Probo App से पैसे कैसे कमाए, प्रोबो एप्प इस्तेमाल कैसे करें, Safe है या नहीं,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आपको भी Quizes खेलने का शौक है? क्या आप खेल के साथ साथ पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article में बताएँगे Probo App से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Probo App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Probo App क्या है, Probo App कैसे इस्तेमाल करें, Probo App Download कैसे करें, क्या Probo App Safe है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Probo App Se Paise Kaise Kamaye और Probo App Kaise Use Kare के बारे में पढ़ने से….

Probo App Kya Hai

Probo App एक प्रकार का Opinion Trading App है. इस एप्लीकेशन पर आपको Future ट्रेडिंग की सुविधा दी जाती है. आप इस एप्लीकेशन पर अलग अलग Category जैसे: Cricket, Football, Sports, News, Finance, Fun, Gaming, Crypto आदि या फिर आने वाले किसी भी Event में Trading कर सकते हैं.

Probo App को आप एक तरह से Betting App भी कह सकते है. इस App में आपको Opinion Trading के जरिए पैसे कमाने का मौका मिलता है. Probo App में आपसे बहुत से Question पूछे जाते है जहाँ आपको अपनी राय हाँ या ना में देनी होती है.

यहाँ सभी Question के नीचे Yes और No का ऑप्शन होता है. अगर आपके द्वारा चुने गए जवाब सही होते हैं तो आप यहाँ पैसे जीतते हैं अन्यथा आप पैसे हार जाते हैं.

Probo App Se Paise Kaise Kamaye

Probo App से पैसे कमाने के 3 तरीके हैं जोकि कुछ इस प्रकार हैं: Sign-Up करके पैसे कमाए, Trade करके पैसे कमाए, App को Refer करके पैसे कमाए के बारे में विस्तार में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं Article पढ़ने से:

1. Sign-Up करके पैसे कमाए

Probo में Sign up करके पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है. जब आप Probo App को किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा Share की गई लिंक के माध्यम से डाउनलोड करते हैं तो आपको Sign up बोनस के रूप में 25 रूपये मिलते है.

Probo App पर Sign up करके आप कुल ₹75 प्राप्त कर सकते हैं. पहले ₹25 आपको अकाउंट बनाते समय मिलते हैं. इसके बाद अगले ₹25 आपको किसी को Refer करने के मिलते हैं. इसके बाद जब वह इसका इस्तेमाल कर यहाँ Trading करता है तो आपको आखिरी ₹25 मिलते हैं.

इस तरह आप इस Application को डाउनलोड करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

2. Trade करके पैसे कमाए

Probo App में आपको Trade करने की सुविधा मिलती है. इसमें आपसे Questions पूछे जाते हैं. अगर आप पूछे गए प्रश्नों का सही जबाब देते हैं तो आपको इसके बदले में पैसे मिलते हैं. इन Questions में आपको अपनी राय हां या ना में देनी होती है, इसके बाद अगर आपके Answer सही होते हैं तो आप पैसे जीतते हैं.

इसके अलावा आपको बता दें की प्रति क्वेश्चन में आपको एक Bidding Amount Pay करना होता है. इसके बाद ही आप उसमें आपकी राय दे सकते हैं. सभी Question के नीचे एक Default Fee Amount दिया होता है.

जैसे ही आप किसी Question का Answer देने के लिए Yes या No पर Click करते है तो आपको वहाँ दी गई फीस Pay करके अपना Answer हां या ना में देना होता है. जब आपका Answer सही होता है तो आप दी गई फीस से ज्यादा पैसे जीत जाते हैं.

यहाँ पर आप आपकी इच्छा अनुसार Bidding का Amount Set कर सकते हैं. अगर आपका जवाब सही होता है तो आप वह अमाउंट जीत जाते हैं.

3. App को Refer करके पैसे कमाए

Probo App में आप Refer करके ₹25 कमा सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने Probo Account में अपना ऱेफरल लिंक निकालकर अन्य लोगों को शेयर करना होता है. इसके बाद जब भी कोई आपके Refer किए गए लिंक से Probo App को Download करके अपना Account बनाता है तो इसके बदले में आपको ₹25 मिलते हैं.

यहाँ पर आपको एक Referral Code भी दिया जाता है. इस ऱेफरल कोड को अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं. जब कोई इस Code का इस्तेमाल करके App को Download कर अपना खाता बनाता है. तो आपको पैसे मिलते है.

इससे आप Extra पैसे भी कमा सकते हैं. Refer करके पैसे कमाने के लिए आपको कुछ दोस्तों की जरूरत होती है. इसके अलावा अगर आप एक ब्लॉगर या Youtuber है तो यह काम आसानी से कर सकते है.

Probo App Kaise Use Kare

इसमें आपको अपना फ़ोन Number डालकर Continue पर Click करना है. इसके बाद आपको अपना नाम और User Name लिखकर Continue करना होता है. इसके बाद आपको ईमेल Address Select कर Continue करना होगा. जैसे ही आप Continue कर आगे बढ़ते है तो आपको 25 रूपये मिलते हैं.

इसके बाद इसमें आपको आगे तीन Categories को Select करना होता है, जहाँ आप अपने Amount को Spend करके पैसे कमाना चाहते हैं. इसके बाद आपको Select Categories में Continue कर आगे बढ़ना है. Continue करते ही आपको आपकी Category के अनुसार फ़ोन स्क्रीन में Questions Show होने लगते हैं.

अगर आप इन सवालों का सही जबाब देते हैं तो आप पैसे कमा सकते हैं. आप अपने Earn किए गए Amount को My Balance में जाकर Check कर सकते हैं और उसे अपने Bank Account में आसानी से Withdrawal भी कर सकते हैं.

Probo App Kaise Download Kare

Probo App प्लेस्टोर पर उपलब्ध नही है. इसे आप Probo App की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में Probo App सर्च करना है. इसके बाद आपके सामने सबसे ऊपर Probo App की ऑफिसियल वेबसाइट आ जाएगी. यहाँ पर आप Probo App को डाउनलोड कर सकते हैं.

Kya Probo App Safe Hai

Probo App पूरी तरह Safe है. यह आपके डेटा को हर तरह से सुरक्षित रखता है और आपके द्वारा खेले गए Game की पेमेंट भी समय पर करता है. इसलिए आपको किसी प्रकार से डरने की आवश्यकता नही है. ध्यान रहें Trading करने से पहले इसके नियमों और शर्तो को ठीक से समझना जरुरी है.

Probo App Se Kitna Kama Sakte Hai

Probo App में दी जाने वाले Earing Resources का इस्तेमाल करके आप महीने के कम से कम ₹2,000 से ₹5,000 रूपये तक कमा सकते हैं.

अगर आपको हमारी पोस्ट Probo App Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *