Zomato क्या है,ID कैसे बनाये, Registration कैसे करे, सब जाने,2024

| | 8 Minutes Read

Zomato लोग के बीच बहुत प्रचलित हो गया है, टीवी हो या सोशल मीडिया हर जगह जोमाटो के Ads दिखाई देते है. जोमाटो के इतने प्रचलित हो जाने के कारण लोग यह जानने पर मजबूर हो गए है.

की Zomato क्या है. क्योंकि जोमाटो के लुभावने ads को देख कर तो किसी के मुह में भी पानी आ जाये.

जोमाटो एक Food Order कर ने वाली Android app है जो की एंड्राइड फ़ोन में इस्तमाल की जाती है. Zomato एक ऐसी app बन गई है जो की बड़े शहरों में सबसे ज्यादा उपयोग की जाती है. 

Zomato Kya Hai

जोमैटो क्या है: Zomato एक Online Food Order करने वाली Android App है जिसका उपयोग कर के कोई भी व्यक्ति कही भी Online Food Order कर के मंगवा सकता है. ज़ोमाटो App को इसकी Compnay Zomato Ltd ने बनाया है. Zomato App आपको Restaurant Search, Online Ordering, Table Reservations, Post System, Subscription Services भी प्रदान करता है.

लेकिन Zomato की सबसे प्रशिद्ध सेवा Online Ordering है जो की आज कल लोगों के बीच बहुत ही पसंद की जा रही है.

Zomato Kya Hota Hai

जोमैटो क्या होता है: जोमाटो एक कंपनी का नाम है जो की एक भारतीय कंपनी है जो की Food Industry में काम करती है. आज के समय में Zomato दुनिया भर में प्रख्यात हो गया है और यह 24 देशों से भी ज्यादा देशों में अपनी सेवाए देता है. अगर आप एक भारतीय है तो आपके लिए यह एक गर्व की बात है .

Zomato App Kaise Download Kare

जोमाटो एप्प को आप Google Play या App Store से डाउनलोड कर सकते है . एंड्राइड फ़ोन यूजर को जोमाटो एप्प Google Play में “zomato” लिख कर मिल जायगी.

लेकिन अगर आपको Zomato app नहीं मिल रही तो आप नीचे दिए गए button पर click कर के इसे download कर सकते है.

IPhone यूजर को जोमाटो एप्प App Store में “Zomato” लिख कर मिल जायगी. लेकिन अगर आपको इस app को ढूढने में परेशानी हो रही है तो आप इस app को नीचे दिए गए button पर से download करे.

Zomato Me Registration Kaise Kare

सबसे पहले आप ज़ोमाटो App को अपने मोबाइल में Download कर ले उसके बाद आप उस App को Open कर और उसमे अपना Mobile Number डाले Mobile Number डालने पर आपके Submit करते ही उसमे एक OTP आ जायेगा और फिर आप बड़े ही आराम से उस OTP को डाल कर अपना Registration पूरा कर सकते है.

जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा App आपसे कुछ Permission मांगेगा जिन्हें आप Allow कर दे ताकि आप अपने पास के Resturant की जानकारी देख सके और Food Order कर सके.

Zomato ID Kaise Banaye

1. जोमाटो एप्प में आप रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने फ़ोन नंबर का उपयोग कर सकते है.

2. फ़ोन नंबर ,ईमेल या फेसबुक अकाउंट से जोमाटो एप्प में रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

3. लेकिन Online order delivery के लिए आपको अपने फ़ोन नंबर तो डालना ही पड़ेगा.

4. इसलिए आप अपने फ़ोन नंबर से ही जोमाटो में रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट बनाए. 

5. ऊपर बताई गई Steps को Follow कर एक आप बढ़ी ही आसानी से अपने लिए ज़ोमाटो पर एक Id बना लेंगे जिसका उपयोग आप कभी भी कर पाएंगे और उस Id की मदद से आप ज़ोमाटो में Food Order कर पाएंगे तथा और भी अन्य सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे.

Zomato Se Order Kaise Kare

जोमैटो से ऑर्डर कैसे करे: जोमाटो से खाना ऑर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जोमाटो एप्प में जाना है और उसके बाद अपने मोबाइल की location को On कर लेना है .

1. खाना order करने के लिए Location On करना जरूरी है .

2. अब आपको आपके नजदीकी restaurant दिखाई दे जायंगे . 

3. restaurant को chose करके आप उनके मेनू को देख सकते है जहाँ आपको उनकी Price भी मिल जायगी . 

4. फिर आप आपनी पसंदीदा डिश online order कर सकते है जिसमे आपको अपना delivery address देना होगा .

5. अपना delivery address सही सही डाले ताकि delivery boy को खाना deliver करने में समस्या न हो और आपके पास सही समय पर गरमा गर्म खाना पहुच सके . 

Zomato Se Pizza Kaise Order Kare

जोमैटो से पिज्जा कैसे ऑर्डर करने के लिए आप नीचे दी गई steps को follow करो और आप बढ़ी ही आसानी से पिज़्ज़ा ऑर्डर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले ज़ोमाटो के search में pizza लिखना है या फिर pizza की image को select करना है.

2. इसके बाद आपके सामने वह सब pizza के photo आ जायेंगे जो की आपकी नजदीकी रेस्टोरेंट में उपलब्ध है.

3. इसके बाद आप pizza select कर अपनी पसंद का और उसकी price देख कर कितने pizza चाहिए select कर ले.

4. इसके बाद order button पर क्लिक कर के order कर दे आपके पास pizza आ जायेगा.

Zomato Se Burger Kaise Order Kare

जोमैटो से बर्गर कैसे ऑर्डर करने के लिए आप नीचे दी गई steps को follow करें और तुरंत ही बर्गर को अपने घर पर मंगवा सकते है.

1. zomato app में जाये और बर्गर लिख कर या उसकी image पर click कर के सर्च करे.

2. अब आप जो बर्गर खाना चाहते है उसका फ्लेवर चुन ले

3. इसके बाद आप उसकी price चेक कर ले और उसमे select करे की आपको कितने पिस चाहिए

4. इसके बाद order button दबा के आप order कर ले थोड़ी देर बाद आपके घर बर्गर आ जायेगा.

Zomato Delivery Charge

जोमैटो डिलीवरी चार्ज: जोमाटो किसी कस्टमर से डिलीवरी चार्ज नहीं लेते वो बल्कि Restaurant से उसका चार्ज लेता है. यानि अगर आप जोमाटो से कोई फ़ूड Order करते है तो आपको कोई डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा. 

Zomato Order Cancel Kaise Kare

ज़ोमाटो से Order Cancel करने के 2 तरीके है जिनकी मदद से आप अपना Order कैंसिल कर सकते है. सबसे पहले तो आप ज़ोमाटो के Support Helpline Number पर Call कर सकते है और अपना Cancel करने का कारण बता कर अपना Order Cancel करवा सकते है.

आप App के अंदर जा कर Profile > Delivery Support में जाये और उसके बाद अपना Order Select कर ले जिसे आप कैंसिल करना चाहते है और इसके बाद आप Chat में I Want to Cancel This Order लिख के Send कर दे वह आपसे Chat पर कुछ प्रिश्न पूछेंगे जो की Order Cancel करने के कारण हो सकते है उनके जबाब देते ही आपका Order Cancel कर दिया जायेगा.

Zomato Se Paise Kaise Kamaye

जोमैटो से पैसे कैसे कमाए: Zomato से पैसे कमाना बहुत ही आसान है इसके लिए आप हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पढ़ सकते है जिसमे ज़ोमाटो से साथ व्यापार कैसे करे एवं जॉब कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी दी है.

Zomato Meaning in Hindi

Zomato का मतलब हिंदी में भी “जोमाटो” ही होता है. 

Zomato App Ka Toll Free Number

जोमाटो एप्प का टोल फ्री नंबर +91 011 30806376

Zomato Kaha Ki Company Hai

यह India (भारत) की कंपनी है

Zomato Ka Malik Kaun Hai

Zomato के मालिक Deepinder Goyal और Pankaj Chaddah है.

Zomato Kis Desh Ki Company Hai

Zomato भारत देश की कंपनी है. जिसे दो भारतीय Deepinder Goyal और Pankaj Chaddah ने शुरू किया था.

अगर आपको Zomato Kya Hai, Zomato Me Registration Kaise Kare और Zomato ID Kaise Banaye पोस्ट पसंद आई.

तो इसको लोगों के share कीजिये और इस तरह के अन्य पोस्ट भी पढ़े.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *