8th Marksheet पर Loan कैसे लें, 8वीं की मार्कशीट पर योग्यता,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी Class 8th की Marksheet पर Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे 8th Marksheet Par Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Class 8th की Marksheet पर Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: 8th Marksheet Par Loan Ke Liye Dastavej, 8th Marksheet Par Kitna Loan Le Sakte Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

8th Marksheet Par Loan Kaise Le

8th की Marksheet पर Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले बैंक या फाइनेंस कंपनी का चुनाव करना होगा. इसके बाद लोन संस्था में जाकर लोन संबंधित जानकारी लें. फिर लोन आवेदन के लिए Application Form मांगे. अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें.

इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ Attached करके लोन संस्था में जमा कर दें. Documents Submit करने के बाद दस्तावेजों की जाँच की जाती है. दस्तावेज Verify होने के बाद Loan राशि आपके Bank Account में Transfer कर दी जाती है.

नोट: 8th की Marksheet की मदद से आप Skill Loan या Education Loan ले सकते है.

8th Marksheet Par Loan Ke Liye Dastavej

1. 8th की Marksheet: 60% से 70% मार्क्स के साथ पास होनी चाहिए.

2. Identity Proof: Aadhar Card.

3. Financial Identity Proof: PAN Card.

4. Financial Transaction Proof: Bank Account Statement.

5. Income Proof: सैलरी स्लिप/ ITR/ Bank Statement पिछले 3 महीने का.

6. Education Purpose Proof: Course Admission Letter.

7. Education Expense Proof: Course Fee Structure.

8. Identity Verification Proof: Passport Size Photo.

8th Marksheet Par Loan Kon Le Skta Hai 

1. 8th की मार्कशीट पर लोन के लिए आपकी उम्र 18 साल से 59 साल होनी चाहिए.

2. आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.

3. 8th क्लास की Marksheet 60% से 75% Marks से पास होना चाहिए.

4. पहचान प्रमाण का कोई Proof होना चाहिए. जैसे Aadhar Card, PAN Card, Voter ID Card, Driving License इत्यादि.

8th Marksheet Par Loan Ka Byajdar

8th Marksheet पर लोन का ब्याजदर 8% से 15% प्रतिवर्ष होता है. 8th Marksheet पर लोन का ब्याजदर आपके लोन के प्रकार, राशि, अवधि और लोन संस्था पर निर्भर करता है.

8th Marksheet Par Kitna Loan Le Sakte Hai

8th की मार्कशीट पर एजुकेशन लोन के तहत ₹50,000 से 10 लाख रुपये तक मिल सकते हैं.

नोट: 8th की Marksheet पर Loan, लोन के प्रकार, आय, योग्यता पर निर्भर करता है.

अगर आपको 8th Marksheet Par Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *