Facebook Libra Coin क्या है, फेसबुक लिब्रा कॉइन कैसे ख़रीदे

फेसबुक लिब्रा कॉइन के बारे में जब से मार्केट में न्यूज़ फैली है. तब से हर एक व्यक्ति फेसबुक लिब्रा कॉइन के बारे में जानना चाहता है कि फेसबुक लिब्रा कॉइन क्या है इसका क्या यूज है. क्योंकि फेसबुक एक ऐसा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है जो कि आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति उपयोग करता है.

इसकी पापुलैरिटी इतनी है कि फेसबुक से जुड़ी कोई भी न्यूज़ अगर मार्केट में आती है तो वह वायरल हो जाती है.

Facebook Libra Coin Kya Hai

हाल ही में कुछ ही दिनों पहले फेसबुक ने फेसबुक लेब्रा कॉइन के बारे में न्यूज़ निकाली है. जिसके बाद लोग जानना चाहते हैं कि फेसबुक लिब्रा कॉइन क्या है तो आज हम इस पोस्ट में फेसबुक लेब्रा इनके बारे में जानेंगे.

Facebook Libra Coin Kya Hai

फेसबुक लिब्रा कॉइन एक क्रिप्टो करेंसी है. जिस प्रकार बाकी सारी क्रिप्टो करेंसी हैं उसी प्रकार लेब्रा भी एक डिजिटल क्रिप्टो करेंसी है. इसे आप डिजिटल करेंसी भी कह सकते हैं. आज के समय में लोगों के बीच क्रिप्टो करेंसी का बहुत ही क्रेज है. इसके पहले बिटकॉइन, लाइट कॉइन जैसे कई क्रिप्टो करेंसी ने मार्केट में धूम मचा रखी है और अब दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने भी अपनी एक क्रिप्टो करेंसी लांच कर दी है जिसका नाम लिब्रा कॉइन है.

लिब्रा कॉइन बाकी सभी क्रिप्टो करेंसी की तरह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बनी हुई एक क्रिप्टो करेंसी है. जिसका उपयोग आप बिटकॉइन की तरह ही कर सकते हैं.

Libra Blockchain Kya Hai

लिब्रा ब्लॉकचेन लिब्रा कॉइन के लिए एक अलग तरह से कोड की गई एक ब्लॉकचेन है. इसे आप ब्लॉकचेन कह भी सकते हो और नहीं भी क्योंकि इसमें लिब्रा कॉइन के लिए एक अलग तरीके से कोडिंग की गई है. जो इसको बहुत ही सुरक्षित और फास्ट बनाता है. लिब्रा ब्लॉकचेन बाकी अन्य बिटकॉइन की ब्लॉकचेन से ज्यादा अच्छी और मजबूत है.

Facebook Libra Coin Kisne Banaya

फेसबुक लिब्रा कॉइन को मोरगन बैलर एवं डेविड मार्कस और केविन वाइल नाम के व्यक्तियों ने बनाया है. इन्होंने जब फेसबुक लिब्रा कॉइन को बनाया था. तब इसका नाम ग्लोबल कॉइन एवं इसके बाद फेसबुक कॉइन रखा गया था. लेकिन बाद में इसे बदलकर लिब्रा नाम रख दिया गया जिसके बाद लोग इसे लिब्रा कॉइन के नाम से जानते हैं.

Libra Coin Kaise Kharide

लिब्रा कॉइन को आप बाकी अन्य क्रिप्टो करेंसी की तरह ही खरीद सकते हैं. इसके लिए आप जहां से बिटकॉइन या लाइट कॉइन को खरीद रहे हैं वहां से आप लिब्रा कॉइन को भी खरीद सकते हैं. आप चाहें तो अपने बिटकॉइन या लाइट कॉइन या फिर अन्य किसी क्रिप्टो करेंसी के बदले में भी लिब्रा कॉइन को खरीद सकते हैं.

Libra Coin or Bitcoin Me Kya Antar Hai

लिब्रा कॉइन और बिटकॉइन में कोई बड़ा अंतर नहीं है. क्योंकि दोनों ही डिजिटल करेंसी हैं और दोनों ही क्रिप्टो करेंसी है. लिब्रा कॉइन और बिटकॉइन में बस एक ही अंतर हो सकता है. कि बिटकॉइन जो है वह की एक पुरानी क्रिप्टो करेंसी है. जिसकी मार्केट में आज के समय में बहुत ही अच्छी वैल्यू है. जबकि लिब्रा अभी के समय में आई हुई एक क्रिप्टो करेंसी है जिसकी मार्केट में वैल्यू अभी थोड़ी कम है.

लेकिन चुकी लिब्रा को फेसबुक जैसी बड़ी सोशल नेटवर्क कंपनी ने बनाया है. इसमें कई तकनीकी बदलाव भी किए हैं तो यह आपके लिए निवेश के हिसाब से एक अच्छा मौका हो सकता है मुनाफा कमाने का.

Libra Coin Ke Fayde

लिब्रा कॉइन को फेसबुक जैसी एक बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी ने बनाया है और इसमें कई तकनीकी बदलाव भी किए हैं और चुकी लिब्रा कॉइन हाल ही में मार्केट में लांच हुआ है. तो अगर आप अभी के समय में लिब्रा में निवेश करते हैं तो आगे जाकर आपको इसमें बहुत ही अच्छा मुनाफा हो सकता है.

जबकि बिटकॉइन या फिर अन्य क्रिप्टो करेंसी में अगर आप आज के समय में निवेश करते हैं. तो आपका आपके निवेश की लागत बढ़ जाती है जबकि लिब्रा कॉइन में आपकी निवेश की लागत कम लगेगी और आपको भविष्य में रिटर्न ज्यादा मिलेगा.

Libra Coin ke Nuksan

जरूरी नहीं है कि बिटकॉइन लाइट कॉइन जैसे क्रिप्टो करेंसी की तरह लिब्रा कॉइन लोगों के बीच में ज्यादा पसंद की जाए क्योंकि कई बार ऐसा होता है. कि बड़ी-बड़ी कंपनियां चलते ट्रेंड में कई सारी चीजें निकालती हैं और बाद में फेल हो जाती हैं.

जैसे की गूगल ने गूगल प्लस को बाकी अन्य सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म को देखकर अपना एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म निकाला था जिसे कि आगे आने वाले समय में बंद कर दिया गया.

तो लिब्रा कॉइन एक नुकसान भरा सौदा भी हो सकता है लेकिन अगर आप अभी के समय में पैसा कमाना चाहते हैं मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है.

Libra Coin Kya Hai यह रोचक जानकारी आपको अगर अच्छी लगी तो दोस्तों के साथ इसे शेयर करे और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

  1. Ebook से पैसे कैसे कमाए, इ बुक इस्तेमाल कैसे करें, तरीके
  2. Google Play Store से पैसे कैसे कमाए, प्ले स्टोर पर लाइसेंस कैसे पाए
  3. घर बैठे सिलाई का काम कहां मिलेगा, ऑनलाइन सिलाई का काम कैसे करें
  4. Explurger App से पैसे कैसे कमाए, एक्सप्लर्रजर ऐप्प इस्तेमाल कैसे करें
  5. Shopsy से पैसे कैसे कमाए, शोप्सी इस्तेमाल कैसे करें, पैसे कैसे निकाले
Author :
इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

Questions Answered: (2)

Shubham Dangi says:

Libracoin को भी bitcon के साथ रख सकते है क्या कोई दिक्कत तो नहीं होती, कृपया बताये सर?

    हाँ, रख सकते है, कोई दिक्कत नहीं होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *