Constable कैसे बने, पुलिस कांस्टेबल के लिए Qualification, Salary

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Constable Kaise Bane और Constable Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Constable से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Constable का Exam, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Constable कैसे बने पढ़ने से.

Constable Kya Hota Hai

Constable पुलिस विभाग के अंतर्गत आने वाला पद है. यह पद पुलिस विभाग में सबसे प्राइमरी पद होता है. Constable पद बहुत ही जिम्मेदारी का पद माना जाता है. पुलिस अधिकारियों के संवैधानिक निर्देशों का पालन करना Constable का कर्तव्य है एवं दिए गए स्थान में सुरक्षा बनाएँ रखने के लिए Constable अपनी अहम भूमिका निभाता है.

Constable को हिंदी भाषा में हवालदार या आरक्षी भी कहा जाता है. Constable के पद पर महिला और पुरुष दोनों कार्य करते हैं.

पुलिस विभाग के अनुसार सभी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों पर नज़र रखना एवं रोकथाम करना Constable के कार्य का मुख्य उदेश्य है.

Constable Kaise Bane

1. Constable बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा. 12वीं आप किसी भी Stream से पास कर सकते हैं.

2. इसके बाद आपको पुलिस Constable की भर्ती के लिए Online आवेदन करना होगा.

3. पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर Constable की भर्ती के लिए Notice जारी करते हैं.

4. आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद आपको लिखित परीक्षा पास करना होता है.

5. इसके बाद आपको Physical Test के लिए बुलाया जाता है.

6. Physical Test पास करने के बाद Medical Test होता है.

7. Medical Test पास करने के बाद आपका सिलेक्शन Constable के पद के लिए हो जाता है.

8. इसके बाद आपको Training प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है.

9. Training पूरी होते ही आपको Constable के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.

Constable Ki Yogyata

1. उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.

2. उम्मीदवार 12वीं किसी भी Stream से उत्तीर्ण कर सकता है.

3. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18वर्ष से अधिकतम 23वर्ष होनी चाहिए.

4. उम्मीदवार शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

5. पुरुष उम्मीदवार की Height 160cm से अधिकतम 168cm होना चाहिए.

6. महिला उम्मीदवार की Height 157cm से 160cm होना चाहिए.

7. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु एवं Height में छुट का प्रावधान दिया जाता है.

Constable Kya Kaam Karte Hain

नियुक्त किए गए थाने में ड्यूटी करना,किसी केस की जाँच पड़ताल में पुलिस अधिकारियों की सहायता करना इत्यादि जैसे काम Constable का होता है. किसी बड़े आयोजन जैसे जुलुस, सभा में सुरक्षा और व्यवस्था को बनाए रखना, कोर्ट में पेशी के दौरान ड्यूटी करना, पेट्रोलिंग में ड्यूटी करना आदि कार्य Constable के अंतर्गत आते हैं.

इसके साथ ही अस्पताल में कैदी या विचारधीन कैदी की निगरानी करना, सरकारी ऑफिसर या जन प्रतिनिधियों की सुरक्षा में भूमिका निभाना होता है.

Constable Ka Syllabus

1. General Knowledge: Environment, Zoology, Famous Books and Authors, Basic Computer, Indian Culture, Botany, Geography, Chemistry, Indian Parliament, Basic Gk, Sports, History, Culture, Traditions and Festivals, Indian Politics, Indian Economy, Indian History, Physics, Inventions in The World.

2. Reasoning: Analytical Reasoning, Non-Verbal Reasoning, Data Interpretation, Logical Reasoning, Data Sufficiency.

3. Mathematics : Roots, Average, Percentage, Profit and Loss, Clocks, Ratio, Arithmetic and Data Interpretation Which Includes Bar Graphs, Pie-Charts, Logarithms, Permutation and Combination, Line Graphs and Tabulation, Time and Work, Time and Distance, Volume and Surface Area, Height and Distances, Simple and Compound Interest and Probability.

4. Science: Social Science, Behavioral Sciences, Applied Sciences, Earth Sciences, Physics, Chemistry, Biology.

Constable Ke Liye Height Kitni Chahiye

Constable पद के लिए पुरुष उम्मीदवारों की Height कम से कम 160cm से अधिकतम 168cm होना चाहिए. इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों की Height कम से कम 157cm से अधिकतम 160cm होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान दिया जाता है.

Constable Me Physical Test

Constable में Physical Test में पुरुष उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर दौड़ के लिए 26 से 27 मिनट का समय दिया जाता है. इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों को 2.5 किलोमीटर दौड़ के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है. दौंड के साथ ही कूदना, गोला फेकना, सीने की जाँच शामिल होती है.

Constable Ke Liye Age Limit

Constable के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18वर्ष से अधिकतम 23वर्ष तक होती है. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.

Constable Ki Salary

Constable की सैलरी 19,500 से 62,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. इसके अलावा प्रतिमाह सैलरी के साथ भत्ता सुविधा भी प्रदान की जाती है.

Constable Ki Padhai

Constable बनने के लिए आपका 12वीं पास होना आवश्यक है. 12वीं के बाद आप Constable भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Constable Ka Matlab

Constable पुलिस विभाग का एक पद है. Constable को हवालदार कहा जाता है, जिसका काम पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए संवैधानिक निर्देशों का पालन करना होता है. Constable के पद पर पुरुष एवं महिला दोनों कार्यरत होते है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Constable Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *