ITI Marksheet पर Loan कैसे लें, अप्लाई कैसे करें, योग्यता,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी ITI Marksheet Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे ITI Marksheet Par Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको ITI Marksheet Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: ITI Marksheet Par Loan Apply Kaise Kare, ITI Marksheet Par Loan Ke Liye Yogyata, ITI Marksheet Par Kitna Loan Milta Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

ITI Marksheet Par Loan Kaise Le

ITI Marksheet पर लोन के लिए पहले Bank या फाइनेंस कंपनी का चयन करें, जहां से आप Loan लेना चाहते हैं. फिर ब्रांच visit करके लोन सम्बंधित जानकारी लें. अब Loan Application का Form लेकर उसमें मांगी गई सभी जानकारी भरें.

इसके बाद Required Documents की फोटो कॉपी को Form के साथ Attach करके संस्था में जमा कर दें. उसके बाद Form और Documents का Verification किया जाता है. Verification Process पूरी होने के बाद Loan Amount आपके खाते में भेज दिया जाता है.

नोट : लोन संस्था का चुनाव करते समय उसकी Policy, Rules, Interest Rates, Repayment Terms, Processing Fees, EMI Options आदि को समझना जरूरी है.

ITI Marksheet Par Loan Apply Kaise Kare

आईटीआई मार्कशीट पर Education या Business Loan के लिए आप किसी भी Private या Government Bank/ NBFC कंपनी की Website में लोन के लिए Apply कर सकते हैं

ITI Marksheet Par Loan Ke Liye Yogyata

1. ITI Marksheet पर Loan के लिए ITI कोर्स में 60% से अधिक मार्क्स होने चाहिए.

2. Loan के लिए आपकी उम्र 18 साल से 35 साल होनी चाहिए.

3. पहले से कोई Loan, EMI, Credit Card, Overdraft इत्यादि में Defaulted/ Non-Performing Asset (NPA) Status में नहीं होना चाहिए.

4. आपको Bank Account, Aadhaar Card, PAN Card, Income Proof, Address Proof की ज़रूरत होती हैं.

5. ITI Marksheet के तहत, Business Loan लेते हैं. तो इसके लिए आपके पास Iti Marksheet के साथ Business Plan, GST Registration, Bank Statement, Income Tax Return, Identity Proof, Address Proof और Collateral Security होना जरूरी है.

ITI Marksheet Par Kitna Loan Milta Hai

आईटीआई मार्कशीट पर Education Loan के तहत 4 लाख रुपये का Loan मिलता है. Business Loan के तहत 50, 000 से 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है.

ITI Ki Marksheet Par Kitna Loan Milta Hai

आईटीआई की मार्कशीट पर 50,000 से 10 लाख रुपये का लोन मिलता है.

अगर आपको ITI Marksheet Par Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *