Commercial Pilot कैसे बने, पायलट के लिए Qualification, Salary,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Commercial Pilot Kaise Bane और Commercial Pilot Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Commercial Pilot से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Commercial Pilot का Exam, Commercial Pilot की Height, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Commercial Pilot कैसे बने पढ़ने से.
Commercial Pilot Kya Hota Hai
Commercial Pilot वह होते है जो Airline कंपनीयों के किसी ख़ास Plane को उड़ाता है. जिसके लिए उसे Airline Authority से Commercial Pilot का Certificate प्राप्त करना पड़ता है. Commercial Pilot सभी तरह के Aircraft जैसे पैसेंजर प्लेन, कार्गो और चार्टेड विमान उड़ाता है.
Commercial Airline पूरी तरह से व्यसायिक उड़ानों को संचलित करती है.
Commercial Pilot Kaise Bane
1. 12वीं पास करें: Commercial Pilot बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं अच्छे अंकों से पास करना होगा.
2. Flight Training Institute Join करें: इसके बाद आपको Flight Training Institute Join करना होगा. Institute Join करने के लिए आपको Entrance एग्जाम देना होता है. इस Institute में आपको हेलीकॉप्टर, एयरोप्लेन इत्यदि उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. यह ट्रेनिंग Period 1.5 से 3 साल तक का होता है.
3. Student Pilot License प्राप्त करें: इसके बाद आपको Student Pilot लाइसेंस के लिए Entrance एग्जाम Qualify करना होता है. एग्जाम Qualify करने के बाद आपको Training दी जाती है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद Student Pilot License दिया जाता है.
4. Private Pilot License प्राप्त करें: इसके बाद Private Pilot License के लिए आवेदन करना होता है. इस Duration में आपको Private Jet Planes से जुड़ी जानकारियाँ एवं उनकी Training दी जाती है. PPL पूरा होने के बाद ही आप CPL के लिए Apply कर सकते हैं.
इसके बाद आपको कुछ सालों तक Private Planes अथवा Instruments इत्यादि को इस्तेमाल करने का Certification एवं Experience प्राप्त करना होता है.
5. Commercial Pilot License के लिए आवेदन करें: इसके बाद आपको Commercial Pilot License के लिए आवेदन करना होता है. इस Category में चलाए जाने वाली Planes की Training लेनी होती है. Training पूरी होने के बाद आपको इसकी परीक्षा Qualify करनी होती है. इसके बाद आपको CPL का Certification दे दिया जाता है.
इसके बाद भी आपको कुछ सालों तक आपके Senior के Under काम करना होता है. अब आप Commercial Planes में Assistant Pilot की तरह उड़ान भर सकते हैं.
जब आपके Senior आपकी Train से संतुष्ट हो जाते हैं. इसके बाद आप एक Commercial Pilot बन जाते हैं.
Commercial Pilot Ke Liye Eligibility
1. 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स Stream से पास होना चाहिए.
2. 12वीं कम से कम 50% से 60% अंकों से पास होना आवश्यक है.
3. आँखों का विज़न 6/6 होना चाहिए.
4. English अच्छे से लिखना और बोलना आना चाहिए.
5. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
6. उमीदवार की Height कम से कम 162.Cms तक होना चाहिए.
7. उमीदवार की आयु न्यूनतम 17 वर्ष से अधिकतम 32 वर्ष तक होना चाहिए.
Commercial Pilot Ka Course
- Bachelor of Aviation.
- Bachelor of Science Program.
- Bachelor of Science in Aviation Technology.
- Bachelor of Science in Aerospace Engineering.
- Bachelor of Aeronautical Science.
- Bachelor of Science in Air Traffic Management.
- Bachelor of Science in Aviation Management.
- Bachelor of Science in Aviation Maintenance.
- Bachelor of Computer Science.
- Bachelor of Science in Physics.
- Bachelor of Science in Chemistry.
Commercial Pilot Ke Medical Test
1. स्वास्थ्य सबंधी प्रश्न: इस Test के अंतर्गत आपसे और आपके परिवार की स्वस्थ संबधी स्तिथि के बारे में अलग-अलग प्रश्न पूछे जाते है.
2. सामान्य स्वास्थ्य परीक्षा : इस परीक्षा में उमीदवार का सामान्य स्वस्थ परीक्षण किया जाता है जिसमें साँस लेना, हृदय को सुनना इत्यदि शामिल होता है.
3. ECG/EKG Test: इस परीक्षण में ECG या EKG की जांच की जाती है. इसमें शरीर के ऊपरी हिस्से इलेक्ट्रोड लगाएं जाते है और फिर डॉक्टर ह्रदय की गति को मापते है.
4. फेफड़ो की कार्यक्षमता का परीक्षण: इस परीक्षण में एक Narrow Pipe के माध्यम से उम्मीदवार को बलपूर्वक सांस छोड़ने की अनुमित देकर फेफड़ो की क्षमता और कार्यक्षमता का परिक्षण किया जाता है.
5. Blood या यूरिन सैंपल : एक सामान्य स्वास्थ्य परिक्षण करने के लिए Blood या यूरिन का नमूना लिया जाता है.
6. Vision Test: इस Test में उम्मीदवार को एक साधारण बोर्ड के सामने अक्षरों के साथ बैठाया जाता है और जितना हो सके पढ़ने के लिए बनाया जाता है.
इस Test में कुछ और परीक्षण भी शामिल होते है जिनकी मदद से आपके विज़न को Test किया जाता है.
7. Color Blindness Test: इस Test में उम्मीदवार को Ishiria Test देना होता है जिसके द्वारा उसकी Color Blindness का परीक्षण किया जाता ह.
8. Hearing Test: इस परीक्षण में आपको एक जोड़ी हैडफ़ोन के साथ Sound-Proof चैम्बर के अंदर बैठाया जाता है.
इसके बाद हर बार जब आप हैडफ़ोन में एक टोन सुनते है तो आपको एक बटन दबाना होता है. इसके साथ ही डॉक्टर अन्य Test भी करता है.
Commercial Pilot Ki Age Limit
Commercial Pilot की आयु न्यूनतम 17 वर्ष से अधिकतम 65 वर्ष तक होती है.
Commercial Pilot Ki Minimum Height
Commercial Pilot की न्यूनतम Height 162.Cms तक होती है.
Commercial Pilot Ki Salary in India
India में Commercial Pilot की सैलरी 15 लाख रूपये से 55 लाख रूपये तक होती है.
Commercial Pilot Ke Liye Exam
Commercial Pilot बनने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर IGRUA एग्जाम दिया जाता है. IGRUA का Full Form Indra Gandhi Rashtra Udaan Academy होता है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Commercial Pilot Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)