CSC से Loan कैसे लें, सीएससी से लोन के लिए Apply कैसे करें

| | 4 Minutes Read

क्या आप भी CSC Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे CSC Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको CSC Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: CSC Se Loan Ke Liye Apply Kaise Kare, CSC Se Loan Ke Liye Documents, CSC Se Kitna Loan Milta Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

CSC Se Loan Kaise Le

CSC से Loan लेने के लिए सबसे पहले CSC सेंटर जाएँ. सेंटर में कर्मचारी से लोन संबंधित जानकारी लें. जैसे कि Kisan Gold Loan, Home Loan, Tractor Loan, Business Loan इत्यादि. इसके बाद लोन एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी दें. जैसे कि Personal Details, Business Details, Loan Details इत्यादि.

फिर आवश्यक Documents की फोटोकॉपी को फॉर्म CSC Center में दें. उसके बाद आपके एप्लीकेशन फॉर्म और डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाता है. लोन प्रोसेस पूरा होते ही लोन Amount आपके खाते में भेज दिया जाता है.

CSC Se Loan Ke Liye Apply Kaise Kare

CSC से लोन Apply करने के लिए सबसे पहले CSC सर्विस पोर्टल की वेबसाइट पर जाए. यहाँ पर उपलब्ध Apply के Pop Option में न्यू रजिस्ट्रेशन पर Click करें.

अब लोन के लिए एप्लीकेशन प्रकार चुने. Application Type चुनने के बाद मोबाइल नंबर भरकर दिए गए कैप्चा को भरें.

अब Loan Section >> Loan Type>> Apply Now पर Click करें. यहाँ पर पूछी गई आवश्यक जानकारी भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.

अब CSC द्वारा सभी जानकारी व डॉक्यूमेंट की जांच के बाद आप लोन के लिए Eligible होते हैं, तो आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

CSC Se Loan Ke Liye Documents

1. Address Proof: पासपोर्ट/ आधार कार्ड/ बिजली का बिल/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड/ टेलीफोन का बिल (कोई एक)

2. Identity Proof: पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड (कोई एक)

3. Income Proof: ITR (3 सालों का)/ बैंक स्टेटमेंट (3 महीनों का)/ सैलरी स्लिप 3 महीनों की (कोई एक)

CSC Se Kitna Loan Milta Hai

CSC में Personal Loan ₹1,000 से ₹3 लाख रुपये तक का मिलता है.

Loan Against PPF लेने के लिए PM Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत ₹10,000 से ₹50,000 का Loan Amount मिलता है.

Loan Against FD लेने के लिए FD Amount का 90% तक Loan Amount प्राप्त कर सकते हैं.

CSC में KCC लोन, KCC Scheme के तहत ₹1.6 से ₹3 लाख तक का Loan दिया जाता है.

CSC Se Loan Ka Byajdar

CSC में Personal Loan का ब्याज दर 3.50% से 9.75% प्रतिवर्ष होता है.

CSC Loan Kab Tak Chukaye

CSC Loan 1 साल से 5 साल तक चुका सकते हैं.

अगर आपको CSC Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *