Nursing Officer क्या होता है, कैसे बने, Salary, Qualification,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Nursing Officer Kaise Bane और Nursing Officer Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Nursing Officer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Nursing Officer का Exam, Eligibility, Subject इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Nursing Officer कैसे बने पढ़ने से.
Nursing Officer Kya Hota Hai
एक Nursing Officer चिकित्सा और स्वस्थ विभाग में नर्सिंग अधिकारी होता है. Nursing Officer संस्थान में चयनित नर्सो को काम सीखना और ड्यूटी लगाना जैसे कार्य करता है. Nursing Officer अस्पताल में नर्स की भर्ती से लेकर नर्सिंग Staff से संबंधित सभी कार्य को देखने के लिए जिम्मेदार होता है.
इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती होने वाले पेशेंट की रिपोर्ट बनना और उनकी डिस्चार्ज की प्रोसेस का काम Nursing Officer देखता है.
Nursing Officer Kaise Bane
Nursing Officer बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करनी होगी. 12th आपको Biology Stream से पास करना होगा. उसके बाद आपको BSc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना होगा. नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आपको Enterance Exam को देना होता है. आप NEST, OUAT, GSAT, CUET आदि में किसी भी एक Enterance Exam पास कर सकते हैं.
Enterance Exam पास करने के बाद आपको कॉलेज में नर्सिंग कोर्स के लिए एडमिशन लेना होगा. Bsc नर्सिंग कोर्स पूर्ण करने के बाद आपको किसी हॉस्पिटल में 2 से 3 साल Internship ट्रेनिगं करना होगा.
इसके बाद आप किसी भी हॉस्पिटल में Experience के लिए Internship कर सकते हैं. Nursing Officer बनने के लिए Experience होना जरुरी होता है. इसके बाद आपको Nursing Officer के पद के लिए Apply करना होगा.
समय-समय पर अस्पतालों में नर्सिंग Officer पद के लिए Notice जारी किए जाते हैं. इसके बाद आपको उस संस्था या हॉस्पिटल में Nursing Officer से जुड़ी परीक्षा पास करनी होती है.
इसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है. अगर आप Interview Qualify कर लेते हैं तो इसके बाद आपका Nursing Officer के लिए चुन लिया जाता है.
Nursing Officer Ki Taiyari Kaise Kare
1. नर्सिंग ऑफिसर की तैयारी की शुरुआत आपको 12वीं से करना होगा.
2. सबसे पहले आपको 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय से Complete करना होता है.
3. इसके बाद आपको B Sc Nursing कोर्स में एडमिशन लेना होगा. Bsc नर्सिंग आप किसी भी प्राइवेट या गवरमेंट कॉलेज से Complete कर सकते हैं.
4. Bsc नर्सिंग Complete होने के बाद आपको किसी हॉस्पिटल में 2 से 3 साल की Internship Training पूरी करना होता है.
5. इसके बाद आपको नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती के लिए जारी Notice के लिए Online आवेदन करना होता है. उसके बाद आपको नर्सिंग ऑफिसर एग्जाम की तैयारी शुरू करना होगा.
6. इसके लिए आप एग्जाम में आने वाले सब्जेक्ट के अनुसार अपना टाइम टेबल बनना ले. उसके बाद हर Subject को 2-2 घंटे टाइम दे.
7. जो भी सब्जेक्ट कठिन हो उसकी ज्यादा प्रैक्टिस करे एवं पुराने पेपर को डाउनलोड कर के हल करने का प्रयास करे.
Nursing Officer Ke Liye Qualification
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th Physics, Chemistry, Biology Subject से होना चाहिए.
- साइंस स्ट्रीम से 12th में 60% अंको से पास होना चाहिए.
- ग्रेजुएशन B.Sc नर्सिंग कोर्स से पूरा होना चाहिए.
- 2 साल का वर्क Experience होना चाहिए.
Nursing Officer Ka Kya Kaam Hota Hai
एक Nursing Officer किसी संस्थान और चिकित्सक में नर्सो को संचालन करता है. नर्सिंग अधिकारी नर्स को काम सीखना, नर्स की भर्ती करना, और किसी विभिन्न विभाग में नर्सो की Duty लगाने का कार्य Nursing Officer करता है.
नर्सो की समस्या और काम सही तरीके से समझाने का कार्य Nursing Officer देखता है. संस्थान में किसी विभाग में स्टाफ की कमी हो तो कोई अन्य नर्स की ड्यूटी लगाना यह काम भी एक नर्सिंग अफसर देखता है.
Nursing Officer को पेशेंट की भर्ती से ले कर Discharge तक की रिपोर्ट तैयार करने का काम भी करना होता है. और रिपोर्ट को अपने सीनियर अधिकारी को देनी होती है.
Nursing Officer Ka Course
ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स Nursing Officer के लिए.
- B.Sc Nursing कोर्स 4 साल का होता है.
- B.Sc Nursing in Honors कोर्स 2 साल का होता है.
- Post Basic B.Sc Nursing कोर्स 2 साल का होता है.
- B.Sc Nursing Post Certificate कोर्स 2 साल का होता है.
Nursing Officer के लिए Certificate कोर्स.
- Certificate in Maternal and Child Health Nursing.
- Certificate in Care Waste Management.
- Certification in Maternity Nursing Assistant.
- Certification in Home Based Health Care.
Nursing Officer Ki Age Limit
Nursing Officer के लिए आपकी आयु सीमा 21 वर्ष और 30 वर्ष होना चाहिए. यह आयु अलग अलग संस्थान, चिकित्सक, विभाग में अपने अनुसार रहती है.
Nursing Officer Ki Salary
Nursing Officer की सैलरी 25,000 से 30,000 हजार होती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Nursing Officer कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)