Paisa Nikal App क्या है, इसे कैसे Use करे, Agent KYC, Commission Chart,2024
Paisa Nikal App एक ऐसा app है जिसकी मदद से आप AEPS यानि (Aadhar Enable Payment System) आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम का उपयोग कर के किसी भी उपभोक्ता को उसके बैंक खाते से पेमेंट निकाल कर दे सकते हैं और उसके ऊपर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं
Paisa Nikal App एक पेपर लेस ट्रांजैक्शन app है जहां पर आप किसी व्यक्ति को पैसे निकालने की सुविधा प्रदान करते हैं जिस तरह से एटीएम में जाकर कोई व्यक्ति अपना एटीएम कार्ड लगाकर उस एटीएम में से पैसे निकाल सकता है.
ठीक उसी तरह अगर कोई व्यक्ति आपके पास अपने आधार कार्ड नंबर के साथ आता है. तो वह भी आपके पास से पैसे निकाल सकता है. चलिए जानते है पैसा निकाल एप्प क्या है और यह कैसे काम करता है ताकि हम इससे पैसे कमा सके .
Paisa Nikal App Kya Hai
पैसा निकाल ऐप एंड्राइड ऐप है जो कि आपको Playstore पर मिल जाएगी लेकिन यह कोई साधारण ऐप नहीं है इस ऐप की मदद से आप दुकान में एक छोटा सा एटीएम भी खोल सकते हैं. अब एटीएम खोलने का एटीएम मशीन लगाने से नहीं है बल्कि आप लोगों को एटीएम की तरह पैसे निकलने की सुविधा प्रदान कर सकते हैं.
पैसा निकाल आपको ए ई पी एस सेवा का उपयोग करने के लिए एक सुविधा प्रदान करता है. जिसमें आप किसी भी ग्राहक के बायोमेट्रिक थम्ब इंप्रेशन से उनके बैंक खाते से पैसे निकाल कर उन्हें दे सकते हैं और इतना सब सुविधा दे कर पर कमीशन कमा सकते हैं. AEPS आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम होता है.
जिसके तहत अगर किसी व्यक्ति का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है. तब वह व्यक्ति आधार कार्ड के नंबर से ही अपने बैंक खाते से पेमेंट निकाल सकता है.
लेकिन यह काम उन्हीं जगहों पर कर सकता है जहां पर AEPS की मदद से लोगों को पैसे निकालने की सुविधा प्रदान की जाती है.
Paisa Nikal App कैसे Use करते है
पैसा निकाल ऐप को उपयोग करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल फोन होना चाहिए अगर आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल फोन है तो आप प्ले स्टोर पर जाकर पैसा निकाल ऐप को सर्च कर सकते हैं.
उसके बाद उस ऐप को अपने फोन के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं. एक बार आप फोन के अंदर पैसा निकाल app को डाउनलोड कर लेते हैं.
तो उसके बाद नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो कर कर आप पैसा निकाल ऐप में एक AGENT बन सकते हैं.
Paisa Nikal app KYC Kaise Kare
पैसा निकाल ऐप में केवाईसी करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में पैसा निकाले ऐप को डालना है उसके बाद नीचे दी गई स्टेप को फॉलो कर कर अपनी केवाईसी complete करना है .
Total Time: 8 minutes
Download Paisa Nikal App
Paisa Nikal App को download करें
Enter Mobile Number
Registration करने के लिए अपना मोबाइल number डालिए
Chose KYC Option
आपके सामने eKYC / Manual Registration का option आयेगा अगर आपके पास Biomatric Device है तो eKYC चुने अन्यथा manual पर क्लिक करके आगे बढे
eKYC चुनने के बाद
Biomatric device connect कर फ़ोन से और अपना अंगूठा या ऊँगली लगा आंगे बढे
Manual Registration चुनने के बाद
इसमें आपको अपनी जानकारी जैसे की Full Name, Pan Card Number, Mobile Number, Shop Name, Email ID आदि डाल कर आंगे बढ़ना है
Shop Address डाले
अब अपनी दुकान का address डाले या फिर current address option चुन कर आगे बढे
OTP Verification
अब आपके mobile number पर OTP आएगा उसे डाल कर वेरीफाई करें .
