Lecturer क्या होता है, कैसे बने, Qualification, Salary, कॉलेज में लेक्चरर,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Lecturer Kaise Bane और Lecturer Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Lecturer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Lecturer का Exam, Lecturer के लिए Elegibility, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Lecturer कैसे बने पढ़ने से.
Lecturer Kya Hota Hai
Lecturer एक प्रकार से शिक्षक ही होते है, जो उच्च शिक्षा प्रदान करने का कार्य करता है. यह व्यक्ति किसी एक विषय का Specialist होता है. Lecturer को हिंदी में व्याख्याता भी कहते हैं. Lecturer हर तरह के सरकारी एवं प्राइवेट महाविद्यालय में शिक्षण का कार्य करता है.
Lecturer Kaise Bane
1. 12वीं पास करें: Lecturer बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा. 12वीं आप किसी भी Stream से पास कर सकते हैं.
2. ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करें: इसके बाद आपको ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करना होगा. आप अपने रूचि के अनुसार विषय का चयन कर सकते हैं.
3. मास्टर डिग्री पूर्ण करें: आप अपने चुने गए विषय से Master डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आपको Master डिग्री पूर्ण करना होगा.
4. UGC NET एग्जाम पास करें: इसके बाद आपको Lecturer बनने के लिए UGC NET एग्जाम देना होगा. यह एग्जाम दो भागों में आयोजित किया जाता है. अगर आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आप किसी भी विश्वविद्यालय में Lecturer के पद के लिए Apply कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप UGC NET Qualify नहीं कर पाते तो आप PHD करके भी Professor/ Lecturer का पद हासिल कर सकते हैं.
Lecturer Ke Liye Qualification
मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण होना चाहिए. ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पूर्ण होना चाहिए.
पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कम से कम 55% से 60% अंकों से पास होना आवश्यक है. उमीदवार का UGC Net/ PH.D. पास करना अनिवार्य है.
Lecturer Ke Liye Eligibility Criteria
- उम्मीदवार मास्टर डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स किया होना चाहिए.
- उमीदवार का NET एग्जाम पास करना अनिवार्य है.
Lecturer Ke Liye Eligibility Test
- Lecturer बनने के लिए उम्मीदवारों को UGC NET की परीक्षा देना जरुरी होती है.
- इसके अलावा अगर आप PHD तक की पढ़ाई पूरी कर लेते है तो आप Lecturer बने सकते हैं.
Lecturer Ke Liye Yogyata
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए. रूचि अनुसार चुने गए विषय से ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण होना चाहिए. उम्मीदवार मास्टर डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स किया होना चाहिए.
उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 21वर्ष से अधिकतम 42 वर्ष तक होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.
Lecturer Ki Salary
Lecturer की सैलरी 22,560 रूपये से 67,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
Lecturer Ki Retirement Age
Lecturer की Retirement उम्र 65 वर्ष तक होती है.
Lecturer Ka Matlab
Lecturer का मतलब शिक्षक होता हैं, जिसे हिंदी में व्याख्याता कहा जाता है. महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में शिक्षण का कार्य करने वाले व्यक्ति को Lecturer कहते हैं. Lecturer किसी एक विषय का विशेषज्ञ होता है.
Lecturer Ki Salary in India
India में Lecturer की सैलरी 2.6 लाख से 8 लाख रूपये सलाना तक होती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Lecturer Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)