Fampay से पैसे कैसे कमाए, फैमपे कैसे इस्तेमाल करें, पैसे कैसे निकाले,2024
क्या आपकी भी उम्र अभी 18 साल से कम है? क्या आप भी आपके छोटे मोटे खर्चों के लिए आपके Parents से पैसे मांगने की जगह Credit Card जैसे किसी सुविधा खोज रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Fampay से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Fampay से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Fampay क्या है, Fampay के लिए डाक्यूमेंट्स, Fampay कौन इस्तेमाल कर सकते है, Fampay इस्तमाल करने की Age Limit इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Fampay Se Paise Kaise Kamaye और Fampay Se Paise Kaise Nikaale पढ़ने से……
Fampay Kya Hai
Fampay एक तरह का Online Virtual Wallet है. यह भारत का पहला पेमेंट एप्लिकेशन है, जो विशेष रूप से Teenagers यूज़र्स के लिए बनाया गया है. Fampay के इस्तेमाल से यूजर्स कैशलेस ट्रांजैक्शन के साथ साथ ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान इत्यादि कर सकते हैं.
इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के लिए किसी प्रकार से PAN Card की जरुरत नहीं पड़ती. अगर आपके पास एक Bank Account एवं एक Registered Mobile Number है तो आप आसानी से इसमें अपना Account Create कर सकते हैं.
Fampay एक Virtual Wallet की तरह है, जिसमें Digital और Physical दोनों ही तरह से डेबिट कार्ड दिया जाता है. 12 से 18 वर्ष के टीनएजर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा जिन की उम्र 18 साल से ज्यादा है, वह भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह खासतौर पर टीनएजर्स के लिए ही बनाया गया है, जिसके द्वारा वह छोटे-मोटे ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
Fampay Se Paise Kaise Kamaye
1. Fampay में अकाउंट बनाकर
सबसे पहले तो आपको इस ऐप पर अपना अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद रजिस्टर करते ही आपको 150 रूपये क्रेडिट किए जाते हैं. पैसे लेने के लिए आपको एक रेफरल कोड डालना होता है. इसके बाद आपको ट्रांजैक्शन या मोबाइल रिचार्ज करना होगा.
जब आप ट्रांजैक्शन कर लेते हैं, तो आपको 150 रूपये मिलते हैं. जिसे आप अपने बैंक अकाउंट या फिर पेटीएम या गूगल पे से आसानी से निकाल सकते हैं.
2. Fampay App को Refer करके
Fampay App में आपको रेफर से पैसे कमाने की सुविधा दी जाती है. अगर आप अपने दोस्त या रिश्तेदारों को जोड़ते हैं, तो आपको प्रत्येक रेफर पर 50 रूपये दिए जाते है.
3. Fampay में पैसे जमा करके
अगर आप Fampay ऐप में हर रोज 10 रूपये, 7 दिनों तक लगातार सेव करते हैं, तो आपको Fampay App की तरफ से 2000 Fam Coins Extra दिया जाता है. इसके बाद आप इससे स्क्रेच कार्ड खरीद सकते हैं, जिसे आप अगर स्क्रैच करते हैं, तो आपके वॉलेट में 51 रूपये आ जाते हैं.
4. Fampay Coins के द्वारा
आप इस ऐप का इस्तेमाल जितना करते जाएंगे, बदले में आपको Fampay App की तरफ से ज्यादा से ज्यादा स्क्रैच कार्ड, कैशबैक और Fam Coins दिए जाते है. लेकिन इसके लिए आपको हर दिन कोई न कोई ट्रांजैक्शन और मोबाइल रिचार्ज करते रहना होगा.
Fampay Se Paise Kaise Nikaale
Fampay अकाउंट को नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या किसी भी UPI ID का उपयोग करके जोड़ा जा सकता है. यह यूजर्स को नकद या ATM के माध्यम से पैसे निकालने की अनुमति नहीं देता है. आप इससे किसी भी Bill इत्यादि का भुगतान कर सकते हैं पर आप इसे आपके Account में नहीं Transfer कर सकते.
Fampay Ke Liye Documents
Fampay App इस्तेमाल करने के लिए कुछ जरुरी Documents कुछ इस प्रकार हैं:
- स्मार्टफ़ोन
- इंटरनेट कनेक्शन
- मोबाइल नंबर
- यूजर का आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से Link होना चाहिए)
Fampay Se Kitna Kma Sakte Hai
Fampay यूजर्स को एप्लीकेशन की मदद से अलग अलग तरीके से पैसे कमाने की फेसिलिटी देता है. इस App के द्वारा कितने पैसे कमा सकते हैं, यह यूजर्स द्वारा इस्तेमाल की जा रही सर्विस पर डिपेंड करता है.
उदारण के तौर पर यदि यूजर अपना नया अकाउंट बनता है तो Registered करते ही 150 रूपये मिलते हैं. इसके अलावा यूजर हर दिन कोई न कोई ट्रांजैक्शन और मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमा सकता है.
Kya Fampay Safe Hai
Fampay रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से Approved होने के साथ ही यह App RBI के सारे नियम को Follow करता है. इसलिए यह एक सुरक्षित एप्लीकेशन है. यहा पर यूजर्स का डाटा पूरी तरह से Secure रहता है.
Fampay Kon Istemaal Kar Sakta Hai
कोई भी बच्चा जिसकी उम्र 13 साल या इससे ज़्यादा है तो आप Fampay का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह भारत का पहला पेमेंट एप्लीकेशन है, जो Specially टीनएजर्स के लिए बनाया गया है.
अगर आपको हमारी पोस्ट Fampay Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)