अब जैसे ही आपका agent account बन जायेगा आपके पास मोबाइल पर एक SMS आयेगा जिसमे आपके account का ID password होगा. उसके बाद आप नीचे दी गई website पर जा कर खोल सकते है .
Paisa Nikal Agent Login
Paisa Nikal aap के agent account को login करने के लिए सबसे पहले नीचे दी गई steps को follow करे .
- Go To https://paisanikal.com
- अब जिस mobile number से account बनाया था उसे डालें
- अब आपके पास SMS में जो password आया है वह डाले
- अब login button पर क्लिक करे आपका खता खुल जायेगा
Paisa Nikal App Commission Chart
SLAB | Retailer Commission |
100Rs to 500Rs | 0.3Rs |
500Rs to 999Rs | 1.1Rs |
1000Rs to 1499 | 2.0Rs |
1500Rs to 1999Rs | 4.0Rs |
2000Rs to 2499Rs | 5.0Rs |
2500Rs to 2999Rs | 6.0Rs |
3000Rs to 7999Rs | 8.0Rs |
8000Rs to 10000Rs | 10Rs |
- ATM क्या है, कैसे चलाते हैं, एटीएम से पैसे कैसे निकाले तुरंत
- Paypal क्या होता है, Paypal अकाउंट कैसे बनाए, Business, Individual
Paisa Nikal App Ka Customer Care Number
अगर आपको Paisa Nikal App से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप इस Paisa Nikal Customer Care Toll Free Number: 91 74868-74868 पर संपर्क कर सकते है.
Paisa Nikal App Details in Hindi
पैसा निकाल ऐप एक बहुत ही अच्छा साधन पैसे कमाने का इसमें आपकी कोई मेहनत नहीं लगती बस आपको एक BIOMatric Device खरीदनी होगी जो की 3500Rs से लेकर 5000Rs तक आयगी. आप नीचे दी गई कोई भी biomatric device खरीद सकते है जो की पैसा निकाल को सपोर्ट करती है .
- Morpho
- Mantra
- Startek
- Tatvik
Paisa Nikal App Service Ki Jankari
पैसा निकाल app पर आप नीचे दी गई services को प्रदान कर सकते है और इन ही सर्विस को आप अपने ग्राहक को देकर उस पर अच्छा कमीशन कमा सकते है .
- Balance Inquiry
- Cash Withdrawal
- Mini Statements
- Money Transfer
- एक दिन में करोड़पति कैसे बने, करोड़पति बनने के 10 सबसे आसान तरीके
- Billionaire कैसे बने, अरबपति बनने के तरीके, Top 10 Money Ideas
- Insurance Agent कैसे बने, इंश्योरेंस एजेंट के लिए Qualification, Salary
क्या Paisa Nikal App Legal है?
हाँ, अभी तक तो लीगल है .
क्या इस App से किसी भी बैंक से पैसे निकल सकते है ?
LIC, Axis bank जैसे लगभग सभी बैंकों से पैसे निकाल सकते है .
इस आप से कितना पैसा कमा सकते है ?
20,000 रूपए से 40,000 रूपए महिना कम से कम बाकि यह आपके transactions पर निभर करता है
Paisa Nikal Customer Care Toll Free Number
यह number है +91 74868-74868
अगर आपको हमारी पोस्ट Paisa Nikal App Kya Hai पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (6)
Registration karne k bad kitne time k liye ye valid h .
यह आप paisa nikal app की वेबसाइट पर देख सकते है.
एक महीने एक व्यक्ति कितना ट्रांजैक्शन कर सकते हैं कितनी बार
इसके लिए दी गई वेबसाइट पर जानकारी पढ़े
KYC karne ke liye
पोस्ट में दी गई link पर जाये