Architect कैसे बनें, आर्किटेक्ट के लिए Qualification, Salary,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Architect Kaise Bane और Architect Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Architect से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Architect का Exam, Eligibility, Subject इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Architect कैसे बने पढ़ने से.
Architect Kya Hota Hai
Architect एक Skilled Professional होता है, जो बिल्डिंग की डिजाइनिंग से लेकर निर्माण कार्य में अहम भूमिका निभाता है. इमारत या घर का Design तैयार करने वाले व्यक्ति को Architect कहते हैं. एक Architect बनने के लिए विशिष्ट Skill जैसे Designing, Managing, Supervising और ग्राहकों और बिल्डर्स के साथ बातचीत इत्यदि करना शामिल होता है.
Architect के प्रकार के अंतर्गत Landscape Architect, Research Architect, Restoration Architect, Extreme Architect इत्यदि आते हैं.
प्रोजेक्ट के आइडियाज, उद्देश्य, आवश्यकताओं, प्रोजेक्ट बजट पर चर्चा करना, बिल्डिंग और उसके ग्राहकों की जरुरत का आकलन करने का कार्य Architect का होता है.
Architect Kaise Bane
Architect बनने के लिए सबसे पहले आपको 10वीं पास करना होगा. इसके बाद 11वीं में PCM Stream का चयन करना होगा. इसके बाद आपको 12वीं अच्छे अंकों से पास करना होगा.
इसके बाद आपको Architecture Field से जुड़े Graduation Course में Admission लेना होगा. इसके लिए आप 12वीं के बाद Entrance एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
NATA Entrance एग्जाम Qualify करने के बाद आपको Bachelor of Architecture में एडमिशन मिल जाता है. कोर्स पूर्ण होने के बाद आप Architect बन जाते है.
आप आपके Graduation के साथ साथ कार्य अनुभव के लिए आपको Internship या किसी Architect के Under में काम करते रहना होता है. आप किसी भी Private या Professional Architect के साथ काम करके कार्य अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.
इसके बाद आप किसी भी सरकारी/ प्राइवेट Sector में Architecture की जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक Professional Architect के रूप में कार्य करने के लिए Certificate या License प्राप्त करना होता है, जिसके बाद आप अपना स्वयं का काम शुरू कर सकते हैं.
Architect Ke Liye Qualifications
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
- फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स Stream से 12वीं पूर्ण होना चाहिए.
- 12वीं कम से कम 55% से 70% अंकों से पास होना आवश्यक है.
- मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/विश्वविद्यालय से Bachelor of Architecture कोर्स पूर्ण होना चाहिए.
Architect Kya Karta Hai
Architect बिल्डिंग या भवनों का डिज़ाइन बनाने का काम करता है. इसके साथ ही ग्राहकों द्वारा बताई गई बिल्डिंग की डिज़ाइन को पेपर पर बनाने, ग्राहकों की सुविधा, बजट और आवश्कता के अनुसार Design में सुधार का कार्य करता है.
ग्राहकों के घर डिज़ाइन को बिल्डर्स के अनुरूप रूपांतरित करना, भवन निर्माण कार्यो की देखरेख करना Architect के कार्यों के अंतर्गत शामिल होता है.
Architect Ki Padhai
Bachelor Degree कोर्स:
- (B.Arch) Bachelor of Architecture
- Bachelor’s in Engineering and Architectural Design
- Bachelor of Engineering in Landscape Architecture
- BSC/BA in Architecture Technology and Contractions Management
- Ba(Hons) in Interior Architecture and Design
Master Degree कोर्स:
- M.Arch in Conservation and Restoration
- M.Arch Architectural History and Theory
- M.Arch in Landscape Design
- Masters in Urban Planning
- M.Tech in Construction Engineering and Management
- M.Tech in Building Energy Performance
- M.Des in Interior Architecture
Architect Kya Kaam Karta Hai
1. Architect ईमारतों/भवनों के लिए डिज़ाइन या नक्शा इत्यादि तैयार करने का काम करता है.
2. ईमारतों के अंतर्गत मकान, दुकान, शॉपिंग मॉल, वाणिज्यिक परिसर, कार्यालय, अन्य निर्माण स्थलों इत्यदि के डिज़ाइन बनता है.
3. ग्राहकों के प्रोजेक्ट आइडियाज, उद्देश्य, आवश्यताओं और बजट पर चर्चा करना.
4. प्रोजेक्ट आइडियाज की साइट चुनने में मदद करना एवं डिज़ाइन के बारे में अन्य Professional से परामर्श करना.
5. Control विभागों की योजना और निर्माण के लिए आवेदन करना.
6. Contraction के लिए टेंडर दस्तावेजो को तैयार करना होता है.
7. प्रोजेक्ट की जाँच के लिए नियमित रूप से साइट का दौरा करना.
8. प्रोजेक्ट कंसंट्रेशन के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान करना.
Architect Ka Matlab
Architect को हिंदी में वास्तुकार कहा जाता है. Architect एक Skilled Professional होता है, जो ईमारतों की डिजाइनिंग का कार्य करता हैं. इसके साथ ही Customer की सुविधा, बजट, आवश्यकता के अनुसार डिज़ाइन के दस्तावेजो को सुधारना, ठेकेदार के अनुरूप रूपांतरित करना जैसे कार्य करता है.
- Mutual Fund Agent कैसे बने, म्यूचुअल फंड वितरक के लिए Qualification, Salary
- Wedding Planner कैसे बने, वेडिंग प्लानर के लिए Qualification, Salary
Architect Ki Salary Kitni Hoti Hai
Architect की सैलरी 5 से 7 लाख रूपये सालाना तक होती है. इसके साथ ही 2 से 4 साल के अनुभव के साथ सैलरी 50 हज़ार तक हो जाती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Architect कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)