Jio Retailer Kaise Bane

| | 4 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Jio Retailer Kaise Bane और Jio Retailer Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Jio Retailer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Jio Retailer का Exam, Eligibility, Subject इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Jio Retailer Kaise Bane

1. जिओ रिटेलर बनने के लिए सबसे पहले Jio Partner Central की Official Website पर जाएं.

2. यहाँ पर उपलब्ध how To Become a Partner का Page Open होगा. इसमें Distributor/ Preferred Retailers/ Retailers >>> Retailers के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

3. इसके बाद Page के नीचे दिए गए I Am Interested के Option पर Click करें.

4. फिर अब My Details का फॉर्म ओपन होगा. यहाँ पूछी गई सभी जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट कर दें. Registration प्रकिया में कम से कम 7 दिन का समय लग सकता है.

5. इसके बाद आपके Mail पर Id और Password भेज जाता है. उसके बाद Jio Company के अधिकारी आपकी दुकान का निरक्षण करने आते हैं.

6. यदि आपकी दुकान सही जगह एवं सभी Document सही है तो आप Jio Retailer बन जाते है.

Jio Retailer ID Kaise Banaye

Jio रिटेलर की Id के लिए आपको Jio Partner की Official Website पर जाना होगा. इसके Home Page पर how To Become a Partner के नीचे तीन Option दिखेंगे. इसमें Retailers ऑप्शन को Select करें.

अब Last में I Am Interested के ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर my Details करके एक फॉर्म ओपन होगा. From में आपको पूछी गई सभी जानकारी देना है. जैसे कि अपना नाम, Email ID, मोबाइल नंबर, City, Pin Code, Address इत्यादि.

इसके बाद दिए गए Captcha को भरकर Verify>>> submit बटन पर Click करें. फॉर्म Submit होने के बाद आपकी Id बन जाती है.

Jio Retailer Banne Ki Age Limit

Jio रिटेलर बनने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष + या उससे अधिक होनी चाहिए.

Jio Retailer Ki Benefits

1. भारत की सबसे लोकप्रिय Telecommunications कम्पनी साथ काम करने का मौका मिलता है.

2. मोबाइल Recharge, बिल भुगतान, Jio सिम कार्ड को Active करने जैसे काम करने पर आपको कुल राशि पर 4% कमीशन दिया जाता है.

3. Jio सिम को Active करने पर आपको 40 रूपये तक का कमीशन मिलता है.

4. Jio Product की Selling पर आपको Incentives दिया जाता है.

Jio Store Mein Job Salary

Jio Store में Job सैलरी 10,000 से 20, 300 रूपये प्रतिमाह होती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Jio Retailer कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *