Pinterest से पैसे कमाने के #6 आसान तरीके, कमाएं ₹5,000/ दिन

| | 8 Minutes Read

क्या आप भी Pinterest से पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Pinterest Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Pinterest Se Paise Kaise Kamaye से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Pinterest Kya Hai, Pinterest Istemal Kaise Kare, Pinterest Se Paise Kaise Nikale इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Pinterest Kya Hai

Pinterest एक Social Media Platform है जिसमें आप Photos, Videos को Share कर सकते है. यहाँ आपको अलग-अलग Categories में Photos देखने को मिलते हैं. इसे Image Sharing Social Media कहा जाता है. इसकी Website और App हैं. साल 2010 में Ben Silbermann, Paul Sciarra और Evan Sharp ने मिलकर Printerest को Launch किया था.

यह एक American Company है, जिसका Headquarters San Francisco में स्थित है. यह Images, Videos, Articles और कई Topics पर दिखाए गए Post (pin) की एक Web Design पर Based Store House की सुविधा देता है. इसमें आप Pins बनाकर उन्हें विभिन्न वेबसाइटों या Device से जोड़ सकते हैं.

इसपर आप अन्य Users के Pin को Like, Comment और उनके Boards पर विजिट कर सकते हैं. इसके साथ ही ज्यादातर यूजर्स इस पर डिज़ाइन, Recipe, Fashion, Health, Hobby और Beauty इत्यादि से Related Content सर्च करते हैं.

Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

1. Affiliate Marketing करके.
2. Sponsorship से पैसे कमाए.
3. Reselling Business करके पैसे कमाए.
4. Brand Share करके पैसे कमाए.
5. Advertisement द्वारा कमाई करके.
6. Design या Crafts बेचकर.

1. Affiliate Marketing करके

अगर आपके Pinterest अकाउंट पर Followers का अच्छा Base या फिर ज्यादा संख्या में Viewers का ट्रैफिक बना रहता है तो आप Affiliate Marketing जैसे प्रोग्राम से जुड़कर कमाई कर सकते हैं. आपको अपने पोस्ट में कम्पनी के Affiliate Link को Add करके उनके  Product और Services का प्रचार करना होता है.

जब कोई यूजर आपके शेयर लिंक के माध्यम से खरीदारी करता है, तो आपको एक निश्चित कमीशन दिया जाता है.

2. Sponsorship से पैसे कमाए

आपके Account में Followers और Viewers का Traffic बना रहता है तो कई कंपनियां आपको Sponsorship के लिए Offer करती हैं. स्पॉन्सरशिप मिलने के बाद आपको अपने पोस्ट में कंपनी के Products को प्रमोट करना होता है. इसके लिएकंपनी आपको पैसे देती हैं.

3. Reselling Business करके पैसे कमाए

इसके द्वारा आप Reselling का Business भी शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको अन्य कंपनियों के Product को अपने तय Margin से जोड़कर सेल करना होता है. Google पर ऐसी कई Reselling कंपनियाँ हैं, जिनके साथ मिलकर आप Business शुरू कर सकते हैं.

इसमें आपको केवल उनके Product को अपने Pinterest Account में पिन करना होता है. जब आपको Customer से Order मिलना शुरू होते है, तो आपको User के लिए Order Book करना होता है.

इसके बाद कस्टमर को Order Delivered होने के एक सप्ताह के अंदर आपके बैंक अकाउंट में पैसे आ जाते हैं.

4. Brand Share करके पैसे कमाए

आप किसी ब्रांड या कंपनी के साथ मिलकर उनके Product या Services का प्रचार कर सकते हैं. जिसके लिए कंपनी आपको प्रति सेल के हिसाब से कमीशन देती है. इसके लिए आपके Account पर Followers का अच्छा Base या पोस्ट कंटेंट पर ज्यादा संख्या में Views होना जरुरी है.

इसके लिएआपको कम्पनी के Product/ Service लिंक को अपनी पोस्ट Description में Add करके उनके Products का प्रचार करना होता है. फिर जब कोई आपके शेयर Link से कंपनी की Service को खरीदता है. तो आपको कमीशन दिया जाता है.

5. Advertisement द्वारा कमाई करके

आप Advertising Network से जुड़कर अपनी Pins पर विज्ञापन दिखा सकते हैं. जब कोई User आपके Pin में दिए जाने वाले विज्ञापन पर क्लिक करता है. तो आपको पैसे मिलते है, जो Per कमीशन पर दिए जाते हैं. इसके लिए आपके अकाउंट पर आपके पोस्ट Pins में Viewers का ज्यादा से ज्यादा Traffic बना रहना जरूरी है.

क्योंकि Viewers और Followers की संख्या ज्यादा होने पर ही Ads पर Click और Views मिलते हैं.

6. Design या Crafts बेचकर

यदि आपके पास Art और Crafts बनाने की कला हैं, तो आप Pinterest पर अपने Products की फ़ोटो को Post करके उन्हें बेच सकते हैं. जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं. इस तरीके में आपकी कमाई आपके Followers और Art, Crafts की सेल पर निर्भर करती है.

जितने ज्यादा आपके Followers और Views होते हैं, आप उतनी ज्यादा सेल Generate कर सकते हैं.

Pinterest Istemaal Kaise Kare

Pinterest का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Pinterest App/ Website में अपना अकाउंट Create करें.आप Google/ Email/ Facebook Id की मदद से Account बना सकते हैं.

अकाउंट बनाने के बादHome Section में कई सारे Pins देखने को मिलते है. इसमें आप Interest के अनुसार आप Pins/ Photos को देख सकते हैं.

Home सेक्शन में Browse और Watch का ऑप्शन होता है. Browse की मदद से आप अलग अलग Pin को Search एवंWatch ऑप्शन में आप Videos देखने के साथ नई Videos को सर्च कर सकते हैं. Home Page में Search Icon, Plus Icon, Message Icon, और Account का ऑप्शन मिलता है.

1. Search Icon: इस ऑप्शन की मदद से आप किसी भी विषय से संबधित Pins Search करके उन्हें देख सकते हैं.

2. Plus(+) Icon: आपको Idea Pin, Pin और Board के तीन विकल्प मिलते हैं. Idea Pin, में आप आपकी फ़ोन में Save Photos देख सकते हैं. Pin, में आप New Pin Create कर सकते है. Board, इस ऑप्शन की मदद आप New Board बना सकते हैं.

3. Message Icon: इसमें Update और Message के दो ऑप्शन मिलते हैं. Message में आप अपने Followers और Following मेम्बेर्स के Message के साथ उनसे Chat कर सकते है. Update में आप मिलने वाली Notification को Check कर सकते है.

4. Account Icon: इस Section में अकाउंट से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं. इसके ऊपर 3 Dots दिए होते है, इस पर Click करके आप Profile से जुड़ी कोई भी Setting Change कर सकते हैं.

Pinterest Se Paise Kaise Nikale

Pinterest से पैसे निकालने के लिए आपको सीधे अपने Brand या Affiliated Partner से संपर्क करना होगा. इसके बाद आप अपने Payment Method जैसे कि Credit Card/ Debit Card/ Pay Pal इत्यादि का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं.

Payment Method की मदद से आप अपने पैसों को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

Pinterest Se Kitna Kama Sakte Hain

Pinterest से आप महीने के ₹5,000 से ₹20,000 रुपये कमा सकते हैं.

आशा करते हैं की आपको Pinterest Se Paise Kaise Kamaye हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *