Gromo App से पैसे कैसे कमाए, ग्रोमो एप्प इस्तेमाल कैसे करें, पैसे निकाले,2024
क्या आपको भी Finance की अच्छी Knowledge है? क्या आप भी घर बैठे लोगों को Policies सेल करके पैसे कमाना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Gromo App से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Gromo App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Gromo App क्या है, Gromo App डाउनलोड कैसे करें, Gromo App से कितना कमा सकते हैं, Gromo App से पैसे कैसे निकाले इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Gromo App Se Paise Kaise Kamaye और Gromo App Istemaal Kaise Kare के बारे में पढ़ने से…….
Gromo App Kya Hai
Gromo App एक तरह का ऑनलाइन Financial Products Reselling एप्लीकेशन है जिसमें आप ऑनलाइन Financial Services को सेल कर सकते है. यह एक ऐसा Application है जहाँ आप फाइनेंसियल Services जैसे कि Demat Account, Saving Accounts, Credit Card, Loans आदि को Sell करके पैसे कमा सकते है.
इस App को एक तरह से ऑनलाइन बिज़नेस एप्लीकेशन भी कहा जा सकता है, जहाँ पर आप फाइनेंसियल सर्विसेस को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं. इस Application की मदद से आप Real में ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
इस App में Financial Services देने वाली कंपनियां है एवं उन सभी कंपनियों की मार्केटिंग करने वाले App उपलब्ध होते है. Gromo App के द्वारा आप उन Financial Services देने वाली कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं. Gromo App में कुल 22 Financial सर्विस कंपनियों की लिस्ट दी गई है.
Gromo App Se Paise Kaise Kamaye
Gromo App से पैसे कमाने के Top 6 तरीकों के बारे में हमने निचे आपको विस्तार में बताया है. तो चलिए जानते हैं Gromo App से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से:
1. Financial Services से पैसे कमाए
इस App में आपको Financial Services की लिस्ट दी जाती है. जहाँ पर कई सारी कंपनियों के नाम के साथ उनकी Services का अलग अलग एमाउंट भी दिया जाता है. आप जिस भी Company में किसी भी व्यक्ति को ज्वाइन करवाते है. तब आपको उस कंपनी की एक निर्धारित रकम मिलती है.
आप किसी भी कम्पनी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसके साथ ही यहाँ पर Credit और Crypto जैसी लिस्ट भी दी गई है जिसमें आप लोगों को ज्वाइन करवा कर Gromo App से पैसे कमा सकते हैं.
2. Gromo App को रेफर करके
इस App में Refer and Earn का प्रोग्राम भी शामिल है. इसमें आप Gromo App को Refer करके पैसे कमा सकते हैं. इसमें आपको दिए गए Referral Link या Code को अपने दोस्तों को Share करना होता है.
इसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके Share किए गए Link के माध्यम से इस App को Download करके अपना Account बनाता है. तो इसके बदले में आपको Refer Amount दिया जाता है.
आपको इसमें उस व्यक्ति के एकाउंट में होने वाली Earning का 5% लाइफ टाइम तक मिलता रहता है.
3. लोगों के Demat Account खोलकर
आप Gromo App का इस्तेमाल करके लोगों का Demat Account ओपन कर सकते हैं. इसके बदले में आप इससे पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको App में Demat अकाउंट Open करने वाला Link बनाना होता है.
इसके बाद आपको उस लिंक को अन्य लोंगों के साथ शेयर करना होता है. जब कोई व्यक्ति आपके शेयर किए गए लिंक के द्वारा किसी कंपनी में अपना Demat Account ओपन करता है.
तो इसके बदले में Gromo App आपको ₹400 से लेकर ₹500 तक देता है. Gromo App के द्वारा आप Bajaj, Paytm Money, M Stock Demat Account इत्यदि खोल सकते हैं.
4. Credit Card जारी करके पैसे कमाए
Gromo App में आप लोगों को उनके बैंक का Credit Card जारी करके पैसे कमा सकते हैं. इसमें आपको कई सारे Banks के Credit Card Issue करने का ऑफर मिलता है. आप अपना Referral Link बनाकर अपने दोस्तों या अन्य लोगों को शेयर कर सकते हैं.
इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके Share किए गए Link के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करता है और उसका Credit Card Approve हो जाता है. तो इसके बदले में Gromo App की तरफ से आपको ₹1,000 मिलते है.
Gromo App Download Kaise Kare
- सबसे पहले अपने Smartphone में Play Store ओपन करें.
- अब दिए गए Search Bar में Gromo टाइप करके Search करें.
- Screen पर दिए Gromo App को चुने.
- इसके बाद Install बटन के आप्शन पर Click करें.
- इनस्टॉल होने के बाद यह App आपके मोबाइल फ़ोन में Download हो जाता है.
Gromo App Istemaal Kaise Kare
Gromo App के Homepage Screen में सबसे ऊपर 4 Option मिलते हैं.
- Gromo Support
- Gromo Notification
- Gromo Wallet
इसके साथ ही इस App के बाएं तरफ के एक Option में आपको Gromo Menu का विकल्प दिया जाता है. इसकी Homepage स्क्रीन के नीचे वाले Section में 5 Option देखने को मिलते हैं.
- Homepage,
- Customers,
- Plus,
- Academy,
- Content
Gromo Support: इस Option में आपको Gromo Helpline नंबर दिया जाता है. इसके साथ ही App से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या होने पर आप Chat ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप Chat Feature का इस्तेमाल करके उनसे Direct बात कर सकते हैं. इसमें आपको Chat के लिए एक निर्धारित समय दिया जाता है जो की सुबह 8 बजे से 12 बजे के बीच होता है.
Gromo Notification: इस Feature में आपको सेल Product की जानकारी और Gromo App की सभी Notification देखने मिलती है.
Gromo Wallet: इस Wallet में आप Selling से Earn किए हुए पैसे देख सकते हैं. इसमें आप All Time Payment की History भी देख सकते है. इसकी मदद से आपको पिछले पेमेंट से जुड़ी जानकारी मिल जाती है.
Gromo Menu: इस Option की मदद से आप अपनी प्रोफाइल को Edit कर सकते है. इसके साथ ही आप Language को भी बदल सकते हैं.
Gromo Homepage: इसमें आपको अपने और कई अन्य Sellers के Product देखने मिलते हैं. इन Products को आप अपने हिसाब से देखकर सेल कर सकते है. Homepage पर आपको ज्यादा Option अपने Profile से जुड़े हुए ही दिखते हैं.
Gromo Plus: इसमें आपको 2 अलग अलग Option मिलते हैं. ब्रांड्स और Insurance. जब आप Brand वाले Option पर जाते है तो यहाँ आप Gromo App के सभी Brands को देख सकते हैं.
इसके साथ ही आप यहाँ किसी भी Brand के बारे में पूरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. Insurance के Option में आपको Insurance Product जैसे: Car Insurance, Health Insurance, Life Term Insurance इत्यदि देखने मिलते हैं.
Gromo Customers: कस्टमर Feature में आपको 2 Option मिलते हैं, पहला Brands और दूसरा Insurance. दोनों Option में आपको Add My First Customer का Option मिलता है.
इसकी मदद से आप अपना पहला Customer बना सकते है. यहाँ आप पहला Customer Add करके Insurance के विकल्प को on कर सकते है.
Gromo Academy: इस Option में आपको Courses और Training के दो विकल्प मिलते हैं. इस कोर्स में आपको Gromo App में काम करके पैसे कैसे कमाए और Credit कार्ड के बारे में जानकारी उपलब्ध होती है.
Training विकल्प में आप Gromo App के बारे में Tips ले सकते है. इसकी मदद से पैसे कैसे कमाए, Insurance, Selling Tips अदि की जानकारी ले सकते हैं.
Gromo Content: आपको इसमें Posters और Brochures के दो Option मिलते हैं. पोस्टर्स विकल्प में Gromo App आपको Category के हिसाब से कुछ Posters उपलब्ध कराता है. Brochures विकल्प में आपको कई सारी कंपनियों के Brochures Option देखने मिलते हैं.
Gromo App Se Paise Kaise Nikale
Gromo App से कमाए हुए पैसे को अपने Bank Account में Withdrwal करने के लिए सबसे पहले आपको Gromo App को Open करना होगा. इसके बाद आपको App स्क्रीन की ऊपर के साइड Wallet का Option मिल जाता हैं इसपर क्लिक करें.
इसके बाद अब आपको Transfer to Bank Account पर Click करें. इसके बाद Gromo से कमाए हुए पैसे 7 दिन के अन्दर अन्दर आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं.
Gromo App Se Kitna Kama Sakte Hai
Gromo App की मदद से आप घर बैठे महीने के कम से कम ₹10,000 से लेकर ₹30,000 रुपये तक कमा सकते है. इसके साथ ही यह Refer and Earn के माध्यम से पैसे कमाने का बेहतरीन एप भी है.
अगर आपको हमारी पोस्ट Gromo App Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)