Credit Card से पैसे कैसे कमाए, क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के तरीके,2024
क्या अपने भी पहली बाद Credit Card लिया और आपको इसकी सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Credit Card से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Credit Card से जुड़े और भी फायदों के बारे में बताएँगे जैसे की: Credit Card से पैसे कैसे ट्रांसफर करें, Credit Card से Rent Payment कैसे करे, Credit Card से UPI Payment कैसे करें. इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Credit Card Se Paise Kaise Kamaye और Credit Card Se Paise Kaise Nikale Bina Charges Ke, के बारे में पढ़ने से….
Credit Card Se Paise Kaise Kamaye
Credit Card से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिनमें से कुछ खास तरीकों के बारे में हमने यहाँ विस्तार में बताया है. जैसे की: Cashback Offer से पैसे कमाए, Rewards की मदद से पैसे कमाए, पुराने Credit Cards Replace करके पैसे कमाए,, शॉपिंग करक्के पैसे कमाए, समय पर भुगतान करके पैसे कमाए.
तो चलिए शुरू करते हैं इन सभी के बारे में विस्तार से पढ़ने से…….
1. Cashback ऑफ़र से पैसे कमाए
कुछ Credit Card आजकल कैशबैक Offer देते हैं. जब आप अपने Credit Card का उपयोग करते हैं तो आपको हर Transaction पर एक Fixed Cashback मिलता है. इसके लिए आपको आमतौर पर अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी की Website पर जाकर कैशबैक ऑफर की जांच करनी होगी.
Credit कार्ड का इस्तेमाल आप बिल Payments करके कैशबैक कमा सकते हैं.
2. Credit Card में मिलने वाले Rewards से
कुछ क्रेडिट कार्ड आजकल Cashback के साथ रिवॉर्ड्स भी देते है. ये Rewards बाद में क्रेडिट के रूप में वापस आते हैं जिसका उपयोग आप उसे Vouchers, Discounts इत्यादि लिए कर सकते हैं. आपको समय समय पर अपने Credit Card कंपनी से संपर्क करके रिवॉर्ड्स ऑफ़र की जांच करनी होती है.
इसके अलावा आप आपने Mails की मदद से इसकी जानकारी ले सकते हैं.
3. पुराने Credit Card को नए क्रेडिट कार्ड के साथ बदलें
क्रेडिट कार्ड Companies नए Client को बोनस या बेनिफिट प्रदान करती हैं, जब वे नए Credit Card खरीदते हैं या पुराने क्रेडिट कार्ड को बदलते हैं. इस तरह आप एक क्रेडिट कार्ड से Bonus/ Benefit कमा सकते हैं.
4. शॉपिंग करके क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाए
कई सारी ऑनलाइन Shopping Sites क्रेडिट कार्ड के द्वारा खरीदारी करने पर Cashback देती हैं. आपके प्रति Online या Offline खरीद करने पर आपको कुछ प्रतिशत कैशबैक मिलता है. जब भी Credit Card की मदद से आप Shopping और Bill Pay करते हैं तो हमें क्रेडिट कार्ड में Cashback और Reward Points दोनों ही मिलता है.
आप ऐसे क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें जो आपको प्रति ₹100 से अधिक के खर्च पर ज्यादा से ज्यादा कैश बैक एवं रिवॉर्ड पॉइंट्स देती हो.
5. Credit Card बिल का समय पर भुगतान करके रिवॉर्ड कमाए
क्रेडिट कार्ड को आप बैंक के द्वारा दिया गया एक तरह का Loan समझ सकते हैं, जब आप इस Card से कोई भी सामान खरीदते हैं तो उस समय आप क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं. बाद में आपको Emi के द्वारा क्रेडिट कार्ड का Bill Payment करना होता है.
जब आप क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान समय पर करते हैं तो बैंकों के द्वारा आपको कुछ Reward Points दिए जाते हैं, यह रिवॉर्ड पॉइंट Cash के रूप में Convert हो जाते हैं
Credit Card Se Paise Kaise Transfer Kare
Credit Card की मदद से पैसे ट्रांसफर करने के कुछ ख़ास तरीकों के बारे में हमने निचे विस्तार में बताया है. तो चलिए अब जानते हैं Credit Card से किन तरीकों से हम पैसे निकाल सकते हैं:
1. किसी Bank Account में ट्रांसफर करने के लिए
आप अपने Credit Card से पैसे अपने बैंक खाते में Transfer कर सकते हैं. इसके लिए अपने बैंक की Net Banking या Mobile Banking Service का उपयोग कर सकते हैं या बैंक Branch में जाकर एक Transfer Order जमा कर सकते हैं. यह आपके क्रेडिट कार्ड Account से पैसे को आपके बैंक खाते में भेजने में मदद करता है.
2. चेक ट्रांसफर से
आप अपने Credit Card कंपनी को चेक भेजकर भी पैसे Transfer कर सकते हैं. इसके लिए आपको चेक बनाना होगा और इसे अपनी क्रेडिट कार्ड Company के पते पर भेजना होगा. इसके बाद वह Amount आपके अकाउंट से आपके बताये गए Account में Transfer कर दिया जाता है.
3. मोबाइल Wallet से
कुछ क्रेडिट कार्ड Companies मोबाइल Wallet के माध्यम से भी पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करती हैं. आप अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी की Website या Application के माध्यम से इस Service का लुफ्त उठा सकते हैं.
4. ATM Cash ट्रांसफर से
आप अपने Credit Card से Cash पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको एटीएम मशीन पर जाकर वहां Cash ट्रांसफर के लिए विकल्प का चयन करना होगा. ध्यान रखें यह एक Cloud Transaction होता है इस लिए इसमें आपको Interest और Charges के साथ Additional Charge भी देना पड़ता है.
Credit Card Se Cash Nikalne Ka Charge
बैंक क्रेडिट कार्ड से Cash निकलने पर Charges लगाते हैं. ये Charges निकाले गए पैसे के 2.5% और 3% के बीच होता है. यह कार्ड और जारीकर्ता बैंक के आधार पर अलग अलग हो सकते हैं. यदि आप इसके माध्यम से 1 लाख रुपये नकद निकालते है, तो आपसे ₹2,000 से ₹3,000 के बीच का Transaction चार्ज लिया जा सकता है.
Cash Withdrawal लेनदेन आपको ब्याज-मुक्त क्रेडिट समय की सुविधा प्रदान नहीं करता है. इसका मतलब नकद निकासी के दिन से ही Interest Deposit होना शुरू हो जाता है.
Credit Card Se Paise Kaise Nikale without Charges
आपको सबसे पहले Cred App को अपने फ़ोन में Install करना करें. इसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड को इस App में ऐड करना है.अब आपको ऐप के Home Screen पर नीचे More Option पर Click करना होगा. इसके बाद आपको कई सारे आप्शन दिखाई देंगे. आपको Pay Rent के Option पर क्लिक करके House Rent को चुनना होगा.
क्लिक करते ही आपको Amount Fill के लिए कहा जाएगा. इसके बाद आपको Pay with Credit Card पर क्लिक करना है. अब आपको अपने Credit Card को Select करना होगा. इतना करते ही आपके पैसे आपके Bank Account में ट्रांस्फर हो जाएंगे.
ध्यान रखें इस प्रक्रिया के लिए आपको कम से कम ₹750 वाला Room Rent Agreement बनवाना एवं उसकी Copy यहाँ Upload करना होता है. इसके बाद ही आप इस सुविधा का लुफ्त उठा सकते हैं.
पेटीएम वॉलेट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के पैसे निकालें
अपने फ़ोन में Paytm Aap को Open ओपन करें, अब आपको Add Money के Option पर Click करना है. इसके बाद जितने पैसों की ज़रूरत है उन्हें ऐड करें. अब आपको Credit Card की Details Show होंगी. यहाँ आपको अपने क्रेडिट कार्ड को Select करना होगा.
अब आप अपने क्रेडिट कार्ड से अपने Wallet में पैसा Add कर सकते हैं. पैसा ऐड होने के बाद आपको Paytm App के Home स्क्रीन पर आना होगा. स्क्रीन के ऊपर दिए गए Money Transfer के Option को Select करें.
फिर आपको बैंक आप्शन को चुनना है, यहां आपको बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी भरना है. इसके बाद Transfer के Button पर क्लिक करना है. Click करते ही आपके Account में पैसे Transfer हो जायेंगे.
ध्यान रहें Paytm Aap से लिए अपने Bank Account में Money Transfer करने पर 1.5 से 3 प्रतिशत तक चार्ज लगता है.
Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare
- सबसे पहले आप BHIM UPI App को ओपन करें.
- इसके बाद Cards के Option को Select करें
- अब आपको Add Card का विकल्प मिलेगा उसपर Click करें.
- इसके बाद आपको अपने Credit Card की सभी Details जैसे कार्ड नंबर, CVV नंबर आदि भरना होगा.
- इसके बाद आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
- प्राप्त OTP को UPI App के दिए गए Box में दर्ज करें, इसके बाद आपका कार्ड Verify हो जाएगा.
- इसके बाद Payment करते समय, UPI में आपको क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन Show होने लग जाता है.
ध्यान रखें आप यह Payment बस Merchant Account के लिए कर सकते हैं.
अगर आपको हमारी पोस्ट Credit Card Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)