Play Store को Open करें. अब  Search Bar में Helo App लिखकर Search करें. अब Helo App को List में देखें और Install Button पर Click करें. इसके बाद यह आपके फ़ोन में Download एवं इनस्टॉल हो जाता है.

Helo App Istemaal Kaise Kare

हेलो ऐप को Open करें और अपनी पसंद की भाषा का चयन करें. इसके बाद Sign in करने के लिए अपने मोबाइल नंबर, Facebook या Google अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं. अब Helo App के मुख्य मेनू पर जाएँ. जैसे ही आप इसे Open करते हैं तो आपको Jokes, Whatsapp Status, News, Tips, Love Status, Trending Video, शायरी जैसे कई Videos देखने को मिल जाते हैं.

आप Video Screen को को नीचे स्क्रॉल करके अलग अलग Videos देख सकते हैं. इसमें आपको Videos Sharing का ऑप्शन दिया जाता है. Share Option का उपयोग करके आप किसी भी Video को अपने Whatsapp, Facebook और अन्य सोशल Media Platform पर Share कर सकते हैं.

इसमें Videos को देखने के साथ उन्हें Download करने का Feature भी दिया जाता है. जिसकी मदद से आप अपनी पसंद की कोई भी Video को Download कर सकते हैं. इसमें कई ऐसे Feature है जिनकी मदद से आप Text, Photo, Videos बना सकते है.

Helo में आपको Filter, Sticker, Effect इत्यादि जैसे Feature दिए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Videos को Edit करके अच्छा बना सकते हैं. हेलो App में चैटिंग का Feature भी है, इस Feature की मदद से आप अपने Friends के साथ Chatting कर सकते हैं.

यह App कम से कम 14 Languages को Support करता है, जैसे: हिंदी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, मराठी, असमिया, गुजराती, पंजाबी, मलयालम, बंगाली, तमिल, कन्नड़, ओडिया, राजस्थान, Haryanvi, अंग्रेजी इत्यदि. आप अपनी पसंद की भाषा का चयन करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपको Live Video का Feature भी इसमें देखने मिलता है. आप Live वीडियो के लिए, App के Live Feature का इस्तेमाल करके Live स्ट्रीम कर सकते है.

Helo App Se Paise Kaise Nikale
  1. हेलो ऐप में Log in करें और अपने Profile पर जाएं.
  2. अब अपने Statement में जाएं और Earnings Report के लिए विकल्प पर क्लिक करें.
  3. आपको आपकी Earnings Report दिखाई देगी, जिसमें आपकी कुल कमाई और आपके खाते में Remaining Amount शामिल होगा.
  4. अब दिए गए Withdrawal बटन पर क्लिक करें यहाँ आपको Withdrawal विकल्पों की List मिल जाएगी.
  5. अब आप अपने के Withdrawal ऑप्शन का चयन करें और अमाउंट डालें जितना आप निकलना चाहते हैं.
  6. अब Request Submit करने के लिए Withdrawal बटन पर क्लिक करें.
  7. आपका Withdrawal Demand सफलतापूर्वक Submit हो जाएगा.
  8. इसके बाद आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में आपका पैसा जमा हो जाएगा.
Helo App Se Kitna Kama Sakte Hai

Helo App की मदद से आप महीने के कम से कम ₹5,000 से लेकर 10,000 रूपये तक कमा सकते हैं.

अगर आपको हमारी पोस्ट Helo App Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *