Gyankamao क्या है, Gyan Kamao से पैसे कैसे कमाएं, इस्तेमाल,2024

| | 8 Minutes Read

क्या आपके पास भी एक अच्छी Convincing Skill है? क्या आप भी घर बैठे महीने के लाखों रुपये कमाना चाहते है? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Gyankamao से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Gyankamao से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Gyankamao क्या है, Gyankamao का CEO कौन है, Gyankamao कैसे काम करता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article GyanKamao Se Paise Kaise Kamaye और GyanKamao Istemaal Kaise Kare के बारे में पढ़ने से…..

Gyan Kamao Kya Hai

यह एक E- Learning वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. ये प्लेटफार्म आपको ज्ञान के साथ पैसा कमाने का मौका देता है. ज्ञान कमाओ, एक E-Book सेल करने वाली Company A2zbook.In की पैरेंट कंपनी है. इसमें आपको 5 तरह के कोर्स की सुविधा दी जाती है. जिसमें Lite पैकेज, Silver पैकेज, Gold पैकेज, Diamond पैकेज, Platinium Package शामिल होते हैं.

Lite पैकेज में आपको कम पैसों पर ऑनलाइन पैसा कमाने की Skills के बारे में सीखने को मिलता है. Lite कोर्स में आपको Lead Generation Affiliate, Marketing MS Excel Word, English Grammar, Goal Setting आदि उपलब्ध किए जाते हैं. इसमें आपको 6 कोर्स और 72 Videos देखने को मिलते हैं.

Silver पैकेज की कीमत Lite पैकेज से ज्यादा होती है. इस पैकेज में आपको Graphic Designing, Photo Editing, Video Editing, Canva Mastery इत्यादि के बारे में  सिखाया जाता है. इसमें आपको 5 कोर्स और टोटल 48 Videos देखने को को मिलती हैं.

Gold पैकेज में आपको पर्सनल ग्रोथ से रिलेटेड Skill सिखाई जाती है. इसमें आपको Personality, Communication, Personal Branding, Body Language, Time Management को Improve करने का प्रशिक्षण दिया जाता है. गोल्ड पैकेज में आपको 6 कोर्स और टोटल 116 Videos देखने को मिल जाते हैं.

डायमंड पैकेज में आपको Digital Marketing के बारे में सिखाया जाता है. इसमें आपको Facebook Mastry (proficiency), Instagram Mastry, Whatsapp Mastry, Facebook Ad अदि शामिल होते हैं. इसमें आपको 8 कोर्स और टोटल 154 Videos देखने को मिलते हैं.

Platinium Package में आपको Stock Market, Crypto Currency, Meta Verse, Block Chain, Freelancing Mastery, Phython, C++, Zero to Hero Website Development के Total 8 कोर्स दिए जाते हैं. इस कोर्स में आपको 154 Videos देखने को मिल जाते हैं.

Gyan Kamao Se Paise Kaise Kamaye

Gyan कमाओ से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Official वेबसाइट में जाकर दिए गए 5 कोर्स में किसी एक कोर्स के लिए Enroll होना होता है. आप इनमें से किसी भी एक पैकेज को अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं.

इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन Process होती है. जिसे Complete करने के बाद आपके Account में Select पैकेज अपडेट हो जाते हैं. इसके बाद आप ज्ञान कमाओं के मेंबर बन जाते हैं. मेंबर बनने के बाद आप जो भी पैकेज खरीदते है तो उस पैकेज को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए प्रमोट कर सकते हैं.

यदि कोई व्यक्ति आपके द्वारा इस कोर्स को Buy करता है तो इसके बदले में आपको कमीशन दिया जाता है. इस तरह आप इसे प्रमोट कर आराम से ₹10,000 से लेकर ₹50,000 तक महीने का कमा सकते हैं.

Gyan Kamao Istemaal Kaise Kare

ज्ञान कमाओ का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होता है. इसके बाद आपको View Courses के Button पर Click करना होता है. आपको यहाँ 5 अलग अलग कोर्स देखने मिल जाते हैं. जैसे:

1. Light Package: आप अगर इस कोर्स पैकेज को Buy करते हैं तो आपको Lead Generation, Affiliate Marketing, Ms Excel Word, English Grammar, Goal Setting के 6 कोर्स मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें आपको 72 Videos देखने मिलती है. यह कोर्स ₹499 का होता है.

2. Silver Package: आप अगर इस कोर्स पैकेज को खरीदते हैं. तो इसमें आपको Photo Editing, Canva Mastery, Photoshope Mastery, Video Editing के 5 कोर्स के साथ  टोटल 48 Videos देखने मिलते हैं. इस कोर्स की कीमत ₹999 तक हो सकती है.

3. Gold Package : इस कोर्स पैकेज को Buy करने पर आपको Personality Development, Personal Branding, Positive Body Language, Time Management, Communication Skill के 6 कोर्स मिलते है. जिसमें टोटल 116 Videos उपलब्ध होती हैं. इस कोर्स की कीमत ₹1,999 के लगभग होती है.

4. Diamond Package: आप अगर इस कोर्स को खरीदते हैं, तो इसमें आपको Facebook Mastery, Instagram Mastery, Whatsapp Marketing, You Tube Mastery, Facebook Ads के 6 कोर्स दिए जाते हैं. इसके साथ ही इस कोर्स में आपको टोटल 69 Videos देखने मिलते हैं.

5. Platinium Package: यदि आप इस कोर्स पैकेज को खरीदते हैं, तो इसमें आपको Stock Market, Crypto Currency, Meta Verse, Block Chain, Freelancing Mastery, Phython, C++, Zero to Hero Website Development के Total 8 कोर्स दिए जाते हैं. इस कोर्स में आपको 154 Videos देखने को मिल जाते हैं.

आप इनमें से किसी भी एक कोर्स पैकेज को अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं. कोर्स पैकेज को खरीदने के लिए आपको दिए गए Enroll Now के Button >> Click करना होता है. Click करने के बाद आपके सामने एक Form Open होता है.

इसमें आपको दो ऑप्शन दिए होते हैं Login और Register. यदि आप New User है तो Register >> New Account >> Register Form में मांगी गई सभी Details भरें. इसके बाद Submit Button पर Click करें.

आपके Phone स्क्रीन में 4 अंको का OTP प्राप्त होगा, दिए गए Box में उसे भरकर Submit करें. अब अपनी सुविधा अनुसार Payment Getaway को चुनें. इसके कुछ ही घंटो के बाद आपके अकाउंट में आपका कोर्स Package Update हो जाएगा. इसके बाद आप इन्हें प्रमोट करके आराम से कमाई कर सकते हैं.

Gyan Kamao Ka CEO Kon Hai

Ritik Dhakad ज्ञान कमाओ के CEO है.

Gyan Kamao Se Kitne Paise Kma Sakte Hain

ज्ञान कमाओ की मदद से आप घर बैठे महीने के कम से कम ₹10,000 से लेकर 60 हजार रूपये तक कमा सकते हैं.

अगर आपको हमारी पोस्ट Gyan Kamao Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *