Dhani App से Loan कैसे लें, धनि ऐप से लोन के लिए योग्यता, दस्तावेज,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी Dhani App में Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Dhani App Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Dhani App में Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Dhani App Kya Hai, Dhani App Se Loan Ke Liye Documents, Dhani App Se Loan Kaise Transfer Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Dhani App Kya Hai

धनी ऐप एक Loan App है जिसकी मदद से आप Personal Loan, Vehicle Loan, Medical Loan इत्यादि लोन घर बैठे ऑनलाइन ले सकते है. आप ₹1000 से ₹15 लाख तक का लोन ले सकते है.

Indiabulls Dhani कंपनी ने साल 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी. इस ऐप को शुरू में Indiabulls Dhani नाम से जाना जाता था. जिसके बाद इसका नाम बदलकर Dhani रखा गया था. इस कंपनी के Chairman और Founder समीर गहलोत है.

Dhani App Se Loan Kaise Le

1. धनी App से लोन, लेने के लिए सबसे पहले Play Store से इसके ऐप को Download करें. अब ऐप को Open करें, इसके Home Page के Top में, Daily Credit Limit के ऑप्शन पर Click करना है.

2. यहाँ Dhani App के फायदे देखने को मिलेंगे, इसके बाद Continue के ऑप्शन पर Click करें.

3. अब आपको यहाँ पर कुछ डिटेल्स भरनी है जैसे कि Pan कार्ड नम्बर, आपका Flat/ Floor/ Apartment Number, Road/ Area, Pin Code इत्यादि. Details भरकर Continue पर Click करें.

4. इसके बाद आपको अपनी DOB, Salaried या Self-Employed हैं आदि Select करके Continue पर Click करना है.

5. अब आपको Notification मिलेगा, कि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है. यदि दी गई Details सही हैं तो Yes के Option पर Click करें.

6. यहाँ आपको कितने amount का लोन मिलेगा एवं कितने प्रति शत के ब्याज दर पर लोन मिल रहा है, subscription Fee आदि की सारी details स्क्रीन पर Show होगी.

7. यदि आपको दिए गए Amount का लोन लेना है तो Continue पर क्लिक करें. अब आपको अपने बैंक की Details भरना है, जैसे कि बैंक का नाम, Account Type, Account Number, IFSC कोड इत्यादि.

8. मांगी गई सभी Details भरकर Validated Now के Option पर Click करें. फिर आपके Account में Dhani App की और से 1 रुपये Deposit किया जाएगा.

9. इसके बाद आपको Subscription Fees देनी है. फीस देने के 24 घंटो के अंदर आपके Dhani App Card में पैसे आ जाते हैं. आप जब चाहे इसे अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते है.

Dhani App Se Loan Ke Liye Documents

1. KYC Documents: आधार कार्ड और पैन कार्ड.
2. Address Proof: Utility Bill (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/  वोटर आईडी कार्ड (कोई एक)
3. Bank Account: Bank Details

Dhani App Se Loan Kaise Transfer Kare

1. धनी ऐप से लोन Transfer करने के लिए आपको सबसे पहले dhani App को Open करना है.

2. इसके बाद Home Page के नीचे Transfer Money का Option देखने को मिलेगा, उस पर Click करें.

3. Transfer Money पर क्लिक करते ही आपको Bank Transfer का Option मिलेगा. उस पर Click करें.

4. यहाँ पर आपको बैंक अकाउंट की Details देनी है, जिसमें आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, जैसे कि बैंक अकाउंट Holder का नाम, Account Number, IFSC Code, Branch Name इत्यादि. ऐसे करते ही आपका बैंक अकाउंट ऐप से Link हो जाएगा.

5. अब आपको बैंक अकाउंट के Option पर क्लिक करना है, फिर उस Amount को दर्ज करें. जिसे आप अपने बैंक में Transfer करना चाहते है. अब Continue पर क्लिक करें.

6. Continue करते ही आपके Dhani App से पैसे आपके Account में ट्रांसफर हो जाएंगे. जिसे ATM के माध्यम से निकाल सकते है.

Dhani App Me Loan Kab Chukaye

धनी ऐप में जब आप लोन लेते हैं, तो उस वक्त आपको EMI का Option सेलेक्ट करना होता है. Loan Approve होने के बाद आपके चुने गए महीने और दिन के हिसाब से Loan Amount आपके Bank Account से Automatic काट लिया जाता है.

Dhani App Kitna Loan Deta Hai

धनी ऐप ₹10,000 से ₹15 लाख का लोन देता है

Dhani App Me Loan Ke Liye Age Limit

धनी ऐप में लोन के लिए आपकी उम्र 21 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.

अगर आपको Dhani App Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *