Manappuram Gold Loan क्या है, जाने गोल्ड लोन के लिए योग्यता,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी Manappuram Gold Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Manappuram Gold Loan Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Manappuram Gold Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Manappuram Gold Loan Ki Eligibility, Manappuram Gold Loan Ke Bare Mein Bataiye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Manappuram Gold Loan Kya Hai

Manappuram Gold Loan एक लोन सुविधा है जिसके तहत आप अपने सोने के गहनों को गिरवी रखकर लोन प्राप्त कर सकते हैं. मनाप्पुरम फाइनेंस Limited 1.5 करोड़ रुपये तक का गोल्ड लोन प्रदान करता है, जिसे अधिकतम 1 साल में चुकाना होता है. आप Manappuram Finance की किसी शाखा में जाकर Gold Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा मनाप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड, Online Gold Loan की सुविधा भी प्रदान करता है. जिसके माध्यम से, आप कहीं से भी, किसी भी समय, सोने के बदले पैसे उधार ले सकते हैं.

Manappuram Gold Loan Ki Eligibility

जो भी व्यक्ति सोने के आभूषण एवं लोन लेते समय अपना पहचान पत्र देता है, वह Manappuram गोल्ड लोन का पात्र है. लोन लेने के लिए सोने के आभूषण 18 से 24 कैरेट की सीमा में होना चाहिए.

Manappuram Gold Loan Ke Liye Documents

1. Identity Proof: Passport/ Voter ID/ Driving License/ PAN Card (कोई एक)

2. Residence Proof: Driving License/ Passport/ Aadhar Card/ Electricity Bill/ Telephone Bill/ Ration Card/ Rental Agreement/ Attested Bank Passbook/ Property Document (कोई एक)

3. आपके पास सोने के आभूषणों का बिल होना चाहिए.

Manappuram Gold Loan Ke Bare Mein Bataiye

मणप्पुरम केरल राज्य के त्रिशूर में स्थित फाइनेंस कंपनी है जिसे Non-Banking Financial Company के नाम से जाना जाता है. इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आसानी गोल्ड के बदले लोन ले सकता है. मणप्पुरम भारत देश के 25 राज्यों में मौजूद है, जिसकी 4200 से भी अधिक ब्रांच है.

मणप्पुरम गोल्ड लोन के तहत कोई भी व्यक्ति सोने के गहनों के बदले लोन संस्था से पैसे उधार ले सकता है. इसकी मदद से आप सोने के बदले 1.5 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते है. Manappuram Gold के अलावा भी इसके कुछ प्रकार है.

जैसे कि मणप्पुरम Privilege गोल्ड लोन, सुपर लोन प्लस, समाधान गोल्ड लोन, एक्सप्रेस गोल्ड लोन प्लस, मणप्पुरम बिजनेस रिवाइवल गोल्ड लोन इत्यादि.

इसके माध्यम से आप कहीं भी, किसी भी समय सोने की मदद से लोन ले सकते है. Online Gold Loan में, लोन की राशि सीधे Manappuram Finance से Registered Savings बैंक Account में Transfer होती है. इसमें क़र्ज़ पहले से ही Branch में Deposit Gold Ornaments के आधार पर दिया जाता है.

Manappuram Gold Loan Ka EMI Pay Kaise Kare

मनाप्पुरम गोल्ड लोन की EMI Pay करने के लिए अपने बैंक अकाउंट में Balance को Maintain करके रखें, क्योंकि Gold लोन की EMI बैंक द्वारा निश्चित तारीख को Automatically काट ली जाती है.

इसके अलावा जब IME Amount Bounces होता है, तो इसकी भरपाई आप Overdue Amount के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं.

Online Manappuram Gold Loan Payment Kaise Kare

1. E Service Portal की मदद से Payment करें.
2. Manappuram OGL App की मदद से Payment करें.
3. Quick Pay Option की मदद से Payment करें.

1. E Service Portal की मदद से Payment करें

Manappuram Customer E Service के Portal पर जाए. यहाँ पर अपना Email Id/ Registered Mobile Number और Password डालकर Account में Login करें. Login करने के बाद Page में उपलब्ध Loan Repayment के Section पर जाए.

अब यहाँ पर अपना Interest और Principal Amount Select करें. इसके बाद Online Payment Mode Choose करके, Payment Confirm करें.

2. Manappuram OGL App की मदद से Payment करें

इसके लिए Manappuram OGL App को Download करें. अब अपना User Id और Password Enter करके ऐप में Login करें. यहाँ पर आप Interest और Principal Amount सेलेक्ट करके Payment कर सकते हैं.

3. Quick Pay Option की मदद से Payment करें

आप Quick Pay सुविधा का उपयोग करने के लिए, Registration for E Services किए बिना Pledge Number Enter करके, आप Interest और Principal Amount Pay कर सकते हैं. आप Paytm ऐप का Use करके Quick Pay कर सकते हैं.

Manappuram Gold Loan Ka Customer Care Number

Manappuram Gold Loan का Customer Care Number 1800-420-22-33/ 0487 3050238/ 0487 3050272 है, यह नंबर 24×7 उपलब्ध है.

Manappuram Gold Loan Me Interest Rate

Manappuram Gold Loan में Interest Rate 12.00% से 29.00% प्रति वर्ष होता है. ध्यान रहें इसका ब्याज-दर आपके लोन की राशि, अवधि और राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकता हैं.

अगर आपको Manappuram Gold Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *