Indian Army Officer कैसे बने, आर्मी ऑफिसर के लिए योग्यता, Age, Salary,2024

| | 5 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Indian Army Kaise Bane और Indian Army Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Indian Army से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Indian Army का Exam, Eligibility, Subject इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Indian Army कैसे बने पढ़ने से.

Indian Army Kya Hoti Hai

Indian Army को हिंदी भाषा में भारतीय स्थल सेना कहते हैं. Indian Army सेना भूमि आधारित दल की एक शाखा है, जो भारतीय सशस्त्र बल का सबसे बड़ा अंग है. भारत का राष्ट्रपति Indian Army का प्रधान सेनापति होता है. सम्पूर्ण संसार में सबसे पहले भारत देश ने Army को Organized किया था. दुनिया में सबसे बड़ी Army सेना चीन के पास है, इसके बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना भारत के पास है.

Indian Army का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद की एकता सुनिश्चित करना है. इसके साथ ही एवं राष्ट्र को बाहरी आक्रमण, आन्तरिक खतरों से बचाव और अपनी सीमाओ पर शांति और सुरक्षा को बनाएं रखना है.

Indian Army एक सेना है, जो अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है. Indian Army में Army शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के Armata शब्द से हुई है.

जिसका अर्थ Armed Force होता है. Indian Army में Army का फुल फॉर्म Alter Regular Mobility Young होता है, जिसे हिंदी में अलर्ट नियमित गतिशीलता यंग के नाम से जाना जाता है.

Indian Army Kaise Bane

1. Indian Army बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा.

2. 12वीं आप कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस इत्यदि में किसी एक Stream से पास कर सकते है.

3. इसके बाद आपको Indian आर्मी द्वारा जारी किए गए Notice के लिए आवेदन करना होगा.

4. समय समय पर भारतीय सेना में भर्ती के लिए Notice जारी किए जाते है.

5. आवेदन प्रकिया पूर्ण होने के बाद आपको Physical Test के लिए बुलाया जाता है.

6. Physical Test पास करने के बाद Medical Test के लिए बुलाया जाता है.

7. मेडिकल Test पास करने के बाद आपको  लिखित परीक्षा में शामिल किया जाता है.

8. सभी परीक्षा को पास करने के बाद Merit List बनती है जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन Indian Army में होता है.

9. इसके बाद आपको Training के लिए भेज दिया जाता है. ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद आप Indian Army बन जाते हैं.

Indian Army Ke Liye Selection Process

फिजिकल Test: भारतीय सेना में भर्ती के लिए आवेदन करने के बाद सबसे पहले उम्मीदवारों का फिजिकल Test लिया जाता है. इस Test में लंबी कूद, ऊँची कूद, दौंड, थ्रो इत्यदि कई Test लिए जाते है.

मेडिकल Test: फिजिकल Test पास करने के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल Test के लिए चुना जाता है. इस Test के अंतर्गत उम्मीदवारों की शारीरिक जाँच की जाती है. Medical Test पास करना जरुरी होता है.

लिखित परीक्षा: मेडिकल Test पास करने के बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल किया जाता है.

लिखित परीक्षा में 10वीं और 12वीं से संबंधी सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होती है.

सभी परीक्षा को पास करने के बाद Merit List बनती है जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन Indian Army में होता है. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को Training के लिए भेज दिया जाता है.

Indian Army Ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए.
  • 10वीं और 12वीं पास प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17.5वर्ष से अधिकतम 21वर्ष होना चाहिए.
  • उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की Height 170cm तक होनी चाहिए.
Indian Army Mein Kitna Height Chahiye

Indian Army में पुरुष उम्मीदवारों की Height न्यूनतम 162cm से अधिकतम 170cm तक होनी चाहिए. इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों की Height कम से कम 152cm तक होनी चाहिए.

Indian Army Ki Age Limit

Indian Army में उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17.5वर्ष से अधिकतम 21वर्ष होना चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.

Indian Army Ki Salary

Indian Army की सैलरी 41,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. इसके साथ Grade Pay पर प्रतिमाह 3 हजार से 6 हज़ार रूपये दिए जाते हैं.

Indian Army Ki Sthapna Kab Hui

Indian Army की स्थापना 1 अप्रैल सन 1895 को अंग्रेजो द्वारा की गई थी, लेकिन भारत में भारतीय सेना दिवस 15 January को मनाया जाता है.

Indian Army Salary per Month

Indian Army की सैलरी 21,700 रूपये से 49,000 रूपये तक होती है. इसके साथ ही प्रतिमाह सैलरी के साथ Grade Pay पर 3,400 रूपये दिए जाते है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Indian Army कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *